क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
Google Docs में वर्तनी (स्पेलिंग) और व्याकरण की जांच की जा सकती है. इसके बाद, सुधार के सुझावों को स्वीकार या अनदेखा किया जा सकता है. ये सुझाव आपके टेक्स्ट पर आधारित होते हैं और Google की राय इनसे अलग हो सकती है.
वर्तनी (स्पेलिंग) और व्याकरण के सुझाव अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ़्रेंच, जर्मन, पॉर्चगीज़, और इटैलियन में उपलब्ध हैं.
स्पेलिंग की जांच करना
स्पेलिंग की जांच करें, फिर सुधारों को स्वीकार या अनदेखा करें.
- किसी दस्तावेज़ को Google Docs में खोलें.
- ऊपर बाईं ओर, स्पेलिंग जांच
पर क्लिक करें. सबसे ऊपर दाएं कोने में एक बॉक्स खुलेगा.
- किसी सुझाई गई स्पेलिंग का इस्तेमाल करने के लिए, बदलें पर क्लिक करें.
- पूरे दस्तावेज़ के लिए सुझाई गई स्पेलिंग का इस्तेमाल करने के लिए, बदलें के आगे, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर के निशान
सभी को बदलें पर क्लिक करें.
- किसी सुझाव को अनदेखा करने के लिए, अनदेखा करें पर क्लिक करें.
- अगर आप शब्द के सभी उदाहरणों को अनदेखा करना चाहते हैं, तो अनदेखा करें के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो
सभी को अनदेखा करें पर क्लिक करें.
शब्दकोश में शब्द जोड़ें ताकि दस्तावेज़ उन्हें गलत स्पेलिंग के रूप में नहीं पहचाने.
- किसी दस्तावेज़ को Google दस्तावेज़ में खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, स्पेलिंग जांच
पर क्लिक करें.. ऊपर दाएं कोने में एक बॉक्स खुलेगा.
- स्पेल चेकर में दिखाई देने वाले शब्द को शब्दकोश में जोड़ने के लिए, शब्दकोश में जोड़ें पर क्लिक करें.
निजी शब्दकोश में जोड़े गए शब्द को हटाया जा सकता है.
- दस्तावेज़ को Google Docs में खोलें.
- किसी शब्द पर राइट क्लिक करें.
- निजी शब्दकोश से हटाएं को चुनें.