स्क्रीन रीडर की मदद से फ़ॉर्म में बदलाव करना

आप अपने स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके फ़ॉर्म बना सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.

आइटम जोड़ना या उनमें बदलाव करना

अपने फ़ॉर्म में कोई आइटम जोड़ने के लिए, Ctrl + Shift + Enter (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Shift + Enter (Mac) दबाएं. 

अपने फ़ॉर्म में आइटमों में बदलाव करने के लिए, नीचे दिए गए फ़ील्ड और बटन का इस्तेमाल करें.

  • शीर्षक: आइटम का शीर्षक लिखें, जैसे कि आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए कोई सवाल.
  • प्रकार: सवाल के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, अप ऐरो और डाउन ऐरो दबाकर, सवाल किस तरह के हैं इसे एक्सप्लोर करें. इसमें कई विकल्प वाले सवाल या लघु उत्तरीय सवाल शामिल हैं. इसे चुनने के लिए Enter दबाएं.
  • सवाल के विवरण: सवाल के विवरण, सवाल के प्रकार के आधार पर बदल जाते हैं.
  • सवाल के बटन: इन बटन से आप सवालों के डुप्लिकेट बना सकते हैं, सवाल मिटा सकते हैं या सवाल का जवाब देना ज़रूरी बना सकते हैं.
  • जवाब कुंजी (सिर्फ़ प्रश्नोत्तरी के लिए): सही जवाब चुनने, पॉइंट देने या जानकारी जोड़ने के लिए जवाब कुंजी का इस्तेमाल करें.
  • ज़्यादा: हर सवाल के अंदर मौजूद 'ज़्यादा' मेन्यू से आप दूसरे विकल्प चुन सकते हैं, जैसे कि जवाब के मुताबिक फ़ॉर्म के दूसरे सेक्शन पर जाना.

कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

'फ़ॉर्म' किसी सामान्य वेबसाइट से अलग होते हैं, इसलिए कुछ मानक स्क्रीन रीडर शॉर्टकट लागू नहीं होते. बढ़िया अनुभव के लिए, अपने फ़ॉर्म में बदलाव करते समय फ़ॉर्म शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.

अपने फ़ॉर्म में शॉर्टकट की सूची खोलने के लिए, Ctrl + / (Windows, Chrome OS) या ⌘ + / (Mac) दबाएं.

फ़ॉर्म को फ़ॉर्मैट करना या उसकी झलक देखना

  • रंग पटल: रंग पटल खोलने के लिए, Alt + t (Windows, Chrome OS) या Ctrl + Option + t (Mac) दबाएं. रंगों को एक्सप्लोर करने के लिए तीर कुंजियों (ऐरो-की) का इस्तेमाल करें, फिर चुनने के लिए Enter दबाएं.
  • झलक: नई विंडो में फ़ॉर्म खोलने के लिए, Ctrl + Shift + p (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Shift + p (Mac) दबाएं.
  • सेटिंग: अपनी सेटिंग समायोजित करें, जैसे पुष्टि करने वाले पेज का टेक्स्ट.
  • भेजें: पाने वालों को अपना फ़ॉर्म भेजने के लिए यह बटन चुनें.

सवाल या जवाब देखना

सवालों और जवाबों में से चुनने के लिए व्यू मोड नियंत्रण का इस्तेमाल करें. अलग-अलग टैब पर आने-जाने के लिए, दाएं और बाएं तीर दबाएं.
  • सवाल टैब: सवाल जोड़ें और उनमें बदलाव करें.
  • जवाब टैब: फ़ॉर्म के जवाबों को स्वीकर करने या न करने, जवाबों के लिए जगह चुनने और जवाबों को सारांश के रूप में या अलग-अलग पढ़ने के लिए सेट करें. 
    • नोट: अगर आप 'अलग-अलग' चुनते हैं, तो जवाबों को पढ़ने के लिए आपको अपने स्क्रीन रीडर का मोड बदलकर 'फ़ॉर्म मोड' या 'फ़ोकस मोड' करना होगा. 'अलग-अलग' टैब पर, आप प्रश्नोत्तरी के जवाबों को ग्रेड भी दे सकते हैं.

कॉपी बनाना या सहयोगी जोड़ना

  1. 'ज़्यादा' मेन्यू खोलने के लिए, Alt + s (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + s (Mac) दबाएं.
  2. कॉपी बनाएं या सहयोगी जोड़ें जैसे विकल्पों को सुनने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर दबाएं, फिर कोई विकल्प चुनने के लिए Enter दबाएं.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13839831717022017967
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false