Google Docs, Sheets, Slides, और Drawings के लिए सुलभता टूल

Google Docs, Sheets, Slides, और Drawings को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये स्क्रीन रीडर, ब्रेल डिवाइस, स्क्रीन ज़ूम करने की सुविधा वगैरह के साथ काम कर सकें.

आप दस्तावेज़ संपादक के साथ Android की सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें टॉकबैक स्क्रीन रीडर, स्क्रीन पर बड़ा दिखाने की सुविधा, और ऐसी ही दूसरी सुविधाएं शामिल हैं.

टॉकबैक स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

अगर आपके Android डिवाइस के लिए 'टॉकबैक' पहले से चालू नहीं है, तो 'टॉकबैक' को चालू करने का तरीका जानें. 'टॉकबैक' को चालू करने के बाद, नीचे दी गई सलाह का इस्तेमाल करें.

दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन

दस्तावेज़ ढूंढना

  1. दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस दस्तावेज़ को ढूंढने के लिए ऐप्लिकेशन को सुनकर देखिए जिसे आप पढ़ना या बदलाव करना चाहते हैं.
    • नया दस्तावेज़ मेन्यू: आप इस मेन्यू का इस्तेमाल करके खाली दस्तावेज़ बना सकते हैं या टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • नेविगेशन पैनल: सबसे ऊपर बाईं ओर, आपको नेविगेशन पैनल मिलेगा. हाल ही के और मुझसे शेयर किए गए जैसे विकल्पों को सुनकर देखने के लिए खोलें.
    • खोजें: कोई दस्तावेज़ खोजें.
    • दस्तावेज़ खोलें: 'Google डिस्क' से या अपने डिवाइस की मेमोरी से खोलें.
    • ज़्यादा विकल्प: इस क्रम से लगाएं, नया जोड़ें या रीफ़्रेश करें जैसे विकल्प सुनकर देखिए.

दस्तावेज़ पढ़ना

  1. दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को दस्तावेज़ पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. दस्तावेज़ पढ़ना शुरू करने के लिए दाएं स्वाइप करें.
  4. ज़रूरी नहीं: दस्तावेज़ में अपने नेविगेशन के विवरण का स्तर बदलें.
    • वर्णों, शब्दों या पैराग्राफ़ के बीच आने-जाने के लिए ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें. फिर, अपने दस्तावेज़ में आगे जाने के लिए दाएं स्वाइप करें.
    • लाइनों के बीच आने-जाने के लिए, ज़्यादा विकल्प पर जाएं और प्रिंट लेआउट चुनें. फ़ोकस को वापस दस्तावेज़ के टेक्स्ट पर ले जाएं. उसके बाद, लाइनों के बीच आने-जाने का विकल्प सुनाई देने तक ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें. फिर, अपने दस्तावेज़ में आगे जाने के लिए दाएं स्वाइप करें.
  5. पढ़ना बंद करने के लिए स्क्रीन पर टैप करें.

दस्तावेज़ में बदलाव करना

  1. दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को दस्तावेज़ पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. फ़ोकस को बदलाव करें बटन पर ले जाएं, फिर चालू करने के लिए दो बार टैप करें.
  4. आगे बताए बदलाव करने के नियंत्रणों का इस्तेमाल करने के लिए ऐप्लिकेशन को सुनकर देखिए: 
    • बटन और मेन्यू सुनकर देखिए: दाएं, बाएं, ऊपर या नीचे स्वाइप करें. 
    • विवरण के स्तर या कर्सर पर नियंत्रण में बदलाव करें: फ़ोकस को दस्तावेज़ के टेक्स्ट पर ले जाएं, फिर लोकल संदर्भ मेन्यू खोलने के लिए पहले ऊपर उसके बाद दाईं ओर स्वाइप करें.
    • ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल करना: कीबोर्ड पर अपनी उंगली खींचें और कोई बटन दबाने के लिए अपनी उंगली उठा लें.

