Google Slides के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

नेविगेट करने, फ़ॉर्मैट करने और बदलाव करने के लिए Google Slides में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: हो सकता है कुछ शॉर्टकट सभी भाषाओं या कीबोर्ड के लिए काम न करें.

सामान्य कार्रवाइयां

डुप्लीकेट स्लाइड ⌘ + d
पहले जैसा करें ⌘ + z
फिर से करें ⌘ + y
कॉपी करें ⌘ + c
कट करें ⌘ + x
चिपकाएं ⌘ + v
चुने गए टेक्स्ट या आकार की फ़ॉर्मैटिंग कॉपी करें ⌘ + Option + c
चुने गए टेक्स्ट या आकार की फ़ॉर्मैटिंग चिपकाएं ⌘ + Option + v
लिंक डालें या उसमें बदलाव करें ⌘ + k
लिंक खोलें Option + Enter
मिटाएं Delete
सभी को चुनें ⌘ + a
कुछ न चुनें Ctrl + ⌘ को दबाकर रखते हुए, u दबाएं और फिर a दबाएं

फ़िल्म स्ट्रिप से जुड़ी कार्रवाइयां

पिछली स्लाइड पर जाएं अप ऐरो
अगली स्लाइड पर जाएं डाउन ऐरो
स्लाइड ऊपर ले जाएं ⌘ + अप ऐरो
स्लाइड नीचे ले जाएं ⌘+ डाउन ऐरो
स्लाइड को शुरू में ले जाएं ⌘ + Shift + अप ऐरो
स्लाइड को आखिर में ले जाएं ⌘ + Shift + डाउन ऐरो
पिछली स्लाइड चुनें Shift + अप ऐरो
अगली स्लाइड चुनें Shift + डाउन ऐरो

नेविगेशन

फ़िल्मस्ट्रिप पर जाएं ⌘ + Option + Shift + f
कैनवस पर जाएं ⌘+ Option + Shift + c
'प्रज़ेंटर के नोट' पैनल खोलें ⌘ + Option + Shift + s
मौजूदा मोड से बाहर निकलें Esc

टिप्पणियां

टिप्पणी जोड़ें ⌘ + Option + m
टिप्पणी छिपाएं ⌘ + Alt + Shift + n

टेक्स्ट

बोल्ड करें ⌘ + b
इटैलिक करें ⌘ + i
अंडरलाइन करें ⌘ + u
सबस्क्रिप्ट करें ⌘ + ,
सुपरस्क्रिप्ट करें ⌘ + .
स्ट्राइकथ्रू करें Option + Shift + 5
फ़ॉर्मैटिंग हटाएं ⌘ + \ (बैकस्लैश)
फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाएं ⌘ + Shift + >
फ़ॉन्ट का साइज़ घटाएं ⌘ + Shift + <
बाईं ओर अलाइन करें ⌘ + Shift + l
दाईं ओर अलाइन करें ⌘ + Shift + r
बीच में अलाइन करें ⌘ + Shift + e
दोनों ओर बराबर सेट करें ⌘ + Shift + j
ऊपर वाला पैराग्राफ़ चुनें Option + Shift + अप ऐरो
नीचे वाला पैराग्राफ़ चुनें Option + Shift + डाउन ऐरो
इंडेंट बढ़ाएं ⌘ + ]
इंडेंट घटाएं ⌘ + [
बुलेट वाली सूची ⌘ + Shift + 8
नंबर वाली सूची ⌘ + Shift + 7
सूची आइटम चुनें Ctrl + ⌘ + Shift को दबाकर रखते हुए, e दबाएं और फिर i दबाएं
मौजूदा लेवल पर सूची आइटम चुनें Ctrl + ⌘ + Shift को दबाकर रखते हुए, e दबाएं और फिर o दबाएं
टेक्स्ट फ़ॉर्मैटिंग के अगले बदलाव पर जाएं Ctrl + ⌘ को दबाकर रखते हुए, n दबाएं और फिर w दबाएं
टेक्स्ट फ़ॉर्मैटिंग के पिछले बदलाव पर जाएं Ctrl + ⌘ को दबाकर रखते हुए, p दबाएं और फिर w दबाएं

चीज़ों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और सही से लगाना

डुप्लीकेट बनाएं ⌘ + d
ग्रुप बनाएं ⌘ + Option + g
ग्रुप से निकालें ⌘ + Option + Shift + g
पीछे की ओर भेजें ⌘+ डाउन ऐरो
आगे लाएं ⌘ + अप ऐरो
पीछे भेजें ⌘ + Shift + डाउन ऐरो
सामने लाएं ⌘ + Shift + अप ऐरो
अगले आकार को चुनें Tab
पिछले आकार को चुनें Shift + Tab
थोड़ा सा ऊपर, नीचे, बाएं या दाएं करें ऐरो बटन
एक बार में एक पिक्सल खिसकाएं Shift + ऐरो बटन
घड़ी की उलटी दिशा में 1° घुमाएं Option + Shift + लेफ़्ट ऐरो
घड़ी की दिशा में 1° घुमाएं Option + Shift + राइट ऐरो
घड़ी की उलटी दिशा में 15° घुमाएं Option + लेफ़्ट ऐरो
घड़ी की दिशा में 15° घुमाएं Option + राइट ऐरो
हॉरिज़ॉन्टल तौर पर साइज़ बढ़ाएं ⌘ + Ctrl + b
वर्टिकल तौर पर साइज़ बढ़ाएं ⌘ + Ctrl + i
साइज़ घटाएं ⌘ + Ctrl + j
साइज़ बढ़ाएं ⌘ + Ctrl + k
वर्टिकल तौर पर साइज़ घटाएं ⌘ + Ctrl + q
हॉरिज़ॉन्टल तौर पर साइज़ घटाएं ⌘ + Ctrl + w

स्क्रीन रीडर सहायता

कर्सर की जगह पर फ़ॉर्मैटिंग करें Ctrl + ⌘ को दबाकर रखते हुए, a दबाएं और फिर f दबाएं
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6056440271592841119
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false