स्क्रीन रीडर की मदद से किसी प्रज़ेंटेशन में बदलाव करना

ChromeVox, NVDA, JAWS या VoiceOver जैसे लिखाई को बोली में बदलने के सुझाव देने वाले स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके, अपने कंप्यूटर पर प्रज़ेंटेशन में बदलाव किया जा सकता है.

सबसे पहले पक्का करें कि आपने Docs में स्क्रीन रीडर की सुविधा चालू की है.

अगर आपके पास टच इनपुट वाला Windows कंप्यूटर या Chromebook है, तो स्क्रीन रीडर के साथ टच इनपुट इस्तेमाल करने के लिए, यहां दी गई सलाह अपनाएं.

सुझाए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर

Docs एडिटर्स, Chrome इस्तेमाल करने और:

  • Windows पर NVDA या JAWS
  • ChromeOS पर ChromeVox
  • MacOS पर VoiceOver

प्रज़ेंटेशन में एक से दूसरी स्लाइड पर जाना

Google Slides में कोई प्रज़ेंटेशन खोलने पर, प्रज़ेंटेशन की पहली स्लाइड फ़ोकस में होती है.

कीबोर्ड शॉर्टकट इस्तेमाल करना

Slides में बनाए गए प्रज़ेंटेशन किसी सामान्य वेबसाइट से अलग होते हैं, इसलिए उनमें कुछ स्टैंडर्ड स्क्रीन रीडर शॉर्टकट काम नहीं करते. सबसे अच्छे अनुभव के लिए, अपने प्रज़ेंटेशन में बदलाव करते समय, Slides के लिए उपलब्ध शॉर्टकट इस्तेमाल करें.

उदाहरण के लिए, प्रज़ेंटेशन एडिटर में एक से दूसरे विकल्प पर जाने के लिए, यहां दिए गए शॉर्टकट इस्तेमाल करें:

  • स्लाइड कैनवस: किसी भी अन्य विकल्प से स्लाइड कैनवस पर जाने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + c (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + Shift + c (Mac) दबाएं.
  • फ़िल्म स्ट्रिप: प्रज़ेंटेशन एडिटर में एक फ़िल्म स्ट्रिप होती है, जिसमें प्रज़ेंटेशन की सभी स्लाइड लाइन से दिखती हैं. फ़ोकस को फ़िल्म स्ट्रिप पर ले जाने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + f (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + Shift + f (Mac) दबाएं. फ़िल्म स्ट्रिप में, अप और डाउन ऐरो का इस्तेमाल करके, एक से दूसरी स्लाइड पर जाएं.
  • एनिमेशन पैनल: किसी स्लाइड में एनिमेशन जोड़ने के लिए, दबाकर एनिमेशन पैैैैैनल खोलें Ctrl + Alt + Shift + b (Windows, Chrome OS) या ⌘ + विकल्प + Shift + b (Mac). स्क्रीन रीडर बोलकर बताता है कि आपकी स्लाइड में मौजूद आकारों और ऑब्जेक्ट में ऐनिमेशन या ट्रांज़िशन जोड़ने या स्लाइड में ट्रांज़िशन जोड़ने के क्या विकल्प हैं.
  • स्पीकर नोट: स्पीकर नोट पर जाने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + s (Windows, Chrome OS) या Ctrl + ⌘ + Shift + s (Mac) दबाएं. जैसे-जैसे आप स्पीकर नोट लिखेंगे, आपको स्क्रीन रीडर सुझाव सुनाई देगा.

अपने प्रस्तुतीकरण में शॉर्टकट की सूची खोलने के लिए, Ctrl + / (Windows, Chrome OS) या ⌘ + / (Mac) दबाएं. आपके पास जोड़ें या स्लाइड जैसे शब्द लिखकर इनसे जुड़ी कार्रवाइयां खोजने का विकल्प होता है.अपने प्रस्तुतीकरण पर वापस लौटने के लिए, Escape दबाएं.

मेन्यू में खोजने की सुविधा का इस्तेमाल करके, फटाफट कई काम करना

  1. Alt + / (Windows, Chrome OS) या Option + / (Mac) दबाएं.
  2. कोई निर्देश लिखें, जैसे कि नाम बदलें या शामिल करें
  3. खोज के नतीजे सुनने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. उदाहरण के लिए, शामिल करें लिखने पर आपको अपने दस्तावेज़ में कोई इमेज और टिप्पणी जोड़ने के साथ ही अन्य आइटम शामिल करने के विकल्प सुनाई देंगे. 
  4. कोई कार्रवाई चुनने के लिए, Enter दबाएं.

