Google Sheets के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

Google Sheets में नेविगेट करने, फ़ॉर्मैट करने, और फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: हो सकता है कुछ शॉर्टकट, सभी भाषाओं या कीबोर्ड के लिए काम न करें.

iPhone या iPad के साथ किसी बाहरी कीबोर्ड का इस्तेमाल करने पर, नीचे दिए गए शॉर्टकट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ये शॉर्टकट कई तरह के बाहरी कीबोर्ड के साथ काम करते हैं. 

कार्रवाई शॉर्टकट
बोल्ड करें ⌘ + b
अंडरलाइन करें ⌘ + u
इटैलिक करें ⌘ + i
ढूंढें और बदलें ⌘ + f
स्ट्राइकथ्रू करें ⌘ + Shift + x
पहले जैसा करें ⌘ + z
फिर से करना ⌘ + Shift + z
कॉलम चुनें Ctrl + Space
पंक्ति चुनें Shift + Space
सभी को चुनें ⌘ + a
प्रिंट करें ⌘ + p
कॉपी करें ⌘ + c
कट करें ⌘ + x
चिपकाएं ⌘ + v
बीच में अलाइन करें ⌘ + Shift + e
बाईं ओर अलाइन करें ⌘ + Shift + l
दाईं तरफ़ अलाइन करें ⌘ + Shift + r
ऊपर पंक्तियां जोड़ें ⌘ + Option + = (चुनी हुई पंक्तियों के साथ)
बाईं ओर कॉलम जोड़ें ⌘ + Option + = (चुने गए कॉलम के साथ)
एक-एक करके सेल को चुनें अप ऐरो/डाउन ऐरो/लेफ़्ट ऐरो/राइट ऐरो
चुनी गई सेल की संख्या बढ़ाएं Shift + अप ऐरो, डाउन ऐरो, लेफ़्ट ऐरो या राइट ऐरो
मौजूदा डेटा क्षेत्र की आखिरी सेल पर जाएं ⌘ + अप ऐरो/डाउन ऐरो/लेफ़्ट ऐरो/राइट ऐरो
अगर अगली सेल में डेटा मौजूद है, तो मौजूदा डेटा क्षेत्र की आखिरी सेल तक को चुनें. नहीं तो, किसी खास दिशा में अगली खाली सेल तक चुनें. ⌘ + Shift + अप ऐरो/डाउन ऐरो/लेफ़्ट ऐरो/राइट ऐरो
सेल में मौजूद कॉन्टेंट मिटाएं Backspace या Delete

 

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5407031617513785215
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false