Google Sheets में स्मार्ट चिप इस्तेमाल करना

Google Sheets में स्मार्ट चिप इस्तेमाल करके इनके बारे में जानकारी दी जा सकती है:

  • Gmail या Google Workspace के ईमेल पते इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता
  • Google Docs, Sheets या Slides की अन्य फ़ाइलें
  • Google Calendar इवेंट
  • जगहें और मैप के निर्देश
  • Google Finance की इकाइयां
  • YouTube वीडियो
  • रेटिंग

स्प्रेडशीट में शामिल किए गए किसी स्मार्ट चिप के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, उस पर कर्सर घुमाएं या क्लिक करें.

स्प्रेडशीट में स्मार्ट चिप को जोड़ना

अहम जानकारी: स्मार्ट चिप में किसी उपयोगकर्ता के नाम को टैग करने का मतलब यह नहीं है कि उसे आपके दस्तावेज़ का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाएगा. किसी उपयोगकर्ता को ऐक्सेस देने के लिए, अपना दस्तावेज़ शेयर करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. "@" डालें.
  3. सही विकल्प पाने के लिए, पॉप-अप होने वाली सूची में से कोई विकल्प चुनें या इनमें से कुछ डालें:
    • अक्षर
    • नंबर
    • सिंबल
  4. अलग-अलग तरह के स्मार्ट चिप और उन्हें स्प्रेडशीट में जोड़ने के तरीके:
    • लोगों की जानकारी देने वाला स्मार्ट चिप शामिल करने के लिए, किसी व्यक्ति का नाम या ईमेल पता डालें.
    • फ़ाइल से जुड़ी जानकारी देने वाला स्मार्ट चिप शामिल करने के लिए, किसी फ़ाइल का नाम या उससे जुड़े कीवर्ड डालें.
    • इवेंट की जानकारी देने वाला स्मार्ट चिप शामिल करने के लिए, कैलेंडर इवेंट का नाम या उससे मिलते-जुलते कीवर्ड डालें.
    • जगह की जानकारी देने वाला स्मार्ट चिप शामिल करने के लिए, किसी जगह का नाम, पता या अन्य जानकारी डालें.
    • फ़ाइनेंस की जानकारी देने वाला स्मार्ट चिप शामिल करने के लिए, Google Finance इकाइयों के नाम डालें. जैसे- स्टॉक, म्युचुअल फ़ंड या मुद्राएं.
    • रेटिंग चिप: “रेटिंग” डालें और ड्रॉपडाउन से शून्य से पांच स्टार रेटिंग चुनने के लिए, चिप पर क्लिक करें.
  5. किसी स्मार्ट चिप की जानकारी देखने के लिए उस पर कर्सर घुमाएं.

अहम जानकारी: टेक्स्ट की मदद से, किसी सेल में अलग-अलग तरह के स्मार्ट चिप शामिल किए जा सकते हैं. फ़िलहाल, एक से ज़्यादा चिप वाली सेल के डेटा को कैलकुलेट नहीं किया जा सकता.

तारीखों को आसानी से शामिल करने के लिए @ का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. तारीखें शामिल करने के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
  • “@” डालें और पॉप-अप सूची में दिखने वाले “तारीख के सेक्शन” से कोई विकल्प चुनें.
  • इनपुट के विकल्प:
    • @date: यह तारीख चुनने वाला टूल खोलता है
    • @today: यह आज की तारीख दिखाता है
    • @yesterday: यह बीते हुए कल की तारीख दिखाता है
    • @tomorrow: यह आने वाले कल की तारीख दिखाता है
    • किसी खास दिन से जुड़ी तारीख चुनने के लिए उस दिन का नाम टैग करें. जैसे- @monday, @next tuesday या @last wednesday

सलाह: तारीख चुनने वाला टूल खोलने के लिए, किसी तारीख पर दो बार क्लिक करें.

ईमेल, लिंक वगैरह को स्मार्ट चिप में बदलना

लोगों की जानकारी देने वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उन सेल की कोई रेंज चुनें जिनमें ईमेल पतों के लिंक मौजूद हैं.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद लोगों की जानकारी देने वाले चिप में बदलें पर क्लिक करें.

सलाह: सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद लोगों की जानकारी देने वाले चिप में बदलें पर क्लिक करें.

Tab इस्तेमाल करके चिप में बदलना

किसी सेल में ईमेल पता चिपकाएं और लोगों की जानकारी वाला चिप बनाने के लिए, Tab दबाएं.

फ़ाइल की जानकारी देने वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उन सेल की कोई रेंज चुनें जिनमें फ़ाइल के लिंक मौजूद हैं.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद फ़ाइल चिप में बदलें पर क्लिक करें.

सलाह: सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद को फ़ाइल चिप में बदलें पर क्लिक करें.