अपनी स्लाइड प्रज़ेंट करना

स्लाइड प्रज़ेंट करने और उनका कॉन्टेंट पढ़ने के लिए, यहां दिए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर सबसे अच्छे विकल्प हैं: 

  • Chrome OS पर, Chrome के साथ ChromeVox इस्तेमाल करें.
  • Windows पर, Chrome के साथ NVDA या JAWS का इस्तेमाल करें.
  • Mac पर, Chrome के साथ VoiceOver का इस्तेमाल करें.

अपनी स्लाइड प्रज़ेंट करने के लिए:

  1. स्लाइड प्रज़ेंट करने के लिए, अपने ब्राउज़र के साथ काम करने वाले शॉर्टकट का इस्तेमाल करें: 
    • Chrome OS: Ctrl + Search + 5  
    • Windows: Ctrl + F5 
    • Mac: ⌘ + Shift + Enter 
  2. स्लाइड में किसी खास कॉन्टेंट पर जाने के लिए, Tab को तब तक दबाकर रखें, जब तक फ़ोकस उस कॉन्टेंट पर सेट नहीं हो जाता.
  3. अगली या पिछली स्लाइड पर जाने के लिए, डाउन या अप ऐरो दबाएं.
  4. प्रज़ेंटेशन मोड से बाहर निकलने के लिए, Escape दबाएं.
सलाह: प्रज़ेंटेशन को सिंगल और स्क्रोल किए जा सकने वाले पेज के तौर पर दिखाया जा सकता है. इस मोड में, प्रज़ेंटेशन पर सामान्य वेबपेज की तरह नेविगेट किया जा सकता है. HTML दृश्य में स्विच करने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + p (Windows या Chrome OS), या ⌘ + Option + Shift + p (Mac) दबाएं.

मेन्यू, सबसे ऊपर मौजूद बटन, और टूलबार इस्तेमाल करना

नोट: अगर सबसे ऊपर बटन या मेन्यू नहीं हैं, तो Ctrl + Shift + f (Windows, Chrome OS या Mac) दबाएं.

मेन्यू में ब्राउज़ करने के लिए:

  1. अपने ब्राउज़र के साथ काम करने वाले शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके, फ़ाइल मेन्यू खोलें:
    • Windows पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + f दबाएं
    • Windows पर कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + Shift + f दबाएं
    • Chrome OS इस्तेमाल करने पर, Alt + f दबाएं
    • Mac इस्तेमाल करने पर, पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं और फिर पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + f दबाएं
  2. दूसरे मेन्यू एक्सप्लोर करने के लिए राइट ऐरो दबाएं. जैसे: बदलाव करें, देखें, शामिल करें, स्लाइड, फ़ॉर्मैट, व्यवस्थित करें, टूल, टेबल, सहायता, और सुलभता.

सलाह: मदद पाने के लिए, सहायता मेन्यू खोलें और Slides से जुड़ी सहायता पाएं चुनें. खोज बॉक्स तक पहुंचने के लिए, Tab दबाएं. इसके बाद, खोज के लिए कोई शब्द डालें, जैसे कि इमेज और फिर Enter दबाएं. सहायता पेज एक बॉक्स में खुलता है. इस बॉक्स में अपनी खोज से जुड़ा कॉन्टेंट पढ़ा जा सकता है या सहायता से जुड़े किसी अन्य विषय पर जाया जा सकता है. प्रज़ेंटेशन पर लौटने के लिए, Escape दबाएं.

मेन्यू से, कंट्रोल करने के विकल्पों के दो अन्य सेट पर जाया जा सकता है:

  • सबसे ऊपर मौजूद बटन: ये बटन प्रज़ेंटेशन से जुड़ी कार्रवाइयों के लिए होते हैं. जैसे: प्रज़ेंटेशन का नाम बदलना, उस पर स्टार का निशान लगाना, उसे शेयर करना या किसी अन्य फ़ोल्डर में ले जाना. मेन्यू से, Shift + Tab दबाएं.
  • टूलबार: टूलबार में, अपने प्रज़ेंटेशन में फ़ॉर्मैटिंग और बदलाव करने के विकल्प होते हैं, जैसे कि रंग और बॉर्डर. मेन्यू से,Tab दबाएं.

सुलभता मेन्यू का इस्तेमाल करके, प्रज़ेंटेशन में एक से दूसरी जगह पर जाना या उसका कॉन्टेंट पढ़ना

  1. अपने ब्राउज़र के साथ काम करने वाले शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, सुलभता मेन्यू खोलें:
    • Windows पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + a दबाएं
    • Windows पर कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + Shift + a दबाएं
    • Chrome OS इस्तेमाल करने पर, Alt + a दबाएं
    • Mac इस्तेमाल करने पर, पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं और फिर पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + a दबाएं
  2. विकल्पों को सुनने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. जैसे, स्क्रीन रीडर मेन्यू को पढ़कर सुनाएं, टिप्पणियां वगैरह.
  3. कोई सब-मेन्यू खोलने के लिए, राइट ऐरो दबाएं. इसके बाद, उस सब-मेन्यू के विकल्पों को एक्सप्लोर करने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  4. कोई विकल्प चुनने के लिए Enter बटन दबाएं.

