ऐड-ऑन, Apps Script, AppSheet, और Looker Studio का इस्तेमाल करना

क्या आपको ऑफ़िस या स्कूल में, Google Docs का ज़्यादा फ़ायदा चाहिए? Google Workspace को मुफ़्त में आज़माने के लिए साइन अप करें.

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना और उनका इस्तेमाल करना (सिर्फ़ अंग्रेज़ी)

आप Google दस्तावेज़, पत्रक और फ़ॉर्म के साथ और भी बहुत कुछ करने के लिए ऐड-ऑन का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google स्लाइड पर ऐड-ऑन उपलब्ध नहीं हैं. Google फ़ॉर्म के साथ ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा.

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना
  1. 'Google दस्तावेज़' या 'पत्रक' ऐप्लिकेशन में दस्तावेज़ या स्प्रैडशीट खोलें.
  2. ज़्यादा पर टैप करें ज़्यादा.
  3. ऐड-ऑन पर टैप करें. आपके मौजूदा ऐड-ऑन सूची में जोड़ दिए जाएंगे.
  4. ऐड-ऑन पाएं पर टैप करें. ऐड-ऑन के तौर पर काम करने वाले ऐप्लिकेशन की सूची Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Play स्टोर में खुलेगी.
  5. उस ऐड-ऑन पर टैप करें जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  6. इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  7. ज़्यादातर ऐड-ऑन के लिए, ऐड-ऑन के काम करने वाले खास डेटा की का अनुरोध करने वाला एक मैसेज दिखाई देगा. मैसेज पढ़ें, फिर अनुमति दें पर टैप करें.
  8. ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, आपको ऐड-ऑन का इस्तेमाल करने के लिए 'Google दस्तावेज़' या 'पत्रक' ऐप्लिकेशन फिर से खोलना होगा.
ऐड-ऑन चालू और बंद करना

आप ऐड-ऑन को किसी भी समय चालू और बंद कर सकते हैं. अपनी सभी फ़ाइलों से ऐड-ऑन निकालने के लिए, उसे अनइंस्टॉल करें.

  1. 'Google दस्तावेज़' या 'पत्रक' ऐप्लिकेशन में दस्तावेज़ या स्प्रैडशीट खोलें.
  2. ज़्यादा पर टैप करें ज़्यादा.
  3. ऐड-ऑन पर टैप करें. आपके मौजूदा ऐड-ऑन सूची में जोड़ दिए जाएंगे.
  4. ऐड-ऑन इसके बाद मैनेज करें पर टैप करें.
  5. ऐड-ऑन चालू या बंद करने के लिए, उसके आगे मौजूद स्विच टैप करें.
ऐड-ऑन का इस्तेमाल करना
  1. 'Google दस्तावेज़' या 'पत्रक' ऐप्लिकेशन में दस्तावेज़ या स्प्रैडशीट खोलें.
  2. ज़्यादा पर टैप करें ज़्यादा.
  3. ऐड-ऑन पर टैप करें.
  4. उस ऐड-ऑन पर टैप करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9526577691260199734
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false