Google Sheets में अरे (श्रेणी) का इस्तेमाल करना

अरे, मानों की एक टेबल होती है. इसमें पंक्तियां और कॉलम शामिल होते हैं. अगर आप सेल के मानों को खास क्रम वाले ग्रुप में रखना चाहते हैं, तो आप स्प्रेडशीट में अरे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुछ फ़ंक्शन, अरे लौटाते हैं. उदाहरण के लिए, IMPORTRANGE किसी दूसरी स्प्रेडशीट से किसी खास रेंज को इंपोर्ट करके मानों का अरे लौटाता है. IMPORTRANGE का इस्तेमाल करके फ़ॉर्मूला लिखने पर, आपको उसके नतीजे का अरे नीचे दाईं ओर के सेल में दिखाई देगा.

इनपुट पैरामीटर के रूप में रेंज (जैसे A1:B6) लेने वाले किसी भी फ़ंक्शन में, रेंज की जगह अरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, प्लॉट के मान तय करने के लिए SPARKLINE पहले पैरामीटर के रूप में रेंज लेता है. आप SPARKLINE के इनपुट के रूप में IMPORTRANGE के अरे नतीजे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

=SPARKLINE(IMPORTRANGE(...))

अरे बनाना

आप ब्रैकेट {} का इस्तेमाल करके अपनी स्प्रेडशीट के फ़ॉर्मूला में खुद का अरे भी बना सकते हैं. ब्रैकेट से आप मान को एक साथ ग्रुप में रख सकते हैं. साथ ही, आप नीचे बताए विराम चिह्नों का इस्तेमाल करके तय कर सकते हैं कि मान किस क्रम में दिखाए जाते हैं:

  • कॉमा: अरे में डेटा की पंक्ति लिखते समय आप इनकी मदद से कॉलम को अलग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, ={1, 2} से संख्या 1 पहले सेल में और संख्या 2 दाईं ओर वाले नए कॉलम के सेल में दिखेगी.
  • सेमीकोलन: अरे में डेटा के कॉलम लिखते समय आप इनकी मदद से पंक्तियों को अलग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, ={1; 2} से संख्या 1 पहले सेल में और संख्या 2 नीचे नई पंक्ति के सेल में दिखेगी.

ध्यान दें: कॉमा का इस्तेमाल दशमलव विभाजक के रूप में करने वाले देशों के लिए (जैसे €1,00) अरे बनाते समय कॉमा की जगह बैकस्लैश (\) का इस्तेमाल किया जाएगा.

आप इसी विराम चिह्न का इस्तेमाल करके कई रेंज को एक लगातार रेंज में जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप आगे बताए फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करके A1-A10 के मानों को D1-D10 के मानों के साथ मिला सकते हैं, ताकि लगातार कॉलम में एक रेंज बनाई जा सके: ={A1:A10; D1:D10}

मौजूदा फ़ॉर्मूलों में अरे जोड़ना

आप ब्रैकेट की मदद से अरे का इस्तेमाल अन्य मौजूदा फ़ॉर्मूलों के साथ भी कर सकते हैं. इससे आप अपने फ़ॉर्मूला से मिलने वाले नतीजों को पंक्तियों या कॉलम में व्यवस्थित कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए, ={SUM(A1:A10), SUM(B1:B10)} से दो मान मिलेंगे. पहले सेल में A1 से A10 तक का योग होगा और दाएं सेल में B1 से B10 तक का योग होगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10681610573798528861
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false