फ़ॉर्मैटिंग और बदलाव करने से जुड़ी बुनियादी बातें

अपने प्रज़ेंटेशन में, आपके पास कॉन्टेंट और फ़ॉर्मैटिंग जोड़ने या उनमें बदलाव करने का विकल्प होता है.

टेक्स्ट बॉक्स, इमेज या टेबल जोड़ना

  1. उस स्लाइड पर जाएं जहां आपको इमेज, टेबल या टेक्स्ट बॉक्स जोड़ना है.
  2. मेन्यू खोजने के लिए Alt + / (Windows, Chrome OS) या Option + / (Mac) दबाएं.
  3. जोड़े जा सकने वाले आइटमों की सूची पाने के लिए, बॉक्स में शामिल करें लिखें.
  4. सूची एक्सप्लोर करने के लिए, ऐरो बटन इस्तेमाल करें.
  5. कोई विकल्प चुनने के लिए Enter बटन दबाएं.

फ़ॉर्मैटिंग के बारे में सुनना या उसे बदलना

अपने कर्सर की मौजूदा जगह के टेक्स्ट या पैराग्राफ़ की फ़ॉर्मैटिंग सुनने के लिए, Ctrl + Alt + a और फिर f दबाएं (Windows, Chrome OS) या Ctrl + ⌘ + a और फिर f दबाएं (Mac). 

आपके पास जिन फ़ॉर्मैटिंग स्टाइल को लागू करने का विकल्प है उन्हें एक्सप्लोर करने के लिए, मेन्यू बार में फ़ॉर्मैट मेन्यू खोलें:

  1. अपने ब्राउज़र के साथ काम करने वाले शॉर्टकट बटन का इस्तेमाल करके, फ़ॉर्मैट मन्यू खोलें:
    • Windows पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + o दबाएं
    • Windows पर कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर, Alt + Shift + o दबाएं 
    • Chrome OS इस्तेमाल करने पर, Alt + o दबाएं
    • Mac इस्तेमाल करने पर, पहले ये पास-थ्रू बटन दबाएं: Ctrl + Option + Tab और फिर Ctrl + Option + o 
  2. विकल्पों को सुनने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, कोई विकल्प चुनने के लिए, Enter दबाएं.

स्लाइड बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें कस्टमाइज़ करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी स्लाइड का लेआउट बदलना

स्लाइड लेआउट आपके प्रज़ेंटेशन में मौजूद अलग-अलग स्लाइड के फ़ॉर्मैट होते हैं. जैसे: "शीर्षक और मुख्य हिस्सा" या "शीर्षक और दो कॉलम." फ़िल्म स्ट्रिप व्यू में प्रज़ेंटेशन देखने पर, हर स्लाइड के लेआउट की जानकारी सुनाई देगी. 

  1. फ़िल्म स्ट्रिप व्यू में, वह स्लाइड चुनें जिसका लेआउट बदलना है.
  2. अपने ब्राउज़र के साथ काम करने वाले शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, स्लाइड मेन्यू खोलें:
    • Windows पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर Alt + s दबाएं
    • Windows पर कोई अन्य ब्राउज़र इस्तेमाल करने पर Alt + Shift + s दबाएं
    • Chrome OS इस्तेमाल करने पर Alt + s दबाएं
    • Mac इस्तेमाल करने पर, पहले पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + Tab दबाएं और फिर पास-थ्रू बटन Ctrl + Option + s दबाएं 
  3. लेआउट लागू करें चुनें. इसके बाद, लेआउट के विकल्प सुनने के लिए, राइट ऐरो दबाएं. आपको मौजूदा स्लाइड के लेआउट के लिए "चुना गया" सुनाई देगा. साथ ही, अन्य लेआउट विकल्पों के लिए "नहीं चुना गया" सुनाई देगा.
  4. मौजूदा स्लाइड के लिए कोई अलग लेआउट विकल्प चुनने के लिए, Enter दबाएं.

स्लाइड का क्रम बदलना

  1. फ़िल्म स्ट्रिप पर जाने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + f (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + Shift + f (Mac) दबाएं.
  2. वह स्लाइड ढूंढने के लिए जिसे आप मूव करना चाहते हैं, ऊपर और नीचे तीर दबाएं. एक से ज़्यादा स्लाइड चुनकर उनकी जगह बदलने के लिए, ऐरो बटन दबाते समय Shift दबाए रखें.
  3. चुनी गई स्लाइड को ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, Ctrl (Windows, Chrome OS) या (Mac) को दबाकर रखें. इसके बाद, अप या डाउन ऐरो दबाएं.

