स्क्रीन रीडर के साथ ड्रॉइंग में बदलाव करना

आप अपने कंप्यूटर पर स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके ड्रॉइंग में बदलाव कर सकते हैं.

नोट: नीचे दिए गए तरीके अपनाने से पहले, पक्का करें कि आपने Docs स्क्रीन रीडर सहायता चालू की है.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

अपनी ड्रॉइंग में शॉर्टकट की सूची खोलने के लिए, Ctrl + / (Windows, Chrome OS) या ⌘ + / (Mac) दबाएं. आप डालें या साइज़ बदलें जैसी कार्रवाइयां खोज सकते हैं. अपनी ड्रॉइंग पर वापस लौटने के लिए, Escape दबाएं.

मेन्यू में खोज करके तेज़ कार्रवाइयां करें

  1. Alt + / (Windows, Chrome OS) या Option + / (Mac) दबाएं.
  2. कोई निर्देश लिखें, जैसे नाम बदलें या डालें
  3. खोज के नतीजे सुनने के लिए डाउन ऐरो दबाएं. उदाहरण के लिए, अगर आप डालें लिखते हैं, तो विकल्पों में इमेज लगाना, टिप्पणी देना, और दूसरे विकल्प शामिल हैं. 
  4. कोई कार्रवाई चुनने के लिए, Enter दबाएं.

मेन्यू, सबसे ऊपर दिए गए बटन, और टूलबार का इस्तेमाल करें

नोट: अगर ऊपर कोई बटन और मेन्यू नहीं है, तो Ctrl + Shift + f (Windows, Chrome OS या Mac) दबाएं.

मेन्यू ब्राउज़ करने के लिए:

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके फ़ाइल मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र वाला Windows: Alt + f
    • दूसरे ब्राउज़र वाला Windows: Alt + Shift + f
    • Chrome OS: Alt + f
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab, फिर Ctrl + Option + f दबाएं
  2. दूसरे मेन्यू के बारे में और जानने के लिए दायां तीर दबाएं. इन मेन्यू में बदलाव करें, देखें, डालें, फ़ॉर्मैट करें, व्यवस्थित करें, टूल, टेबल, सहायता, और सुलभता शामिल हैं.

सलाह: सहायता पाने के लिए, सहायता मेन्यू खोलें और इसमें सहायता पाएं चुनें. खोज बॉक्स पर जाने के लिए Tab दबाएं, फिर आप जो खोजना चाहते हैं वह लिखें, जैसे कि इमेज और Enter दबाएं. सहायता पेज एक बॉक्स में खुलता है जहां आप दूसरे विषयों को पढ़ सकते हैं या उन पर जा सकते हैं. ड्रॉइंग पर वापस लौटने के लिए, Escape दबाएं.

मेन्यू से, आप कंट्रोल के दो अन्य सेट पर जा सकते हैं:

  • सबसे ऊपर दिए गए बटन: ये बटन ड्रॉइंग से जुड़ी कार्रवाइयों के लिए हैं, जैसे कि ड्रॉइंग का नाम बदलना, उसे तारांकित करना, शेयर करना या उसे किसी दूसरे फ़ोल्डर में ले जाना. मेन्यू से, Shift + Tab दबाएं.
  • टूलबार: टूलबार में बदलाव करने और फ़ॉर्मैट के विकल्प होते हैं, जैसे कि रंग और बॉर्डर. मेन्यू से, Tab दबाएं.

अपनी ड्रॉइंग को पढ़ने या उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करें

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके सुलभता मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र वाला Windows: Alt + a
    • दूसरे ब्राउज़र वाला Windows: Alt + Shift + a
    • Chrome OS: Alt + a
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab, फिर Ctrl + Option + a दबाएं
  2. बोलने, टिप्पणियां वगैरह जैसे विकल्पों को सुनने के लिए डाउन ऐरो दबाएं.
  3. सब-मेन्यू खोलने के लिए राइट ऐरो दबाएं और सब-मेन्यू में विकल्पों को बेहतर जानने के लिए डाउन ऐरो दबाएं.
  4. कोई विकल्प चुनने के लिए Enter दबाएं.

बदलाव करने और फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी सामान्य बातें

अपनी ड्रॉइंग में, आप कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैटिंग जोड़ या बदल सकते हैं.

टेक्स्ट बॉक्स, आकार या चित्र जोड़ें

  1. मेन्यू खोजने के लिए, Alt + / (Windows, Chrome OS) या Option + / (Mac) दबाएं.
  2. जोड़े जा सकने वाले आइटम की सूची पाने के लिए डालें लिखें.
  3. सूची में देखने के लिए तीर बटन का इस्तेमाल करें.
  4. चुनने के लिए Enter दबाएं.

फ़ॉर्मैटिंग बदलें

लागू किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैटिंग स्टाइल के बारे में और जानने के लिए, मेन्यू बार में फ़ॉर्मैट मेन्यू खोलें:

  1. अपने ब्राउज़र के लिए शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके फ़ॉर्मैट मेन्यू खोलें:
    • Chrome ब्राउज़र वाला Windows: Alt + o
    • दूसरे ब्राउज़र वाला Windows: Alt + Shift + o 
    • Chrome OS: Alt + o
    • Mac: पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab, फिर Ctrl + Option + o दबाएं
  2. विकल्प सुनने के लिए नीचे तीर दबाएं, फिर चुनने के लिए Enter दबाएं.

वैकल्पिक लेख जोड़ें

  1. अपनी ड्रॉइंग में ऑब्जेक्ट चुनें.
  2. Ctrl + Alt + y (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + y (Mac) दबाएं.
  3. वैकल्पिक लेख डायलॉग में, इमेज या ड्रॉइंग के लिए ब्यौरा डालें, फिर Enter दबाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18241406082674192883
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false