शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए गए कॉन्टेंट को दी जाने वाली छूट के बारे में जानकारी

Google Drive, Docs, Sheets, Slides, Forms, और Sites को इस तरह बनाया गया है कि लोगों को कॉन्टेंट बनाने और साथ मिलकर काम करने में आसानी हो. 

Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को बेहतर अनुभव देने में, प्रॉडक्ट के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी नीतियों की अहम भूमिका है. 

जब हम इस बात की पुष्टि कर लेते हैं कि कॉन्टेंट हमारी नीतियों के मुताबिक नहीं है, तो हम इन नीतियां को लागू कर देते हैं. इसकी वजह से:

  • कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर पाबंदी लगाई जा सकती है 
  • कॉन्टेंट हटाया जा सकता है
  • गंभीर उल्लंघन की स्थिति में उपयोगकर्ता के लिए, Google के प्रॉडक्ट का ऐक्सेस सीमित या ब्लॉक किया जा सकता है  

हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला (ईडीएसए) से जुड़े कॉन्टेंट को इन नीतियों से छूट दे सकते हैं.

यह पता लगाना कि क्या कॉन्टेंट, ईडीएसए कैटगरी के तहत आता है

आपके कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी के तहत छूट मिल सकती है या नहीं, इसका पता लगाते समय हम कॉन्टेंट के मकसद और संदर्भ का आकलन करते हैं. 

हम "5 W और 1 H" फ़्रेमवर्क (Who, what, where, when, why, और how) यानी कौन, क्या, कहां, कब, क्यों, और कैसे का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट का आकलन कर सकते हैं. इससे पता लगाया जा सकता है कि इस कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी के तहत मिलने वाली छूट दी जा सकती है या नहीं. 

नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को अलग नज़रिए से पेश करने या उल्लंघन के आरोपों के खंडन के लिए तथ्य देने से, यह पता लगाने में मदद मिलती है कि कॉन्टेंट, ईडीएसए कैटगरी के तहत आता है या नहीं. 

कॉन्टेंट के अलावा, कई और दूसरे पहलुओं के आधार पर यह तय किया जाता है कि कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी के तहत छूट दी जा सकती है या नहीं. जैसे: 

  • फ़ाइल या फ़ोल्डर का टाइटल
  • एडिटोरियल वॉटरमार्क
  • कॉन्टेंट को कितनी आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है 
    • कई लोगों के साथ शेयर किया गया कॉन्टेंट. कॉन्टेंट को जिस मकसद से बनाया गया है उससे इतर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कॉन्टेंट में, ऐसे दस्तावेज़ शामिल हैं जिन्हें वे सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं जिनके पास लिंक हो. 

हालांकि, कॉन्टेंट में ईडीएसए कॉन्टेंट की विशेषताएं होना, इस बात की गारंटी नहीं देता कि उसे ईडीएसए कॉन्टेंट कैटगरी के तहत रखा जाएगा. विशेषताओं में शामिल है: ब्रॉडकास्ट सेगमेंट या ऐकेडमिक पेपर की स्टाइल में लिखा गया कॉन्टेंट. 

ध्यान रखें कि कुछ नीतियों के तहत, ईडीएसए कैटगरी वाले कॉन्टेंट को छूट नहीं दी जाती. ये छूट, इन मामलों में लागू नहीं होतीं:

  • खाते का हाइजैक होना
  • लंबे समय से खाते का इस्तेमाल न करना
  • गच्चा देना
  • बच्चों के साथ यौन शोषण और बुरा बर्ताव
  • मैलवेयर और इसी तरह का नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
  • बिना सहमति के पाेस्ट किया गया अश्लील कॉन्टेंट
  • फ़िशिंग
  • स्पैम
  • सिस्टम से छेड़छाड़ और उसका गलत इस्तेमाल करना

ईडीएसए कैटगरी के तहत आने वाले कॉन्टेंट के उदाहरण

नीचे दी गई टेबल में, कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इसकी मदद से, यह बताया गया है कि किस तरह का कॉन्टेंट नीति के उल्लघंन के दायरे में नहीं आता और उसे ईडीएसए के तहत रखा जा सकता है. 

नीति

छूट मिलने की संभावना

कॉन्टेंट का उदाहरण

हिंसा और खून-खराबे से जुड़ी नीति

ज़्यादा संभावना है

बमबारी में घायल लोगों की फ़ोटो, जिसमें समय और जगह के साथ फ़ोटो का नाम हो. डॉक्यूमेंट्री

खतरनाक और गैर-कानूनी कॉन्टेंट: खुद को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी नीति

ज़्यादा संभावना है

एक दस्तावेज़, जिसमें ऐसा व्यक्ति अपनी परेशानी बता रहा हो जिसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की हो. हालांकि, वह इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा न देता हो. डॉक्यूमेंट्री

खतरनाक और गैर-कानूनी: खतरनाक सामग्री से जुड़ी नीति

ज़्यादा संभावना है

रसायन विज्ञान की किताब, जिसमें विस्फोटकों के बारे में जानकारी दी गई हो. शिक्षा 

नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़ी नीति

ज़्यादा संभावना है

नफ़रत फैलाने वाले ग्रुप के प्रदर्शन का वीडियो, जिसमें आधिकारिक समाचार चैनल का वॉटरमार्क हो. इसमें प्रदर्शन की तारीख और जगह की जानकारी दी गई है. डॉक्यूमेंट्री

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति

ज़्यादा संभावना है

कला के मकसद से नग्नता को दिखाती, संगमरमर से बनी ग्रीक मूर्तियों की फ़ोटो. शिक्षा 

 

Google Drive, Docs, Sheets, और Slides में निजता और सुरक्षा 

Google Drive, Docs, Sheets, और Slides पर सेव किया गया कॉन्टेंट तब तक निजी रहता है, जब तक आपने उसे दूसरों के साथ शेयर न किया हो. फ़ाइलों को कई तरीकों से शेयर किया जा सकता है. जैसे- फ़ाइलों को कई लोगों के साथ शेयर करना या फ़ाइलों को सार्वजनिक तौर पर शेयर करना. 

कृपया ध्यान दें, अगर फ़ाइलों को वे सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हों जिनके पास उनका लिंक हो, तो उनमें मौजूद कॉन्टेंट की व्याख्या या इस्तेमाल, आपके मकसद और उद्देश्यों से इतर भी किया जा सकता है. 

अहम जानकारी: कॉन्टेंट को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते समय, पक्का करें कि आपने कॉन्टेंट को लेबल किया हो और उसका संदर्भ दिया हो. आप जब चाहें, शेयर किए जा रहे कॉन्टेंट को रोका जा सकता है, उसका ऐक्सेस सीमित किया जा सकता है या उसकी सेटिंग बदली जा सकती है.

नीति के उल्लंघनों की शिकायत करने और उनके ख़िलाफ़ अपील करने का तरीका

अगर आपको सूचना मिलती है कि आपकी फ़ाइल, Google की सेवा की शर्तों या कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक नहीं है और आपको यह सही नहीं लगता, तो अपील का अनुरोध किया जा सकता है. नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की समीक्षा का अनुरोध करें.

हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की समीक्षा का अनुरोध भी किया जा सकता है.


 
true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5695698643501699050
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false