देखभाल और सफ़ाई के निर्देश

हेडसेट साफ़ करें

फ़ेसपैड

  • फ़ेसपैड को हेडसेट से निकालें तथा ठंडे पानी और हल्के डिटर्जेंट से इसे हाथों से धोएं.
  • इसे मशीन से न धोएं.
  • फ़ैसपैड को थपथपाकर अतिरिक्त नमी को सुखाएं.
  • फ़ेसपैड को हवा में सुखाएं, लेकिन सीधी धूप में नहीं.
  • इसे निचोड़ें नहीं, प्रेस न करें, मशीन के ड्रायर में न डालें या ब्लीच अथवा स्टीम क्लीनर का उपयोग न करें.

Face pad attach

  • फ़ेसपैड के सूख जाने के बाद, इसे नीचे दिए चरणों के अनुसार हेडसेट में लगाएं:
  1. लेंस रिंग के चारो ओर आंखों के लिए बने छेदों को खींचकर फैलाएं.
  2. हुक–और–लूप फ़ास्टनर को किनारों पर लगाएं.

बाहरी भाग

इसे मुलायम कपड़े और पानी से पोछें.

लेंस

इसे एक मुलायम कपड़े से पोछें. अगर कपड़ा लेंस साफ़ करने के लिए ही बना हो, तो बेहतर है.

हेडसेट और नियंत्रक को सुरक्षित तरीके से रखें

अगर आप Daydream View का उपयोग कर रहे हैं, तो आप नियंत्रक को दरवाज़े में दिए इलास्टिक बैंड के नीचे रख सकते हैं.

Store controller

लेंसों को ऐसे रखें कि उन पर सीधी धूप न पड़े, क्योंकि लेंसों से गुज़रती सूर्य की किरण हेडसेट और आपके फ़ोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती है. हम यह भी सुझाव देते हैं कि फ़ोन को हेडसेट से निकालकर रखें.

Remove phone

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4479821341718567621
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1027058
false
false