अपने फ़ॉर्म में बदलाव करना

फ़ॉर्म बनाने के बाद, आप सामग्री के ज़्यादा से ज़्यादा 300 भाग जोड़ सकते हैं, जैसे कि सवाल, ब्यौरा, इमेज, और वीडियो. विषय के आधार पर अपना फ़ॉर्म व्यवस्थित करने के लिए, आप 75 सेक्शन तक जोड़ सकते हैं.

सवाल, हेडर, और सेक्शन जोड़ना

सवाल जोड़ना
  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. जोड़ें सवाल जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. सवाल के शीर्षक के दाईं ओर, सवाल का वह टाइप चुनें जो आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  4. अपने सवाल के वे जवाब लिखें जो सही हो सकते हैं. जवाब देना ज़रूरी बनाने के लिए, ज़रूरी विकल्प को चालू करें.
इमेज या वीडियो जोड़ना

किसी सवाल या जवाब में इमेज या वीडियो जोड़ना

आप किसी सवाल में कोई इमेज या कई विकल्प वाले सवाल के लिए जवाब या चेकबॉक्स वाले सवाल जोड़ सकते हैं.

  1. Google फ़ॉर्म में एक फ़ॉर्म खोलें.
  2. किसी सवाल या जवाब पर क्लिक करें.
  3. दाईं ओर, इमेज जोड़ें इमेज डालें पर क्लिक करें.
  4. एक इमेज अपलोड करें या चुनें.
  5. चुनें पर क्लिक करें.

अपने-आप इमेज या वीडियो जोड़ना

आप अपने फ़ॉर्म में कोई इमेज या YouTube वीडियो जोड़ सकते हैं. आप सवालों में वीडियो नहीं जोड़ सकते, लेकिन आप सवाल से पहले या बाद में वीडियो रख सकते हैं.

  1. Google फ़ॉर्म में एक फ़ॉर्म खोलें.
  2. इमेज जोड़ने के लिए, इमेज जोड़ें इमेज डालें पर क्लिक करें. वीडियो जोड़ने के लिए, वीडियो जोड़ें वीडियो पर क्लिक करें.
  3. अपनी इमेज या वीडियो चुनें और चुनें पर क्लिक करें.
सेक्शन जोड़ना

सेक्शन की वजह से आपके फ़ॉर्म को पढ़ना और पूरा करना आसान हो सकता है.

  1. Google फ़ॉर्म में एक फ़ॉर्म खोलें.
  2. सेक्शन जोड़ें सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. नए सेक्शन को नाम दें.
किसी सवाल, इमेज या सेक्शन का डुप्लीकेट बनाना

सवाल या इमेज

  1. किसी सवाल या इमेज पर क्लिक करें.
  2. डुप्लीकेट बनाएं Make a copy पर क्लिक करें.

सेक्शन

  1. किसी सेक्शन हेडर पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. डुप्लीकेट सेक्शन पर क्लिक करें.
पिछले फ़ॉर्म के सवालों का फिर से इस्तेमाल करना
  1. Google फ़ॉर्म में एक फ़ॉर्म खोलें.
  2. दाईं ओर, सवाल जोड़ें सवाल जोड़ें इसके बादसवालों को इंपोर्ट करें सवाल आयात करें पर क्लिक करें.
  3. सवालों वाले जिस फ़ॉर्म को आप इंपोर्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, फिर इसके बादचुनें पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, हर उस सवाल के आगे मौजूद बॉक्स पर दायां क्लिक करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  5. सवाल इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.

आइटम हटाना या उसमें बदलाव करना

किसी सवाल, हेडर या ब्यौरे में बदलाव करने के लिए, उस लेख पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.

कोई सवाल, इमेज या सेक्शन मिटाना

सवाल या इमेज

  1. किसी सवाल या इमेज पर क्लिक करें.
  2. मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.

सेक्शन

  1. किसी सेक्शन हेडर पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. सेक्शन मिटाएं पर क्लिक करें.
किसी सेक्शन का क्रम बदलना
  1. अगर आपके पास एक से ज़्यादा सेक्शन हैं, तो आप क्रम बदल सकते हैं.
  2. किसी भी सेक्शन में ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादापर क्लिक करें.
  3. सेक्शन ले जाएं पर क्लिक करें.
  4. किसी सेक्शन को इधर-उधर ले जाने के लिए, ऊपर ऊपर की ओर तीर या नीचे नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
किसी कार्रवाई को पहले जैसा करना
  1. अगर आपको हाल ही के किसी बदलाव को पहले जैसा करना है, तो:
  2. अपने फ़ॉर्म के सबसे ऊपर दाईं ओर, पहले जैसा करें Undo पर क्लिक करें.

सवालों और जवाबों को किसी भी क्रम में लगाना

आपका फ़ॉर्म भरने वाले हर व्यक्ति को आप अलग-अलग क्रम में सवाल और जवाब दिखा सकते हैं.

नोट: सवालों और जवाबों को एक ईमेल पते के लिए सिर्फ़ एक बार शफ़ल किया जा सकता है. यह देख लें कि हर पते को अलग-अलग डाला गया है और 'Google समूह' को नहीं भेजा गया है.

सवालों का क्रम शफ़ल करना
ध्यान दें: अगर आप चाहते हैं कि आपके सवाल किसी खास क्रम में दिखें, तो सवाल शफ़ल न करें.
  1. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “प्रज़ेंटेशन” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  3. "फ़ॉर्म प्रज़ेंटेशन" में जाकर, सवालों के क्रम को शफ़ल करें को चालू करें.
जवाब के विकल्पों को शफ़ल करना
आप कई विकल्प वाले, चेकबॉक्स वाले, और ड्रॉप-डाउन सवालों के जवाबों को शफ़ल कर सकते हैं.
  1. उस सवाल पर क्लिक करें जिसके जवाबों को आप शफ़ल करना चाहते हैं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. विकल्पों का क्रम शफ़ल करें पर क्लिक करें.

जवाब देने वाले लोगों के लिए, अपने-आप सेव होने की सुविधा बंद करना

जवाब देने वाले व्यक्ति के आखिरी बार बदलाव करने या फ़ॉर्म पूरा हो जाने के बाद, ड्राफ़्ट में मौजूद सभी जवाब, डिफ़ॉल्ट रूप से 30 दिनों के लिए अपने-आप सेव हो जाते हैं.

ऐसा हो सकता है कि आप इन फ़ॉर्म के लिए, अपने-आप सेव होने की सुविधा बंद करना चाहें:

  • दोबारा डेटा भरने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ॉर्म
  • वेबसाइटों में एम्बेड किए जाने वाले फ़ॉर्म
  • शेयर किए गए डिवाइसों पर, रजिस्ट्रेशन या साइन अप करने के लिए, इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ॉर्म

जवाब अपने-आप सेव होने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. क्विज़ में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. “प्रज़ेंटेशन” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  3. जवाब देने वाले सभी लोगों के लिए, उनके जवाब अपने-आप सेव होने की सुविधा बंद करें पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

हर नए फ़ॉर्म की सेटिंग एक ही हो, उसके लिए:

  1. Google Forms में कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. क्विज़ में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "डिफ़ॉल्ट" में, आप जो भी सेटिंग चालू करते हैं वह किसी भी नए फ़ॉर्म के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग होगी.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11389324333531385289
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false