फ़ॉर्म के जवाब देखना और उन्हें मैनेज करना

आप Google Forms के साथ फ़ॉर्म के जवाब देख और प्रतिबंधित कर सकते हैं.

जवाब देखें

सवालों के हिसाब से जवाब देखना
  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. फ़ॉर्म के ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
व्यक्ति के नाम के हिसाब से जवाब देखना 

व्यक्ति के अनुसार या अगर आपने लोगों को एक से ज़्यादा बार फ़ॉर्म सबमिट करने की अनुमति दी है, तो सबमिशन के अनुसार जवाब देखें.

  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. फ़ॉर्म के ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  3. व्यक्ति के अनुसार पर क्लिक करें.
  4. एक जवाब से दूसरे जवाब पर जाने के लिए, पिछला पिछली या अगला अगला पर क्लिक करें.

नोट: जवाबों की सूची में से चुनने के लिए, डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर के निशान डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

सभी जवाब एक स्प्रेडशीट में देखना

सभी जवाबों को आसानी से एक स्प्रेडशीट में देखें.

  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, Sheets से लिंक करें Google Sheets में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने किसी सहयोगी के साथ कोई फ़ॉर्म शेयर किया है, तो वह उस फ़ॉर्म के साथ लिंक की गई स्प्रेडशीट भी ऐक्सेस कर सकता है. अगर उस सहयोगी का ऐक्सेस हटाना है, तो उसे फ़ॉर्म और स्प्रेडशीट दोनों जगह से हटाना होगा.
सभी जवाबों को CSV फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करना
  • किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  • फ़ॉर्म के ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  • ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद जवाब डाउनलोड करें (.csv) पर क्लिक करें.

जवाब प्रबंधित करना

जवाब की सूचनाएं चालू करना या बंद करना

  1. Google Forms में जाकर, कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. नए जवाब मिलने पर, ईमेल सूचनाएं पाएं पर क्लिक करें.
सलाह: सूचनाओं के ज़्यादा विकल्प पाने और जवाब देने वालों को पसंद के मुताबिक फ़ॉलो अप ईमेल भेजने के लिए, फ़ॉर्म सूचना ऐड-ऑन डाउनलोड करें.
 

अन्य विकल्प

जवाब पाना बंद करना
  1. किसी फ़ॉर्म को Google Forms में खोलें.
  2. सबसे ऊपर, जवाब पर क्लिक करें.
  3. "जवाब स्वीकार करना" को चालू से बंद करें.

इसे बंद करने के बाद, आपको "जवाब" टैब में एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि "जवाब स्वीकार नहीं किए जा रहे".

जवाब देने वालों के ईमेल पते इकट्ठा करना

आपका फ़ॉर्म भरने वाले लोगों के ईमेल पते इकट्ठा करें. सर्वे में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति को सर्वे फ़ॉर्म सबमिट करने से पहले, अपना ईमेल पता डालना होगा.

पुष्टि किए गए ईमेल पते इकट्ठा करना

अहम जानकारी: जवाब देने वाले लोगों को इस बात की सहमति देनी होगी कि उनके Google खाते से जुड़े ईमेल पते को उनके जवाब के साथ इकट्ठा किया जा सकता है. इस सहमति की जानकारी फ़ॉर्म के हर पेज पर दिखेगी.

  1. Google Forms में कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. “ईमेल पते इकट्ठा करें” सेक्शन में, पुष्टि किए गए को चुनें.

मैन्युअल तरीके से ईमेल पते इकट्ठा करना

  1. Google Forms में कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. “ईमेल पते इकट्ठा करें” सेक्शन में, जवाब देने वाले व्यक्ति की जानकारी को चुनें.
Google Forms से चार्ट कॉपी करना और चिपकाना

अगर आपके फ़ॉर्म के "जवाब" सेक्शन में कोई चार्ट बनता है, तो उसे कॉपी करके किसी दूसरी फ़ाइल में चिपकाया जा सकता है.

  1. किसी फ़ॉर्म को Google फ़ॉर्म में खोलें.
  2. जवाब पर क्लिक करें.
  3. चार्ट के ऊपर दाईं ओर, कॉपी करें Make a copy पर क्लिक करें.
  4. चार्ट को जहां चाहें वहां चिपकाएं.

अहम जानकारी: किसी चार्ट को कॉपी करके, Google दस्तावेज़, Slides प्रज़ेंटेशन या Google ड्रॉइंग में चिपकाने पर, उस चार्ट को सीधे उस दस्तावेज़, प्रज़ेंटेशन या ड्रॉइंग में अपडेट किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास उस दस्तावेज़, प्रज़ेंटेशन या ड्रॉइंग के साथ ही फ़ॉर्म में बदलाव करने का ऐक्सेस हो.

जवाबों की कॉपी भेजना

अगर जवाब देने वाले लोगों के ईमेल पते इकट्ठा किए जाते हैं, तो उन्हें उनके जवाबों की एक कॉपी भी भेजी जा सकती है. उन्हें कॉपी मिले या नहीं, यह तय करने का विकल्प आपके पास होता है.

  1. Google Forms में कोई फ़ॉर्म खोलें.
  2. फ़ॉर्म में सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “ईमेल पते इकट्ठा करें” सेटिंग को चालू करने के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • पुष्टि किए गए ईमेल पते इकट्ठा करने के लिए, पुष्टि किए गए
    • मैन्युअल तरीके से ईमेल पते इकट्ठा करने के लिए, जवाब देने वाले व्यक्ति की जानकारी
  4. “जवाब” के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
  5. “जवाब देने वाले व्यक्तियों को उनके जवाब की एक कॉपी भेजें” के बगल में, अनुरोध करने पर या हमेशा को चुनें.

सलाह: कुछ मामलों में, ऐसा हो सकता है कि जवाब देने वाले लोगों को उनके जवाबों की कॉपी न मिले. गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए लागू किए गए तरीकों या स्पैम फ़िल्टर की वजह से, ऐसा हो सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1254749353724476247
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false