अगर आप किसी फ़ाइल पर अन्य लोगों के साथ एक ही समय में काम करते हैं, तो आप दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रस्तुतीकरण में एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, चैट दिखाएं पर क्लिक करें. यह सुविधा तब उपलब्ध नहीं होगी, जब आप किसी फ़ाइल पर अकेले काम कर रहे हों.
- सलाह: अगर फ़ाइल में कई लोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो अवतार के दाईं ओर, सबसे ऊपर दाईं ओर, नीले रंग का एक गोल आइकॉन दिखेगा. इसमें काम कर रहे अन्य लोगों की संख्या दिखेगी. नीले रंग का गोल आइकॉन चैट में शामिल हों पर क्लिक करें.
- चैट बॉक्स में अपना मैसेज डालें.
- जब आपका काम खत्म हो जाए, तो चैट विंडो के ऊपर दाईं ओर, 'बंद करें' पर क्लिक करें.
ध्यान दें: Google दस्तावेज़, पत्रक, और स्लाइड के सभी चैट में वे सभी शामिल होते हैं जो फ़ाइल देख रहे हैं. चैट सेव नहीं होती हैं.