किसी फ़ाइल में अन्य लोगों से चैट करना

अगर आप किसी फ़ाइल पर अन्य लोगों के साथ एक ही समय में काम करते हैं, तो आप दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रस्तुतीकरण में एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर कोई दस्तावेज़, स्प्रेडशीट या प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, चैट दिखाएं बातचीत पर क्लिक करें. यह सुविधा तब उपलब्ध नहीं होगी, जब आप किसी फ़ाइल पर अकेले काम कर रहे हों.
    1. सलाह: अगर फ़ाइल में कई लोग साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो अवतार के दाईं ओर, सबसे ऊपर दाईं ओर, नीले रंग का एक गोल आइकॉन दिखेगा. इसमें काम कर रहे अन्य लोगों की संख्या दिखेगी. नीले रंग का गोल आइकॉन इसके बाद चैट में शामिल हों बातचीत पर क्लिक करें.
  3. चैट बॉक्स में अपना मैसेज डालें.
  4. जब आपका काम खत्म हो जाए, तो चैट विंडो के ऊपर दाईं ओर, 'बंद करें' बंद करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: Google दस्तावेज़, पत्रक, और स्लाइड के सभी चैट में वे सभी शामिल होते हैं जो फ़ाइल देख रहे हैं. चैट सेव नहीं होती हैं.

मिलते-जुलते लेख

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8598294170452756886
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false