अपना फ़ॉर्म सहयोगियों के साथ शेयर करना

आप किसी फ़ॉर्म को सहयोगियों के साथ शेयर करके उस पर एक साथ काम कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका फ़ॉर्म भरें, तो जाने कि कैसे दूसरों को फ़ॉर्म भेजें, ताकि वे उन्हें भर सकें.

दूसरों को फ़ॉर्म भेजना, ताकि वे उसमें बदलाव कर सकें

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. सहयोगी जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. "लोगों को बुलावा भेजें" पर क्लिक करें.
  5. "संपादक जोड़ें" विंडो में, ऐसे ईमेल पते जोड़ें जिन्हें आप दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं.
  6. भेजें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अगर आपने किसी सहयोगी के साथ कोई फ़ॉर्म शेयर किया है, तो हो सकता है कि वह अब भी लिंक की गई जवाबों की स्प्रेडशीट का ऐक्सेस कर पाए. अगर उस सहयोगी का ऐक्सेस हटाना है, तो उसे फ़ॉर्म और लिंक की गई स्प्रेडशीट दोनों जगहों से हटाना होगा.

सलाह: अगर योगदान देने वालों के पास फ़ॉर्म में बदलाव करने की अनुमति नहीं है, तो पेंसिल आइकॉन हट जाएगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10457779090056496806
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false