टेक्स्ट चुनना और उस पर कार्रवाई करना

  1. ज़्यादा विकल्प, फिर चुनने के नियंत्रण पर जाएं.
  2. मेन्यू से, चुनें, सभी को चुनें, कॉपी करें, काटें, चिपकाएं, टिप्पणी करें या बोलकर चुनने की फ़ॉर्मैटिंग जैसे विकल्प चुनें. मेन्यू में वही विकल्प होते हैं जिन्हें आपने चुना है.

सहयोगी घोषणाएं बंद करना

आप अपने दस्तावेज़ में आने वाले या उसे छोड़ने वाले अन्य लोगों के बारे में की जाने वाली स्क्रीन रीडर की घोषणाओं को बंद कर सकते हैं.

  1. ज़्यादा विकल्प पर जाएं.
  2. आने और जाने की घोषणाएं म्यूट करें चुनें.

पत्रक ऐप्लिकेशन

स्प्रेडशीट ढूंढना

  1. पत्रक ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस स्प्रेडशीट को ढूंढने के लिए ऐप्लिकेशन को सुनकर देखिए जिसे आप पढ़ना या बदलाव करना चाहते हैं.
    • नई स्प्रेडशीट मेन्यू: आप इस मेन्यू का इस्तेमाल करके खाली स्प्रेडशीट बना सकते हैं या टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • नेविगेशन पैनल: सबसे ऊपर बाईं ओर, आपको नेविगेशन पैनल मिलेगा. हाल ही के और मुझसे शेयर किए गए जैसे विकल्पों को सुनकर देखने के लिए खोलें.
    • खोजें: कोई स्प्रेडशीट खोजें.
    • स्प्रेडशीट खोलें: 'Google डिस्क' से या अपने डिवाइस की मेमोरी से खोलें.
    • ज़्यादा विकल्प: इस क्रम से लगाएं, नया जोड़ें या रीफ़्रेश करें जैसे विकल्प सुनकर देखिए.

स्प्रेडशीट में बदलाव करना

  1. पत्रक ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को स्प्रेडशीट पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. सेल को पढ़ने के लिए फ़ोकस उस पर ले जाएं, फिर बदलाव करने के लिए दो बार टैप करें.

सेल या श्रेणी चुनना

  1. पत्रक ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को स्प्रेडशीट पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. ज़्यादा विकल्प पर जाएं, फिर सेल या श्रेणी चुनें. 
  4. बदलाव करने की फ़ील्ड पर दो बार टैप करके उसे चालू करें.
  5. कोई सेल (C3) या कोलन से अलग की गई श्रेणी (R4:R10) डालें.
  6. ठीक है चुनें.

घोषणाओं में बदलाव करना

  1. पत्रक ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को स्प्रेडशीट पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. ज़्यादा विकल्प, फिर सुलभता सेटिंग पर जाएं. 
  4. बोलकर सुनाई जाने वाली प्रॉपर्टी चुनने के लिए, फ़ॉर्मैटिंग प्रॉपर्टी पढ़ें चालू करें. 
    • ज़रूरी नहीं: टेक्स्ट फ़ॉर्मैटिंग, सेल फ़ॉर्मैटिंग, नंबर फ़ॉर्मैटिंग, और फ़ॉन्ट को सुनने की सुविधा चालू या बंद करें.
  5. सहयोगी के बदलावों को सुनने के लिए, सहयोगी के बदलावों को पढ़ें चालू करें.

सेल फ़ॉर्मेटिंग बदलना

  1. पत्रक ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को स्प्रेडशीट पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. फ़ोकस को सेल पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें. 
  4. टूलबार में मौजूद फ़ॉर्मैटिंग बटन को छूकर उसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी सुनें.

