चुनें कि फ़ॉर्म जवाबों को कहां सेव करना है

जब जवाब देने वाले लोग आपके फ़ॉर्म को भरते हैं, तो आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपको उनके जवाब किसी लिंक की गई Google शीट में देखने हैं या नहीं.

चुनें कि जवाब कहां संग्रहित करना है

  1. फ़ॉर्म को Google फ़ॉर्म में खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर "जवाब" में, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद जवाब के लिए डेस्टिनेशन चुनें पर क्लिक करें.
  4. कोई विकल्प चुनें: 
    • एक नई स्प्रेडशीट बनाएं: 'Google पत्रक' में जवाबों के लिए एक स्प्रेडशीट बनाता है
    • मौजूदा स्प्रेडशीट चुनें: जवाबों को सेव करने के लिए, Google Sheets में जाकर अपनी कोई मौजूदा स्प्रेडशीट चुनें
  5. बनाएं या चुनें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने किसी सहयोगी के साथ कोई फ़ॉर्म शेयर किया है, तो वह उस फ़ॉर्म के साथ लिंक की गई स्प्रेडशीट भी ऐक्सेस कर सकता है. अगर उस सहयोगी का ऐक्सेस हटाना है, तो उसे फ़ॉर्म और स्प्रेडशीट दोनों जगहों से हटाना होगा.

सलाह: आपको Google पत्रक की होमस्क्रीन, Google पत्रक ऐप्लिकेशन याGoogle डिस्क में जवाब की स्प्रेडशीट मिल सकती है.

अपने फ़ॉर्म से स्प्रेडशीट को अलग करना

 
  1. फ़ॉर्म को Google फ़ॉर्म में खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर "जवाब" में, सारांश पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ॉर्म अलग करें अलग करें पर क्लिक करें.
  4. अलग करें पर क्लिक करें.
 

फ़ॉर्म या जवाब मिटाना

सलाह: अगर आप जवाबों को किसी स्प्रेडशीट में सेव करते हैं, तो Google Drive में उन जवाबों की एक अलग फ़ाइल बन जाएगी. आप स्प्रेडशीट या फ़ॉर्म को मिटा सकते हैं. इसके लिए, आपको इससे जुड़ी दूसरी फ़ाइल मिटाने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप किसी फ़ॉर्म में शामिल कोई जवाब मिटाते हैं, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता.

फ़ॉर्म से सभी जवाब हटाना

  1. फ़ॉर्म को Google फ़ॉर्म में खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर "जवाब" में, सारांश पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सभी जवाब मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.

व्यक्तिगत जवाब मिटाएं 

  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. “जवाब” में सबसे ऊपर बाईं ओर, एक बार में एक जवाब पर क्लिक करें.
  3. आप जिस जवाब को मिटाना चाहते हैं उसे ढूंढने के लिए, पीछे जाएं पिछली या आगे बढ़ें अगला पर क्लिक करे.
  4. मिटाएं मिटाएं इसके बाद ठीक है पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आप Google पत्रक में जवाब संग्रहित करते हैं, तो फ़ॉर्म या पत्रक से किसी जवाब को हटाने से दूसरे जवाब पर असर नहीं पड़ेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7824328544594408919
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false