सेल से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. फ़ाइल की झलक देखने के लिए, फ़ाइल के लिंक वाली सेल पर कर्सर घुमाएं.
  3. झलक में सबसे नीचे, यूआरएल बदलें इसके बाद चिप पर क्लिक करें.

Tab इस्तेमाल करके चिप में बदलना

किसी सेल में फ़ाइल का लिंक चिपकाएं. फ़ाइल चिप बनाने के लिए, Tab दबाएं.

इवेंट की जानकारी देने वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उन सेल की कोई रेंज चुनें जिनमें कैलेंडर इवेंट के लिंक मौजूद हैं.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद कैलेंडर इवेंट पर क्लिक करें.

सलाह: सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद कैलेंडर इवेंट पर क्लिक करें.

सेल से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. इवेंट की झलक देखने के लिए, कैलेंडर इवेंट के लिंक वाली किसी सेल पर माउस घुमाएं.
  3. झलक में सबसे नीचे, यूआरएल बदलें इसके बाद चिप पर क्लिक करें.
जगह की जानकारी देने वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उन सेल की कोई रेंज चुनें जिनमें Google Maps के लिंक मौजूद हैं.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद जगह की जानकारी वाले चिप में बदलें पर क्लिक करें.

सलाह:सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद जगह की जानकारी वाले चिप में बदलें पर क्लिक करें.

सेल से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. मैप की झलक देखने के लिए, Maps में खास जगह का लिंक वाली सेल पर कर्सर घुमाएं.
  3. झलक में सबसे नीचे, यूआरएल बदलें इसके बाद चिप पर क्लिक करें.

Tab इस्तेमाल करके चिप में बदलना

Maps पर मौजूद किसी खास जगह का लिंक किसी सेल में चिपकाएं. जगह की जानकारी देने वाला चिप बनाने के लिए, Tab दबाएं.

फ़ाइनेंस की जानकारी देने वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. Google Finance इकाइयों वाली सेल की कोई रेंज चुनें.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद फ़ाइनेंस पर क्लिक करें.

सलाह: सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद फ़ाइनेंस पर क्लिक करें.

YouTube वीडियो के स्मार्ट चिप जोड़ना

सेल से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. YouTube वीडियो की झलक देखने के लिए, YouTube वीडियो के लिंक वाली सेल पर माउस घुमाएं.
  3. झलक में सबसे नीचे, यूआरएल बदलें इसके बाद चिप पर क्लिक करें.

Tab इस्तेमाल करके चिप में बदलना

YouTube वीडियो का लिंक किसी सेल में चिपकाएं. YouTube का चिप बनाने के लिए, Tab दबाएं.

रेटिंग वाले स्मार्ट चिप जोड़ना

मेन्यू से शामिल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. उन सेल की रेंज चुनें जिनमें पूर्णांक वैल्यू शून्य से पांच के बीच हैं.
  3. सबसे ऊपर, शामिल करें इसके बाद स्मार्ट चिप इसके बाद रेटिंग पर क्लिक करें.

सलाह: सेल मेन्यू से चिप शामिल करने के लिए, किसी सेल पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, स्मार्ट चिप इसके बाद रेटिंग पर क्लिक करें.

सलाह:

  • चिप के फ़ॉर्मैट में इस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं:
    • कलर
    • साइज़
    • फ़ॉन्ट स्टाइल
  • फ़ॉर्मैटिंग हटाने के लिए, सबसे ऊपर, फ़ॉर्मैट इसके बाद फ़ॉर्मैटिंग हटाएं पर क्लिक करें.

ड्रॉपडाउन वाले चिप जोड़ना

स्प्रेडशीट में, ड्रॉपडाउन वाले चिप जोड़कर एक से ज़्यादा विकल्प दिखाए जा सकते हैं. इन विकल्पों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बनाया जा सकता है.

ड्रॉपडाउन जोड़ना या उसमें बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sheets में कोई स्प्रेडशीट खोलें.
  2. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • “@” डालें और मेन्यू के कॉम्पोनेंट सेक्शन में जाकर, ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
    • सबसे ऊपर, शामिल करें उसके बाद ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
    • डेटा उसके बाद डेटा की पुष्टि करने के नियम उसके बाद नियम जोड़ें पर क्लिक करें.
    • सेल पर राइट क्लिक करें और उसके बाद ड्रॉपडाउन चुनें.
  3. ड्रॉपडाउन पर क्लिक करके, उस विकल्प को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  4. ड्रॉपडाउन के विकल्पों में बदलाव करने के लिए, ड्रॉपडाउनउसके बाद बदलाव करें बटन पर क्लिक करें.

किसी सेल में ड्रॉपडाउन सूची बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

true
Visit the Learning Center

Using Google products, like Google Docs, at work or school? Try powerful tips, tutorials, and templates. Learn to work on Office files without installing Office, create dynamic project plans and team calendars, auto-organize your inbox, and more.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16247869594097263977
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
35
false
false