Google Slides इस्तेमाल करने का तरीका


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

Google Slides, ऑनलाइन प्रज़ेंटेशन बनाने का एक ऐप्लिकेशन है. इसमें, प्रज़ेंटेशन बनाने, फ़ॉर्मैटिंग करने, और अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करने की सुविधा मिलती है.

पहला चरण: प्रज़ेंटेशन बनाना

नया प्रज़ेंटेशन बनाने के लिए:

  1. Google Slides में Slides की होम स्क्रीन खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, "नया प्रस्तुतीकरण शुरू करें" में नया Plus पर क्लिक करें. इससे आपका नया प्रस्तुतीकरण बन जाएगा और खुल जाएगा.

आप URL https://slides.google.com/create से नए प्रस्तुतीकरण भी बना सकते हैं.

दूसरा चरण: किसी प्रज़ेंटेशन में बदलाव करना और फ़ॉर्मैटिंग करना

प्रज़ेंटेशन में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो जोड़े जा सकते हैं, उनमें बदलाव किया जा सकता है या फ़ॉर्मैटिंग की जा सकती है.

तीसरा चरण: दूसरों के साथ शेयर करना और काम करना

लोगों के साथ फ़ाइलें और फ़ोल्डर शेयर किए जा सकते हैं. साथ ही, यह भी चुना जा सकता है कि उन्हें देखने, उनमें बदलाव करने या उन पर टिप्पणी करने का विकल्प देना है या नहीं.

मिलते-जुलते लेख

Docs, Sheets, और Slides में मौजूद टूल फ़ाइंडर के बारे में ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8946159936723535377
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false