किसी डेटासेट में दिए गए मान की कोटि देता है.
नमूना उपयोग
RANK(A2,A2:A100)
RANK(4,A2:A100,1)
सिंटैक्स
RANK(value, data, [is_ascending])
-
value
- वह मान जिसका रैंक तय किया जाएगा.- अगर
data
में, किसी सेल या तत्व में value नहीं है, तो RANK, #N/A गड़बड़ी देगा.
- अगर
-
data
- विचाराधीन डेटासेट वाली सारणी या श्रेणी. -
is_ascending
- [ OPTIONAL - 0 डिफ़ॉल्ट रूप से ] क्या data के मानों पर अवरोही क्रम में विचार करना है या आरोही क्रम में.- अगर यह
0
है, तो data में सबसे बड़े मान का रैंक 1 होगा; अगर यह 1 है, तो data के सबसे कम मान का रैंक 1 होगा.
- अगर यह
यह भी देखें
SMALL
: किसी डेटासेट से nवां सबसे छोटा तत्व देता है, जहां n उपयोगकर्ता के ज़रिए परिभाषित होता है.
QUARTILE
: किसी डेटासेट के विशिष्ट चतुर्थक का निकटतम मान लौटाता है.
PERCENTRANK
: किसी डेटासेट में दिए गए मान की प्रतिशत कोटि (शततमक) देता है.
PERCENTILE
: डेटासेट के किसी दिए गए शतमक पर मान लौटाता है.
MINA
: किसी डेटासेट में मौजूद सबसे छोटा सांख्यिक मान देता है.
MIN
: किसी अंकीय डेटासेट में कम से कम मान देता है.
MEDIAN
: किसी सांख्यिक डेटासेट में मीडियन मान लौटाता है.
MAXA
: किसी डेटासेट में सबसे बड़ा सांख्यिक मान देता है.
MAX
: किसी अंकीय डेटासेट में ज़्यादा से ज़्यादा मान देता है.
LARGE
: किसी डेटासेट से nवां बड़ा मान देता है, जहां n उपयोगकर्ता से परिभाषित होता है.
AVERAGEA
: किसी डेटासेट में सांख्यिक रूप में औसत मान देता है.
AVERAGE
: AVERAGE फ़ंक्शन, लेख पर ध्यान नहीं देते हुए किसी डेटासेट में सांख्यिक औसत मान देता है.