किसी डेटासेट के पियर्सन गुणनफल–आघूर्ण सहसंबंध गुणांक, r, की गणना करता है.
इस्तेमाल के लिए नमूना
PEARSON(A2:A100,B2:B100)
सिंटैक्स
PEARSON(data_y, data_x)
-
data_y
- निर्भर डेटा की सरणी या मैट्रिक्स को दिखाने वाली श्रेणी. -
data_x
- स्वतंत्र डेटा की सरणी या मैट्रिक्स को दिखाने वाली श्रेणी.
नोट
-
value
तर्कों में दिखाई देने वाले किसी भी टेक्स्ट को अनदेखा कर दिया जाएगा. -
PEARSON
,CORREL
का समानार्थी है.
यह भी देखें
STEYX
: किसी डेटासेट के रिग्रेशन में हर x के लिए अनुमानित y-मान की मानक गड़बड़ी की गणना करता है.
SLOPE
: डेटा के रैखिक रिग्रेशन से मिली रेखा के स्लोप की गणना करता है.
RSQ
: r, किसी डेटासेट के पियर्सन गुणनफल–आघूर्ण सहसंबंध गुणांक, के वर्ग की गणना करता है.
INTERCEPT
: उस y-मान की गणना करता है जिसपर किसी डेटासेट के रैखिक रिग्रेशन से मिली रेखा y-अक्ष को काटेगी (x=0).
FORECAST
: किसी डेटासेट के रैखिक रिग्रेशन पर आधारित दिए गए x के लिए, अपेक्षित y-मान की गणना करता है.
FISHERINV
: किसी तय मान का प्रतिलोम फ़िशर रूपांतरण देता है.
FISHER
: किसी तय मान का फ़िशर रूपांतरण देता है.
COVAR
: किसी डेटासेट के सह-प्रसरण की गणना करता है.
CORREL
: किसी डेटासेट के पियर्सन गुणनफल–आघूर्ण सहसंबंध गुणांक, r, की गणना करता है.