फ़ाइल या फ़ोल्डर खोलने की अनुमति पाना

अगर फ़ाइल खोलने में समस्या आ रही है, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

फ़ाइल खोलने की अनुमति पाना

  1. अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल खोलें.
  2. "आपको अनुमति लेनी होगी" पेज पर, ऐक्सेस मांगें पर क्लिक करें.
  3. वह ईमेल खोजें जिसमें बताया गया हो कि "फ़ाइल के मालिक ने आपको ऐक्सेस दे दिया है."

ध्यान दें: अगर आपको तुरंत ऐक्सेस चाहिए, तो फ़ाइल के मालिक से संपर्क करके उनसे फ़ाइल शेयर करने के लिए कहें. Google Drive से फ़ाइलें शेयर करने का तरीका जानें.

कोई अन्य Google खाता इस्तेमाल करना

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो फ़ाइल खोलने के लिए किसी अन्य खाते का इस्तेमाल करके देखें.

  1. अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल खोलें.
  2. "आपको अनुमति लेनी होगी" पेज पर, खाता बदलें पर क्लिक करें.
  3. किसी अन्य Google खाते से साइन इन करें.
  4. देखें कि वह फ़ाइल खुल रही है या नहीं.

ज़्यादा मदद पाएं

अगर आपको अब भी कोई फ़ाइल या फ़ोल्डर खोलने में समस्या आ रही है, तो Google Docs एडिटिंग टूल के सहायता समुदाय पर जाएं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13795096718887796583
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false