चित्रों को काटकर उनमें बदलाव करना

आप Google दस्तावेज़ और स्लाइड में जोड़े गए चित्रों को काट सकते हैं, मास्क कर सकते हैं और उनमें बॉर्डर जोड़ सकते हैं.

Google दस्तावेज़ या स्लाइड में रंग में बदलाव करने के लिए, कंप्यूटर पर docs.google.com या slides.google.com पर जाएं.

'Google स्लाइड' में चित्र काटें

आप किसी चित्र के किनारों को काट-छांट सकते हैं या अनचाहे सेक्शन को हटा सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसे आप काटना चाहते हैं.
  4. सबसे नीचे, काटें काटें पर टैप करें.
  5. बॉर्डर को पकड़ें और खींचें.
  6. जब आपका काम हो जाए, तो अपनी स्लाइड पर कहीं और टैप करें.

'Google दस्तावेज़' में किसी चित्र को काटने के लिए, कंप्यूटर पर docs.google.com पर जाएं.

'Google स्लाइड' में किसी चित्र को मास्क करना

किसी चित्र को Google स्लाइड में किसी आकार में फ़िट करने के लिए, चित्र को मास्क करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसे आप मास्क करना चाहते हैं.
  4. सबसे नीचे, काटें काटें पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, मास्क करें मास्क पर टैप करें.
  6. अपनी पसंद के आकार पर टैप करें.
  7. आकार आपके चित्र को मास्क करेगा. आकार में बदलाव करने के लिए, बॉर्डर को पकड़ें और खींचें.
'Google स्लाइड' में रंग और फ़िल्टर में बदलाव करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट फ़ॉर्मैट पर टैप करें.
    • फ़िल्टर चुनने के लिए फिर से रंग करें पर टैप करें.
    • पारदर्शिता, चमक और कंट्रास्ट में बदलाव करने के लिए एडजस्टमेंट पर टैप करें.
  5. काम पूरा हो जाने पर, बंद करने के लिए स्लाइड पर कहीं भी टैप करें.
'Google स्लाइड' में किसी ड्रॉप शैडो में बदलाव करें

ड्रॉप शैडो का रंग जोड़ने और बदलने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट करें फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, ड्रॉप शैडो पर टैप करें.
  6. ड्रॉप शैडो लागू करें को चालू करें.
  7. अपनी ड्रॉप शैडो के लिए कोई रंग चुनें.
  8. काम पूरा हो जाने पर, बंद करने के लिए स्लाइड पर कहीं भी टैप करें.

नोट: ड्रॉप शैडो हटाने के लिए, ड्रॉप शैडो लागू करें को बंद करें.

किसी चित्र में बॉर्डर लगाना

Google दस्तावेज़

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई दस्तावेज़ खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बॉर्डर लगाना चाहते हैं.
  4. ऊपर दाईं ओर, फ़ॉर्मैट करें फ़ॉर्मैट पर टैप करें.
  5. लाइन का रंग, मोटाई, और डैश चुनें.

Google स्लाइड

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बॉर्डर लगाना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट करें फ़ॉर्मैट पर टैप करें.
  5. कोई बॉर्डर रंग, वज़न, और डैश चुनें.
  6. काम पूरा हो जाने पर, बंद करने के लिए स्लाइड पर कहीं भी टैप करें.
'Google दस्तावेज़' में कोई चित्र रीसेट करना

अगर आप अपने चित्र में किए गए बदलावों को पहले जैसा करना चाहते हैं, तो:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई दस्तावेज़ खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसे आप रीसेट करना चाहते हैं.
  4. ऊपर दाईं ओर, फ़ॉर्मैट करें फ़ॉर्मैट पर टैप करें.
  5. चित्र रीसेट करें पर टैप करें.

'Google स्लाइड' में चित्रों को रीसेट करने के लिए, कंप्यूटर पर slides.google.com पर जाएं.

किसी चित्र का आकार बदलना या उसे घुमाना

Google दस्तावेज़

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google दस्तावेज़ ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई दस्तावेज़ खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. "प्रिंट लेआउट" बंद चालू करें.
  5. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  6. आप किसी चित्र का आकार बदल सकते हैं या उसे घुमा सकते हैं:
    • आकार बदलें: वर्ग को किनारों से पकड़ें और खींचें.
    • घुमाएं: चित्र से अटैच किए गए गोले को पकड़ें और खींचें.

Google स्लाइड

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google स्लाइड ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. प्रस्तुतीकरण खोलें.
  3. उस चित्र पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. आप किसी चित्र का आकार बदल सकते हैं या उसे घुमा सकते हैं:
    • आकार बदलें: वर्ग को किनारों से पकड़ें और खींचें.
    • घुमाएं: चित्र से अटैच किए गए गोले को पकड़ें और खींचें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12673477027042291162
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false