किसी प्रज़ेंटेशन में वर्तनी या स्पेलिंग की जांच करना

Slides आपके प्रज़ेंटेशन में गलत वर्तनियों को अपने-आप खोज लेता है.

  1. अगली गलत वर्तनी पर जाने के लिए Ctrl + apostrophe (Windows, Chrome OS) या ⌘ + apostrophe (Mac) दबाएं.
  2. पिछली गलत स्पेलिंग पर जाने के लिए, Ctrl + सेमीकोलन (Windows, Chrome OS) या ⌘ + सेमीकोलन (Mac) दबाएं.
  3. कोई गलत स्पेलिंग ठीक करने के लिए, Ctrl + Shift + x (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Shift + x (Mac) दबाकर संदर्भ मेन्यू खोलें. संदर्भ मेन्यू से, सही स्पेलिंग सुझाव चुनें और Enter दबाएं.

स्पेलिंग की जांच और अपने-आप सुधार की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी चित्र या ड्राइंग पर अलग से टेक्स्ट लिखना

  1. चित्र या ड्रॉइंग चुनें.
  2. Ctrl + Alt + y (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + y (Mac) दबाएं.
  3. वैकल्पिक टेक्स्ट वाले डायलॉग बॉक्स में, इमेज या ड्रॉइंग के लिए ब्यौरा डालें. इसके बाद, Enter दबाएं.

प्रज़ेंटेशन में सुझाया गया कॉन्टेंट ढूंढना

  1. अपने प्रज़ेंटेशन में 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन खोलें. इसके लिए, Ctrl + Alt + Shift + i (Windows, Chrome OS) या ⌘ + Option + Shift + i (Mac) दबाएं.
  2. सुझाए गए लेआउट ढूंढने के लिए, अपने स्क्रीन रीडर के कीस्ट्रोक इस्तेमाल करके, 'एक्सप्लोर करें' सेक्शन में नेविगेट करें.
  3. अपने दस्तावेज़ और वेब पेज खोजने के लिए, खोज बार में, खोज के लिए कोई शब्द डालें और Enter दबाएं.

Calendar, Keep, और Tasks देखना

Docs, Sheets, और Slides का इस्तेमाल करते समय, साइड पैनल में Google Calendar, Keep, और Tasks इस्तेमाल किए जा सकते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, साइड पैनल में सभी टूल छोटे किए गए व्यू में मौजूद होते हैं. साइड पैनल पर जाकर किसी टूल को बड़ा करने के लिए, इन तरीकों का इस्तेमाल करें:

  1. साइड पैनल पर जाने के लिए, इन शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + Alt + . (फ़ुलस्टॉप) या Ctrl + Alt + , (कॉमा)
    • Chromebook: Alt + Shift + . (फ़ुलस्टॉप) या Alt + Shift + , (कॉमा)
    • Mac: ⌘ + Option + . (पीरियड) या ⌘ + Option + , (कॉमा)
  2. साइड पैनल में मौजूद टूल की सूची (Calendar, Keep, और Tasks) में, ऊपर या नीचे जाने के लिए, अप या डाउन ऐरो दबाएं.
  3. आपको जिस टूल का इस्तेमाल करना है उसे बड़ा करने के लिए, Enter दबाएं.
  4. अब प्रज़ेंटेशन से बाहर निकले बिना भी, साइड पैनल में ये काम किए जा सकते हैं:
    • Calendar: अपना रोज़ का शेड्यूल देखें, किसी इवेंट पर क्लिक करके उसमें बदलाव करें, नए इवेंट बनाएं, और आने वाले इवेंट पर जाएं.
    • Keep: चेकलिस्ट बनाएं और नोट तैयार करें.
    • Tasks: काम की सूची और उन्हें पूरा करने की आखिरी तारीख जोड़ें.
  5. साइड पैनल खुला होने पर, अपने प्रज़ेंटेशन में वापस जाने के लिए, ये शॉर्टकट इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + Alt + . (पीरियड) or Ctrl + Alt + , (कॉमा)
    • Chromebook: Alt + Shift + . (फ़ुलस्टॉप) या Alt + Shift + , (कॉमा)
    • Mac: ⌘ + Option + . (पीरियड) या ⌘ + Option + , (कॉमा)
  6. साइड पैनल बंद करने के लिए, जब तक आप बंद करें पर पहुंच न जाएं, तब तक Shift + Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.

Docs, Sheets, और Slides के साथ Calendar, Keep, और Tasks इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3664580698513863782
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false