स्प्रेडशीट में बदलाव करना और उसे फ़ॉर्मैट करना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

आप स्प्रेडशीट में डेटा जोड़ सकते हैं, फिर सेल और डेटा में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें फ़ॉर्मैट कर सकते हैं.

 

किसी सेल के डेटा में बदलाव करना

  1. Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. किसी खाली सेल पर क्लिक करें या उस सेल पर दो बार क्लिक करें जो खाली नहीं है.
  3. टाइप करना शुरू करें.
  4. ज़रूरी नहीं: सेल में एक और लाइन जोड़ने के लिए, Mac पर ⌘ + Enter या Windows पर Ctrl + Enter दबाएं.
  5. काम हो जाने पर, Enter दबाएं.

एक या उससे ज़्यादा सेल फ़ॉर्मैट करना

  1. Google Sheets में स्प्रेडशीट खोलें.
  2. किसी सेल पर क्लिक करें, फिर अपने माउस को आस-पास के उन सेल तक खींचें जिन्हें आप चुनना चाहते हैं या Mac पर या Windows पर Ctrl दबाकर दूसरे सेल पर क्लिक करें.
  3. सेल के टेक्स्ट या संख्याओं को फ़ॉर्मैट करने के लिए, ऊपर टूलबार में दिए विकल्पों का इस्तेमाल करें.

अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना

यहां अपने सेल या टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने के कुछ विकल्प दिए गए हैं. आपको ये विकल्प दस्तावेज़ के ऊपर मिल सकते हैं.

  • पहले जैसा करें पहले जैसा करें
  • फिर से करें फिर से करें
  • बोल्ड करें बोल्ड करें
  • इटैलिक करें इटैलिक करें
  • स्ट्राइकथ्रू करें स्ट्राइकथ्रू करें
  • फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट का साइज़ बदलें
  • टेक्स्ट का रंग टेक्स्ट का रंग बदलें
  • रंग भरें सेल भरने का रंग बदलें
    • एक रंग
    • अलग-अलग रंग
  • बॉर्डर सेल के बॉर्डर बदलें
    • बॉर्डर का रंग बॉर्डर का रंग बदलें
    • बॉर्डर शैली बॉर्डर का स्टाइल बदलें
  • सेल मर्ज करें सेल मर्ज करें
  • हॉरिज़ान्टल टेक्स्ट अलाइनमेंट बदलें
  • वर्टिकल टेक्स्ट अलाइनमेंट बदलें
  • किसी सेल में टेक्स्ट घुमाएं
  • रैप सेल में टेक्स्ट रैप करें

किसी सेल के टेक्स्ट या कॉन्टेंट के हिस्से को फ़ॉर्मैट करने के लिए, सेल पर दो बार क्लिक करें. चुनें कि आप क्या फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं, फिर फ़ॉर्मैट करने का कोई विकल्प चुनें.

ऑब्जेक्ट अलाइन करना और उनका साइज़ बदलना

किसी ऑब्जेक्ट को अपनी मनचाही जगह पर ले जाएं या उसका साइज़ बदलें. इसके बाद लाइनें दिखेंगी, जिनसे पता चलता है कि ऑब्जेक्ट कहां तक है. ये ऑब्जेक्ट के बीच बराबर की खाली जगह की जानकारी भी देती हैं. साथ ही, किसी ऑब्जेक्ट का साइज़ दूसरे ऑब्जेक्ट के बराबर होने पर भी ये लाइनें दिखती हैं.
सेल में नंबरों और तारीखों को फ़ॉर्मैट करना
  1. फ़ॉर्मैट किया जाने वाला सेल चुनें.
  2. सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट करें इसके बाद नंबर पर क्लिक करें.
  3. अब दिखने वाले मेन्यू में, अपनी पसंद के फ़ॉर्मैट का विकल्प चुनें.
    • अगर आपकी पसंद के फ़ॉर्मैट का विकल्प सूची में नहीं है, तो: मेन्यू में सबसे नीचे, "पसंद के मुताबिक तारीख और समय" और "पसंद के मुताबिक नंबर का फ़ॉर्मैट" जैसे कस्टम विकल्पों पर क्लिक करें.

स्प्रेडशीट में नंबरों को फ़ॉर्मैट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

थीम जोड़ना

थीम का इस्तेमाल करके, पूरी स्प्रेडशीट का फ़ॉर्मैट बदला जा सकता है.

  1. Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट इसके बादथीम पर क्लिक करें.
  3. पहले से उपलब्ध कोई थीम चुनें या खुद की थीम बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • पसंद के मुताबिक कोई थीम बनाने पर, उसका सबसे नया वर्शन सेव किया जाएगा.
  • आपकी मौजूदा थीम के रंग, सेल भरने वाले और टेक्स्ट के कलर पिकर में उपलब्ध होते हैं.

थीम की वजह से स्प्रेडशीट के इन एलिमेंट में बदलाव होते हैं

  • टेक्स्ट के फ़ॉन्ट के साथ ही ग्रिड टेक्स्ट, चार्ट, और पिवट टेबल के रंग
  • ग्रिड टेक्स्ट का हाइपरलिंक रंग
  • चार्ट के बैकग्राउंड का रंग
  • चार्ट में सीरीज़ का रंग
  • पिवट टेबल का बैकग्राउंड

ध्यान दें: स्प्रेडशीट में किसी आइटम का फ़ॉर्मैट बदलने पर, उसके हिसाब से थीम बदल जाएगी.

 

मिलते-जुलते लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6493612898475729105
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false