Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करें


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

आप iPhone और iPad के लिए Google Sheets ऐप्लिकेशन से Google स्प्रेडशीट और Microsoft Excel® फ़ाइलें बना सकते हैं, देख सकते हैं, और उनमें बदलाव कर सकते हैं. Google Sheets ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने में आपकी सहायता के लिए यहां कुछ बातें बताई गई हैं:

चरण 1: Google Sheets ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें

  1. ऐप स्टोर पर Google Sheets खोलें.
  2. उसके बाद इंस्टॉल करें पर टैप करें. आपकी होम स्क्रीन पर Google Sheets ऐप्लिकेशन दिखाई देगा.

चरण 2: स्प्रेडशीट बनाएं या उसमें बदलाव करें

अलग-अलग तरह के फ़ाइल फ़ॉर्मैट पर काम करना

आप Google Sheets ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इंपोर्ट करें: आप XLS और XLSX फ़ाइलें खोल सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  • एक्सपोर्ट करें: आप PDF या XLSX फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
3D टच के साथ iPhone पर तेज़ कार्रवाइयों का इस्तेमाल करें

आप तेज़ कार्रवाइयों से हाल की स्प्रेडशीट खोल सकते हैं, टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, और नई स्प्रेडशीट बना सकते हैं. मेन्यू में हाल की स्प्रेडशीट देखने के लिए, पासकोड लॉक को बंद करें.

नोट: यह सिर्फ़ तभी उपलब्ध होता है जब आपके iPhone (iPhone 6s/6s + या इसके बाद का वर्शन) पर 3D टच होता है.

  1. तेज़ कार्रवाई मेन्यू पर जाने के लिए, Google Sheets ऐप्लिकेशन पर ज़ोर से टैप करें. तेज़ कार्रवाई मेन्यू खुल जाएगा.
  2. सूची से, इनमें से किसी एक विकल्प पर टैप करें:
    • पिछली दो स्प्रेडशीट जिन्हें आपने खोला है या जिनमें बदलाव किया है.
    • टेम्प्लेट: टेम्प्लेट मेन्यू खोलता है.
    • बनाएं: एक खाली स्प्रेडशीट बनाता है.
  3. आपकी स्प्रेडशीट या टेम्प्लेट Google Sheets ऐप्लिकेशन में खुलेगा.

चरण 3: दूसरों के साथ शेयर करें और काम करें

आप लोगों के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर कर सकते हैं. साथ ही, आप यह भी चुन सकते हैं कि वे उन्हें देख सकते हैं या नहीं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या नहीं, और उन पर टिप्पणी कर सकते हैं या नहीं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7310372502780623711
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false