स्लाइड ऐप्लिकेशन

प्रज़ेंटेशन ढूंढना

  1. स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस प्रज़ेंटेशन को ढूंढने के लिए ऐप्लिकेशन को सुनकर देखिए जिसे आप पढ़ना या बदलाव करना चाहते हैं.
    • नया प्रज़ेंटेशन मेन्यू: आप इस मेन्यू का इस्तेमाल करके खाली प्रज़ेंटेशन बना सकते हैं या टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    • नेविगेशन पैनल: सबसे ऊपर बाईं ओर, आपको नेविगेशन पैनल मिलेगा. हाल ही के और मुझसे शेयर किए गए जैसे विकल्पों को सुनकर देखने के लिए खोलें.
    • खोजें: कोई प्रज़ेंटेशन खोजें.
    • प्रज़ेंटेशन खोलें: 'Google डिस्क' से या अपने डिवाइस की मेमोरी से खोलें.
    • ज़्यादा विकल्प: इस क्रम से लगाएं, नया जोड़ें या रीफ़्रेश करें जैसे विकल्प सुनकर देखिए.

प्रज़ेंटेशन पढ़ना

  1. स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को प्रज़ेंटेशन पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. प्रज़ेंटेशन पढ़ना शुरू करने के लिए दाएं स्वाइप करें.
  4. नेविगेट करने के लिए ये सलाह इस्तेमाल करें:
    • फ़ोकस ले जाएं: दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.
    • अगली या पिछली स्लाइड पर जाएं: दो-उंगलियों से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
    • ज़ूम इन या ज़ूम आउट करना: दो-उंगलियों से पिंच करें.
    • कैनवस पर पैन करना: पूरी स्क्रीन पर दो उंगलियों से खींचें.

आकार चुनना, उनमें बदलाव करना, और चुना हुआ हटाना 

  1. स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को प्रज़ेंटेशन पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. फ़ोकस को आकार या ग्रुप पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  4. चुने गए आकार में बदलाव करने के लिए, फिर से दो बार टैप करें.
  5. सभी आकारों पर से चुने हुए का निशान हटाने के लिए फ़ोकस को कैनवस पर ले जाएं, फिर दो बार टैप करें.

आकार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

  1. स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को प्रज़ेंटेशन पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. फ़ोकस को आकार पर ले जाएं.
  4. "आकारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने लिए खींचें" सुनाई देने तक दो बार टैप करके रखें. 
  5. आकार को यहां से वहां ले जाने के लिए अपनी उंगली से खींचें.

आकार को घुमाना

  1. स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. फ़ोकस को प्रज़ेंटेशन पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  3. फ़ोकस को आकार पर ले जाएं, फिर चुनने के लिए दो बार टैप करें.
  4. जब तक फ़ोकस घुमाने वाले हैंडल पर न पहुंच जाए, तब तक दाईं ओर स्वाइप करते रहें.
  5. "आकारों को घुमाने लिए खींचें" सुनाई देने तक दो बार टैप करके रखें. 
  6. आकार को घुमाने के लिए अपनी उंगली खींचें.

सहयोगी घोषणाएं बंद करना

आप अपने प्रज़ेंटेशन में आने वाले या उसे छोड़ने वाले अन्य लोगों के बारे में की जाने वाली स्क्रीन रीडर की घोषणाओं को बंद कर सकते हैं.

  1. ज़्यादा विकल्प पर जाएं.
  2. आने और जाने की घोषणाएं म्यूट करें चुनें.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

अगर आप अपने डिवाइस से अटैच किए गए कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप दस्तावेज़, पत्रक, और स्लाइड ऐप्लिकेशन के साथ कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते हैं. Android शॉर्टकट की सूची के लिए, दस्तावेज़ के शॉर्टकट, पत्रक के शॉर्टकट, और स्लाइड के शॉर्टकट देखें.

ब्रेल डिसप्ले का इस्तेमाल करना

दस्तावेज़ और स्लाइड ऐप्लिकेशन में, आप टेक्स्ट पढ़ने और डालने के लिए ब्रेल डिसप्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रेल लिपि में काम करता है के बारे में जानें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8792373036899465045
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false