सेल के रेंज को नाम देना

आप Google Sheets में नामित रेंज को बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकते हैं और पहले से बेहतर फ़ॉर्मूला बना सकते हैं.

उदाहरण के लिए, सेल के रेंज की जानकारी देने के लिए "A1:B2" का इस्तेमाल करने के बजाय, आप सेल को "budget_total" नाम दे सकते हैं. इस तरह से, "=SUM(A1:B2, D4:E6)" जैसा कोई फ़ॉर्मूला "=SUM(budget_total, quarter2)" के रूप में लिखा जा सकता है.

श्रेणी का नाम देखना

  1. Google पत्रक ऐप्लिकेशन में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नामित श्रेणियां पर टैप करें. आपकी नामित श्रेणियों की एक सूची खुल जाएगी.
  3. किसी नामित श्रेणी को अपनी शीट में देखने के लिए उस पर टैप करें.
  4. मेन्यू बंद करने के लिए, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

ध्यान दें: आप Android पर नामित श्रेणियां नहीं जोड़ सकते या उनमें बदलाव नहीं कर सकते.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13384535440488371231
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false