फ़ॉर्म भेजना

इन खातों से Google फ़ॉर्म शेयर करने पर:

  • निजी खाता: जिस व्यक्ति के पास फ़ॉर्म का लिंक होगा वह उसे खोल पाएगा.
  • Workspace खाता: आप इस फ़ॉर्म का ऐक्सेस अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित कर सकते हैं. आप चाहें, तो सभी लोगों को इस फ़ॉर्म का ऐक्सेस दे सकते हैं. ज़्यादा जानें.
आप फ़ॉर्म बनाने के बाद ये काम कर सकते हैं:
  • इसे ईमेल या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों को भेज सकते हैं.
  • इसे किसी वेबपेज में जोड़ सकते हैं.

Step 1: Check form settings

अहम जानकारी: फ़ॉर्म भेजने से पहले, सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना न भूलें.

Limit users to one response
  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. 1 जवाब तक सीमित सेटिंग चालू करें.
सलाह: किसी फ़ॉर्म को ऐक्सेस करने और उसे भरने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. जब तक कि आप ईमेल पता सेव करने के लिए, “जवाब” सेटिंग को चालू नहीं करते, तब तक जवाब देने वालों के उपयोगकर्ता नाम रिकॉर्ड नहीं किए जाएंगे.
Allow people to edit responses
आप चुन सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपने सबमिट किए गए जवाब में बदलाव कर सकता है या नहीं.
  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. जवाब में बदलाव करने की अनुमति दें को चालू करें.
Show a summary of responses
ज़रूरी जानकारी: फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद, जवाब देने वाले व्यक्ति को नतीजे देखने के लिए लिंक मिलता है. जवाबों की खास जानकारी वाले पेज पर, हर सवाल का पूरा जवाब या उससे जुड़े चार्ट दिखते हैं. इस फ़ॉर्म का जवाब देने वाले सभी लोग यह जानकारी देख सकते हैं.
  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “प्रज़ेंटेशन” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. नतीजों की खास जानकारी देखें को चालू करें. ऐसा करने पर, जवाब देने वालों के साथ नतीजों की खास जानकारी शेयर की जाएगी.
Change confirmation message

आप उस मैसेज को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं जो लोगों को फ़ॉर्म सबमिट करने के बाद मिलता है.

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “प्रज़ेंटेशन” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. "पुष्टि करने वाला मैसेज" के बगल में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. अपना मैसेज लिखें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

Step 2: Send the form

Email a form
  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, भेजें पर क्लिक करें.
  3. ईमेल के विषय और मैसेज के साथ ही उन ईमेल पतों को जोड़ें जिन पर आप फ़ॉर्म भेजना चाहते हैं.
  4. भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपके फ़ॉर्म में फ़ाइल अपलोड करने से जुड़ा कोई सवाल है, तो फ़ॉर्म भेजते समय आप "ईमेल में फ़ॉर्म शामिल करें" के बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान नहीं लगा सकते.

Get a link to a form

If you want to share a form through a chat or email message, you can get a link to the form.

  1. Open a form in Google Forms.
  2. In the top right, click Send.
  3. At the top of the window, click Link लिंक.
  4. To copy the link that appears, click Copy or press Ctrl + c (Windows) or ⌘ + c (Mac) on your keyboard.
Share a form on social media
  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, भेजें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, Twitter या Facebook चुनें.
  4. फ़ॉर्म शेयर करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
Send a form with pre-filled answers

आप जवाब देने वालों को ऐसा फ़ॉर्म भेज सकते हैं जिसमें कुछ फ़ील्ड पहले से भरे हों.

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. पहले से भरे लिंक को पाएं चुनें.
  4. जवाब का कोई भी ऐसा फ़ील्ड भरें जिसमें आप पहले से जानकारी भरना चाहते हैं.
  5. लिंक पाएं पर क्लिक करें.
  6. जवाब देने वालों को, पहले से भरे हुए जवाब वाला फ़ॉर्म भेजने के लिए, सबसे ऊपर लिंक कॉपी करें और भेजें.
Embed a form on a website or blog
  1. Open a form in Google Forms.
  2. In the top right, click Send.
  3. At the top of the window, click Embed Embed.
  4. To copy the HTML that appears, click Copy or press Ctrl + c (Windows) or ⌘ + c (Mac) on your keyboard.
  5. Paste the HTML into your website or blog.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3476960762362344498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false