जवाबों के आधार पर अगला सवाल दिखाना

आप सर्वे सेट अप कर सकते हैं, ताकि लोगों को सिर्फ़ उनके जवाबों के आधार पर सेक्शन दिखें.

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद जवाब पर आधारित सेक्शन में जाएं पर क्लिक करें. अगर आपको किसी जवाब के आधार पर सर्वे को खत्म करना है, तो फ़ॉर्म सबमिट करें को चुना जा सकता है.
  3. ऐसे खास सेक्शन चुनें जिन पर लोगों को भेजना हो.

ध्यान दें: "जवाब के आधार पर सेक्शन पर जाएं" विकल्प सिर्फ़ कई विकल्प वाले और ड्रॉपडाउन वाले सवालों के लिए उपलब्ध है.

अपने फ़ॉर्म में सेक्शन छोड़ना

  1. फ़ॉर्म को Google फ़ॉर्म में खोलें.
  2. नया सेक्शन जोड़ने के लिए, सेक्शन जोड़ें सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. हर एक सेक्शन के सबसे नीचे, आप चुन सकते हैं कि लोग आगे किस सेक्शन पर जाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14579160209387225071
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false