Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करें


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

आप Android के लिए Google Sheets ऐप्लिकेशन से Google स्प्रैडशीट और Microsoft Excel® फ़ाइलें बना सकते हैं, देख सकते हैं, और उनमें बदलाव कर सकते हैं. Google Sheets ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने में आपकी सहायता के लिए यहां कुछ बातें बताई गई हैं:

चरण 1: Google Sheets ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें

  1. Play Store पर Google Sheets खोलें.
  2. इंस्टॉल करें पर टैप करें. आपकी होम स्क्रीन पर Google Sheets ऐप्लिकेशन दिखाई देगा.

चरण 2: स्प्रेडशीट बनाएं या उसमें बदलाव करें

अलग-अलग तरह के फ़ाइल फ़ॉर्मैट पर काम करना

आप Android के लिए Google Sheets ऐप्लिकेशन से फ़ाइलें अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इंपोर्ट करें: आप XLS, XLSX, XLSM, CSV, ODS, और TSV फ़ाइलें खोल सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.
  • एक्सपोर्ट करें: आप XLSX, ODS, PDF, और वेब पेज (एचटीएमएल को ZIP) के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं. आप एक शीट को CSV या TSV फ़ाइल के रूप में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

चरण 3: दूसरों के साथ शेयर करें और काम करें

आप लोगों के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर कर सकते हैं. साथ ही, आप यह भी चुन सकते हैं कि वे उन्हें देख सकते हैं या नहीं, उनमें बदलाव कर सकते हैं या नहीं, और उन पर टिप्पणी कर सकते हैं या नहीं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11183110812609020007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false