Google Slides में स्लाइड रिकॉर्डिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना

अपने प्रज़ेंटेशन को सिर्फ़ Google Chrome ब्राउज़र में रिकॉर्ड किया जा सकता है. हालांकि, आपको किसी भी ब्राउज़र से रिकॉर्डिंग देखने, शेयर करने, और मिटाने का विकल्प मिलता है.

कोई स्लाइड शो रिकॉर्ड करना

अहम जानकारी:

  • हर रिकॉर्डिंग के लिए, 30 मिनट की सीमा तय है.
  • बदलाव के इतिहास में, Slides की रिकॉर्डिंग की जानकारी मौजूद नहीं है.
  • Drive के स्टोरेज का कोटा खत्म हो जाने पर, और स्लाइड नहीं रिकॉर्ड की जा सकेगी.
  • नई रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, आपके पास स्लाइड में बदलाव करने का ऐक्सेस होना चाहिए.
  1. अपना प्रज़ेंटेशन खोलने के लिए, Google Slides पर जाएं.
  2. स्लाइड शो रिकॉर्ड करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, रिकॉर्ड करें  इसके बाद नया वीडियो रिकॉर्ड करें पर क्लिक करें.
  3. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, बीच में मौजूद लाल रंग के 'रिकॉर्ड करें' बटन पर क्लिक करें.
    • फिर से शुरू करने के लिए, रिकॉर्डिंग रोकें और फिर से रिकॉर्ड करें पर क्लिक करें.
    • रिकॉर्डिंग सेव करने के लिए, रिकॉर्डिंग रोकें और Drive में सेव करें पर क्लिक करें.

अपनी रिकॉर्डिंग ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में जाएं.
  2. वह प्रज़ेंटेशन खोलें जिसमें आपने रिकॉर्डिंग बनाई है.
  3. रिकॉर्डिंग   पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर दिख रही सूची से अपनी रिकॉर्डिंग चुनें.

अहम जानकारी: रिकॉर्डिंग, 'मेरी ड्राइव' फ़ोल्डर में सेव की जाती हैं. इस फ़ोल्डर को Slides की रिकॉर्डिंग कहा जाता है.

अपनी रिकॉर्डिंग शेयर करना

रिकॉर्डिंग बंद करने के बाद उसे तुरंत दस्तावेज़ पर सहयोग करने वालों के साथ शेयर की जा सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Slides में जाएं.
  2. वह प्रज़ेंटेशन खोलें जिसमें आपने रिकॉर्डिंग बनाई है.
  3. अपनी रिकॉर्डिंग शेयर करने के लिए, सूची में से रिकॉर्डिंग के शीर्षक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, वीडियो फ़ुल-स्क्रीन प्लेयर लेआउट में दिखने लगेगा.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, आपको शेयर करने का विकल्प दिखेगा.
    • उपयोगकर्ता, ऑडियंस या यूआरएल दिखने के नियम चुनें.

ज़रूरी जानकारी: इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्डिंग को Drive में किसी फ़ाइल की तरह ही शेयर करने का भी विकल्प है.  Google Drive से फ़ाइलें शेयर करने का तरीका जानें.

रिकॉर्डिंग हटाना

  1. किसी प्रज़ेंटेशन से रिकॉर्डिंग हटाने के लिए, रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें.
  2. आपको जिस रिकॉर्डिंग को हटाना है उसके लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
  3. प्रज़ेंटेशन से आपके चुने गए विकल्प की पुष्टि करने के लिए, एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा.
    • अगर रिकॉर्डिंग आपने बनाई है, तो आपके पास Drive में मौजूद रिकॉर्डिंग की फ़ाइल को ट्रैश में ले जाने का विकल्प भी होता है. अगर Drive में मौजूद रिकॉर्डिंग को ट्रैश में नहीं भेजा जाता है, तो रिकॉर्डिंग उन सभी लोगों को दिखती है जिनके पास उसका ऐक्सेस होता है.
    • अगर आपने रिकॉर्डिंग नहीं बनाई है, तो भी यह क्रिएटर की Drive और उन सभी लोगों को दिखेगी जिनके पास इसका ऐक्सेस है.

बाहरी डिवाइस का इस्तेमाल करना

ऐसे माइक्रोफ़ोन या कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद न हो. उदाहरण के लिए, यूएसबी-आधारित बाहरी कैमरा या वायरलेस ईयरबड.

शुरू करने के लिए, अपना कैमरा या माइक्रोफ़ोन डिवाइस उसी तरह सेट अप करें, जैसे आप आम तौर पर अपने कंप्यूटर के साथ करते हैं.

  1. अपना प्रज़ेंटेशन खोलें.
  2. रिकॉर्ड करें  इसके बाद नया वीडियो रिकॉर्ड करें पर क्लिक करें.
  3. रिकॉर्डिंग स्टूडियो खुलने पर, सबसे नीचे मौजूद टूलबार में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. अगर रिकॉर्डिंग के दौरान आपका बाहरी माइक्रोफ़ोन या कैमरा मौजूद है, तो यह उन डिवाइसों के ड्रॉपडाउन की सूची में दिखेगा जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैमरे और माइक्रोफ़ोन से जुड़ी समस्याएं हल करना

पहली बार Slides रिकॉर्ड करते समय, आपके कंप्यूटर के कैमरे और माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए, कई अनुमतियों का अनुरोध किया जाता है.

ध्यान दें: रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, कैमरे और माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस देना ज़रूरी नहीं.

अगर आपने कैमरे या माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस न देने का फ़ैसला लिया है, तो बाद में इसे बदला जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. पता बार में, इनमें से कुछ भी डालें:
    • Chrome://settings/content/microphone
    • Chrome://settings/content/camera
  3. ऐक्सेस देने के लिए सेटिंग में बदलाव करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4391846450135366155
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false