अपने फ़ॉर्म के लिए नियम सेट करना

आप ऐसे नियम बना सकते हैं, जिनका पालन लोगों को आपका फ़ॉर्म भरते समय करना पड़े. जैसे, अगर आप ईमेल पते मांगते हैं, तो आप यह तय कर सकते हैं कि लोग सिर्फ़ सही फ़ॉर्मैट वाले ईमेल पते ही सबमिट करें.

सवाल के लिए नियम सेट करना

  1. फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. सवाल के लिए नीचे बताए गए टाइप में से कोई एक शामिल करें:
    • लघु उत्तरीय
    • पैराग्राफ़
    • चेकबॉक्स
  3. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. जवाब की पुष्टि पर क्लिक करें.
  5. अपना मनचाहा नियम चुनें.
  6. बिल्कुल दाईं ओर, एक गड़बड़ी का मैसेज लिखें, जो लोगों को तब दिखाई दे, जब वे आपके नियमों को भंग करने वाला जवाब डालें.

अलग-अलग तरह के नियम

सवाल के हर उस तरह की सेटिंग अलग होती हैं जो जवाब की पुष्टि की अनुमति देता है.

छोटा जवाब
  • नंबर:
    • नंबर की तुलना करने वाले ऑपरेटर
      • उदाहरण: 50 से ज़्यादा या उसके बराबर वाली संख्या
    • इनके बीच
      • उदाहरण: 21 और 42 के बीच की कोई संख्या
    • इनके बीच नहीं
    • संख्या है
    • पूर्णांक
  • टेक्स्ट:
    • शामिल है
      • उदाहरण: पक्का करें कि जवाब में "कैंडी" शब्द शामिल हो.
    • शामिल नहीं है
    • ईमेल: जवाब, ईमेल फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.
    • यूआरएल: जवाब, यूआरएल फ़ॉर्मैट में होना चाहिए.
  • लंबाई: ज़्यादा से ज़्यादा या कम से कम वर्ण तय करना ज़रूरी है.
    • उदाहरण: जवाबों के लिए 200 से 500 वर्णों की सीमा तय करें.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन: आपके चुने हुए कुछ फ़ॉर्मूला से मिलान करने के लिए जवाबों का टेक्स्ट के रूप में होना ज़रूरी है. रेगुलर एक्सप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
    • उदाहरण: जवाब 10 अंकों का एक फ़ोन नंबर होना चाहिए, जिसमें हर अंक की रेंज 0–9 हो.
      • इनपुट: रेगुलर एक्सप्रेशन मैच [0-9]{10}
      • अनुमानित नतीजा: 1234567890
पैराग्राफ़
  • लंबाई: ज़्यादा से ज़्यादा या कम से कम वर्ण तय करना ज़रूरी है.
    • उदाहरण: जवाबों के लिए 200 से 500 वर्णों की सीमा तय करें.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन: आपके चुने हुए कुछ फ़ॉर्मूला से मिलान करने के लिए जवाबों का टेक्स्ट के रूप में होना ज़रूरी है. रेगुलर एक्सप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
चेकबॉक्स
  • कम से कम चुनें: बॉक्स की कम से कम संख्या तय करें जिन पर सही का निशान लगाकर चुना जा सके. पक्का करें कि कम से कम एक तय संख्या में बॉक्स चुने गए हों.
  • ज़्यादा से ज़्यादा: चुनने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा बॉक्स की संख्या तय करें.
  • सटीक संख्या: बॉक्स की वह संख्या तय करें जिन्हें चुना जाना ज़रूरी है.

रेगुलर एक्सप्रेशन

आपको रेगुलर एक्सप्रेशन नाम के खास मानदंड से मिलान करने वाले जवाबों की ज़रूरत हो सकती है. रेगुलर एक्सप्रेशन जवाबों में पैटर्न की खोज करते हैं.

