किसी डेटासेट में तय मान की कोटि देता है. अगर डेटासेट में समान मान की एक से ज़्यादा प्रविष्टियां हो, तो प्रविष्टियों की औसत कोटि दी जाएगी.
नमूना उपयोग
RANK.AVG(A10, A1:A100, TRUE)
RANK.AVG(B32, B8:B47, FALSE)
RANK.AVG(A10, A1:A100)
सिंटैक्स
RANK.AVG(value, data, [is_ascending])
value
- वह मान जिसका रैंक तय किया जाएगा.data
- विचाराधीन डेटासेट वाली सरणी या श्रेणी.is_ascending
- [ OPTIONAL - डिफ़ॉल्ट घटते हुए क्रम में है (FALSE) ] - क्या data के मानों पर घटते क्रम में विचार करना है या बढ़ते क्रम में.
यह भी देखें
RANK
: किसी डेटासेट में दिए गए मान की कोटि देता है.
RANK.EQ
: किसी डेटासेट में तय मान की कोटि देता है. अगर डेटासेट में समान मान की एक से ज़्यादा प्रविष्टियां हो, तो प्रविष्टियों की शीर्ष कोटि दी जाएगी.