क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
किसी फ़ाइल को ट्रैश में डालना
किसी फ़ाइल को हटाने के लिए, उसे ट्रैश में डाला जा सकता है. जब तक ट्रैश को खाली नहीं किया जाता, तब तक फ़ाइल उसमें सेव रहेगी.
अगर आपके पास फ़ाइल का मालिकाना हक है, तो अन्य लोग उसे तब तक देख सकते हैं, जब तक फ़ाइल को हमेशा के लिए नहीं मिटाया जाता. अगर आप फ़ाइल के मालिक नहीं हैं, तो आपका ट्रैश खाली किए जाने पर भी दूसरे लोग फ़ाइल देख सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Docs, Sheets, Slides या Vids खोलें.
- जिस फ़ाइल को मिटाना है उसके बगल में, ज़्यादा
हटाएं पर क्लिक करें.
- फ़ाइल को 'डिस्क' के ट्रैश सेक्शन में ले जाया जाएगा. Drive के "ट्रैश" सेक्शन में फ़ाइलें ढूंढने और उन्हें वापस लाने के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपने शेयर किए गए ऐसे दस्तावेज़, स्प्रेडशीट, प्रज़ेंटेशन या वीडियो को मिटाया है जिसका मालिकाना हक आपके पास है, तो उस फ़ाइल को Drive से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा और किसी भी सहयोगी के पास उसका ऐक्सेस नहीं रहेगा. किसी फ़ाइल को मिटाने से पहले, आपको किसी दूसरे व्यक्ति को उसका मालिक बनाना चाहिए, ताकि दूसरे लोग आगे भी उसे ऐक्सेस कर सकें.
फ़ाइल मिटाने के दूसरे तरीके:
- फ़ाइल खुली होने पर: फ़ाइल
ट्रैश में ले जाएं पर क्लिक करें.
- Drive में: फ़ाइल के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर, हटाएं
पर क्लिक करें.