रेगुलर एक्सप्रेशन के उदाहरण
नीचे दी गई टेबल में कुछ ऐसे एक्सप्रेशन का नमूना दिखाया गया है जो Google Docs पर काम करता है. हालांकि, उपयोगकर्ता काम करने वाले कई दूसरे एक्सप्रेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक्सप्रेशन जानकारी उदाहरण मिलान करता है मिलान नहीं करता
. पीरियड दिए गए क्रम में से किसी भी वर्ण को दर्शाता है. d. do, dog, dg, ads fog, jog
* किसी वर्ण के बाद तारांकन उस खोज को दर्शाता है जिसमें आगे आने वाला वर्ण 0 या ज़्यादा बार दोहराया जाता है. do*g dog, dg, dooog dOg, doug
+ एक वर्ण के बाद प्लस (+) का चिह्न उस खोज को दर्शाता है कि वर्ण 1 या ज़्यादा बार दिखाई देता है. do+g dog, dooog dg, dOg, doug
? पिछला एक्सप्रेशन ज़रूरी नहीं है. do?g dg, dog dOg, doug
^ कैरेट को रेगुलर एक्सप्रेशन की शुरुआत में होना चाहिए. यह दर्शाता है कि स्ट्रिंग, कैरेक्टर के बाद रखे गए वर्णों या अनुक्रम से शुरू होती है. ^[dh]og dog, hog A dog, his hog
$ एक रेगुलर एक्सप्रेशन के आखिर में एक डॉलर चिह्न होना चाहिए. इससे पता चलता है कि स्ट्रिंग डॉलर चिह्न से पहले वर्ण या अनुक्रम के साथ खत्म होती है. [dh]og$ dog, hog, hot dog dogs, hog, doggy
{A, B} पिछला एक्सप्रेशन A और B बार दोहराया जाता है, जहां A और B संख्याएं हैं. d(o{1,2})g dog, doog dg, dooog, dOg
[x], [xa], [xa5] एक वर्ण सेट दर्शाता है कि दिए गए वर्ण में से सिर्फ़ एक वर्ण वर्तमान स्थिति में होना चाहिए. ज़्यादातर हिस्से के लिए, एक्सप्रेशन में पहले बताए गए वर्णों के साथ ही, ब्रैकेट (कोष्ठकों) में दिए गए सभी वर्ण सही हैं: [xa,$5Gg.] d[ou]g dog, dug dg, dOg, dooog
[a-z] वर्ण सेट की श्रेणी उस खोज को दर्शाती है जिसमें वर्णों की दी गई श्रेणी में कोई वर्ण खोजा जाता है. सामान्य श्रेणियों में a-z, A-Z, और 0-9 शामिल हैं. श्रेणियों को एक श्रेणी में मिलाया जा सकता है: [a-zA-Z0-9]. श्रेणियों को वर्ण सेट (पहले बताए गए) के साथ भी मिलाया जा सकता है: [a-zA-Z,&*]. d[o-u]g dog, dug, dpg, drg dg, dOg, dag
[^a-fDEF] ^ से शुरू होने वाला वर्ण सेट उस खोज को दर्शाता है जिसमें उस वर्ण की खोज की जाती है जो दिए गए सेट में नहीं है. d[^aeu]g dog, dOg, dig, d$g dg, dag, deg, dug
\s कोई भी व्हाइट स्पेस वर्ण. d\sg d g, d[TAB]g dg, dog, doug

नोट: रेगुलर एक्सप्रेशन में खास अर्थ वाले किसी भी वर्ण, जैसे कि ^ और $ के असल इंस्टेंस खोजने का प्रयास करते समय, आपको अपनी खोज क्वेरी के सामने बैकस्लैश लगाकर उस वर्ण को "अपवाद" बनाना होगा. जैसे, अगर आप $ वर्ण का कोई इंस्टेंस खोजना चाहते हैं, तो आपको \$ लिखना होगा.

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि स्प्रेडशीट में खोजने के लिए रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है:

उन सेल की खोज करें जिनमें डॉलर रकम शामिल है

'ढूंढें' बार में यह दर्ज करें: ^\$([0-9,]+)?[.][0-9]+

यह एक डॉलर रकम दर्शाता है जिसमें पहली संख्या 0-9 तक की कोई संख्या या फिर शून्य या इससे ज़्यादा बार कॉमा होता है. इसके बाद [.] होता है और फिर 0-9 तक कोई भी संख्या एक या ज़्यादा बार दोहराई जाती है. यह खोज इनमें कोई एक लौटाएगी: $4.666, $17.86, $7.76, $.54, $900,001.00, $523,877,231.56

यूएस पिन कोड वाले सेल खोजना

'ढूंढें' बार में यह दर्ज करें: [0-9]{5}(-[0-9]{4})?

यह यूएस के पिन कोड को दर्शाता है जिसमें एक वैकल्पिक हाइफ़न और चार अंकों के ऐड-ऑन वाली पांच संख्याएं होती हैं.

लोअरकेस अक्षर से शुरू होने वाले नामों वाले सेल खोजना

'ढूंढें' बार में यह दर्ज करें: ^[a-z].*

यह ऐसे सेल इनपुट को दर्शाता है जिसमें लोअरकेस अक्षर होता है जिसके बाद कोई दूसरा वर्ण 0 बार या ज़्यादा बार आता है. यह खोज इनमें कोई एक लौटाएगी: bob, jim, gEORGE, marTin

true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1182589070583133221
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false