'Google फ़ॉर्म' का इस्तेमाल कैसे करें


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

Google Forms की मदद से, ऑनलाइन सर्वे और क्विज़ बनाकर, उन्हें अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है.

पहला चरण: नया फ़ॉर्म या क्विज़ सेट अप करना

  1. forms.google.com पर जाएं.
  2. खाली Plus पर क्लिक करें.
  3. अपने बिना टाइटल वाले फ़ॉर्म को नाम दें.
Google Drive में जाकर कोई फ़ॉर्म बनाना

जब कोई Google फ़ॉर्म बनाया जाता है, तो वह Google Drive में सेव हो जाता है. अगर आपको सीधे Google Drive में कोई फ़ॉर्म बनाना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. कंप्यूटर पर, drive.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, नया उसके बाद Google फ़ॉर्म पर क्लिक करें.
Google Sheets में फ़ॉर्म बनाना

Google Sheets में फ़ॉर्म बनाने पर, जवाब नई शीट में सेव होंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें कि जवाबों को कहां सेव किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर में, sheets.google.com पर कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. टूल उसके बाद नया फ़ॉर्म बनाएं पर क्लिक करें.
  3. आपकी स्प्रेडशीट में एक नई शीट दिखेगी और आपका फ़ॉर्म खुल जाएगा.

दूसरा चरण: किसी फ़ॉर्म या क्विज़ में बदलाव करना और उसे फ़ॉर्मैट करना

फ़ॉर्म में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो जोड़े जा सकते हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है या उन्हें फ़ॉर्मैट किया जा सकता है.

चरण 3: लोगों को फ़ॉर्म भेजना, ताकि वे उसे भर सकें

फ़ॉर्म पूरी तरह से तैयार होने के बाद, उसे अन्य लोगों को भेजकर उनके जवाब इकट्ठा किए जा सकते हैं.

 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12651776618315716469
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false