टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट, और बैकग्राउंड का रंग बदलना

Google Docs, Sheets, और Slides से ये काम किए जा सकते हैं:
  • टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट, और बैकग्राउंड का रंग बदलना
  • हेक्स वैल्यू, आरजीबी वैल्यू, या आईड्रॉपर टूल की मदद से पसंद के मुताबिक रंग बनाना

टेक्स्ट का रंग बदलना या टेक्स्ट को हाइलाइट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें में से किसी एक प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. वह टेक्स्ट हाइलाइट करें जिसमें आपको बदलाव करना है. 
  3. बदलाव करने के लिए:
    • टेक्स्ट का रंग चुनने के लिए, टूलबार में जाएं और टेक्स्ट का रंग टेक्स्ट का रंग पर क्लिक करें. 
    • टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए, टूलबार में जाएं और हाइलाइट करने के लिए रंग लेख हाइलाइट करें पर क्लिक करें. यह सुविधा सिर्फ़ Google Docs और Slides में उपलब्ध है.
  4. प्रीसेट किया गया रंग चुनें या पसंद के मुताबिक रंग बनाएं.

सेल, टेबल, और टेक्स्ट बॉक्स का रंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें में से किसी एक प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें या उन सेल को हाइलाइट करें जिनमें बदलाव करने हैं.
  3. बदलाव करने के लिए:
    • सेल या बॉक्स का रंग भरने के लिए, टूलबार में जाएं और रंग भरें रंग भरें पर क्लिक करें.
    • सेल या बॉक्स के बॉर्डर का रंग भरने के लिए, टूलबार में जाएं और बॉर्डर का रंग बॉर्डर का रंग पर क्लिक करें.
      • Google Sheets में, बॉर्डर बॉर्डर इसके बाद बॉर्डर का रंग बॉर्डर का रंग पर क्लिक करें.
  4. प्रीसेट किया गया रंग चुनें या पसंद के मुताबिक रंग बनाएं.

पसंद के मुताबिक रंग बनाना

हेक्स या आरजीबी वैल्यू डालकर, पसंद के मुताबिक रंग बनाया जा सकता है. इसके अलावा, स्क्रीन पर कहीं से भी कलर चुनने के लिए, आईड्रॉपर टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. पसंद के मुताबिक रंग बनाने के बाद, फ़ाइल में कहीं भी उस रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पसंद के मुताबिक रंग बनाने के लिए हेक्स या आरजीबी वैल्यू का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें में से किसी एक प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. टूलबार में, टेक्स्ट के रंग टेक्स्ट का रंग या रंग के विकल्पों वाले दूसरे टूल पर क्लिक करें. 
  3. “पसंद के मुताबिक” में जाकर, पसंद के मुताबिक रंग जोड़ें Add a custom color पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद का रंग जोड़ने के लिए, हेक्स कोड या आरजीबी वैल्यू डालें.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक रंग चुनने के लिए, आईड्रॉपर टूल का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल Chrome और Edge ब्राउज़र पर किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, इनमें में से किसी एक प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलें:
  2. टूलबार में, टेक्स्ट के रंग टेक्स्ट का रंग या रंग के विकल्पों वाले दूसरे टूल पर क्लिक करें. 
  3. “पसंद के मुताबिक” में जाकर, पसंद के मुताबिक रंग जोड़ें Pick a custom color पर क्लिक करें.
  4. अपनी स्क्रीन पर किसी भी रंग पर क्लिक करने के लिए, आईड्रॉपर टूल का इस्तेमाल करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6610155641490225849
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false