सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

चार्ट में रेफ़रंस लाइनें और रेफ़रंस बैंड जोड़ना

अपने चार्ट में अलग-अलग वैल्यू और रेंज को हाइलाइट करके, यह दिखाएं कि तय लक्ष्यों के हिसाब से आपको कितने अच्छे नतीजे मिल रहे हैं.

रेफ़रंस लाइनों और रेफ़रंस बैंड का इस्तेमाल करके, चार्ट में मौजूद डेटा की तुलना, पहले से तय किसी वैल्यू के साथ की जाती है. रेफ़रंस लाइनों को इस्तेमाल करने के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं: यह देखना कि तय लक्ष्य के हिसाब से हर दिन की बिक्री के आंकड़े कैसे हैं. अलग-अलग स्टोर में हुई औसत बिक्री की तुलना, क्षेत्र के हिसाब से हुई औसत बिक्री के साथ करना.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है:

Looker Studio में रेफ़रंस लाइनें और रेफ़रंस बैंड

चार्ट में दो तरह की रेफ़रंस लाइनें जोड़ी जा सकती हैं:

  • रेफ़रंस लाइन

    रेफ़रंस लाइन की मदद से डेटा की तुलना, हाइलाइट की गई किसी एक वैल्यू से की जा सकती है.

    आपके पास X-ऐक्सिस पर किसी तारीख को हाइलाइट करने का विकल्प भी होता है. ऐसा करने के लिए, स्टाइल टैब के ऐक्सिस सेक्शन में जाएं.
     
  • रेफ़रंस बैंड

    रेफ़रंस बैंड, दूसरी तरह की रेफ़रंस लाइन होती है. इसकी मदद से डेटा की तुलना, अलग-अलग वैल्यू की किसी रेंज से की जा सकती है. उदाहरण के लिए, रेफ़रंस बैंड की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि डेटा, अच्छी रेंज में है या खराब रेंज में. 

    स्टाइल टैब के ऐक्सिस सेक्शन में, X-ऐक्सिस पर तारीख की सीमाओं को हाइलाइट करने का विकल्प भी उपलब्ध है.

रेफ़रंस लाइन और रेफ़रंस बैंड के उदाहरण

रेफ़रंस लाइन का इस्तेमाल करके किसी वैल्यू को हाइलाइट किया जा सकता है, ताकि किसी डेटा से उसकी तुलना की जा सके. जैसे, बिक्री के लक्ष्य को हाइलाइट करना. उदाहरण के लिए, तारीख के हिसाब से बिक्री का डेटा दिखाने वाले टाइम सीरीज़ चार्ट में, हर हफ़्ते की बिक्री के टारगेट को हाइलाइट करने के लिए, रेफ़रंस लाइन का इस्तेमाल करें. 

रेफ़रंस लाइन का उदाहरण: हर हफ़्ते की बिक्री बनाम टारगेट.

किसी रेंज को हाइलाइट करने के लिए, रेफ़रंस बैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा करके, डेटा की तुलना किसी रेंज से की जा सकती है. उदाहरण के लिए, साल के हिसाब से मोबाइल से ली गई सदस्यताओं का डेटा दिखाने वाले टाइम सीरीज़ चार्ट में, मोबाइल से ली जाने वाली सदस्यता की बिक्री के लक्ष्य की सीमा को हाइलाइट करने के लिए, रेफ़रंस बैंड का इस्तेमाल करें. 

A time series chart displays mobile subscriptions by year with a reference band that highlights the Mobile subscription sales goal range of 3 billion to 5 billion.

रेफ़रंस लाइनें बनाम ट्रेंड लाइनें

रेफ़रंस लाइनों की मदद से, टारगेट वैल्यू दिखाई जा सकती हैं. साथ ही, थ्रेशोल्ड और मानदंड भी सेट किए जा सकते हैं, ताकि आप यह देख सकें कि आपका डेटा उम्मीदों या लक्ष्यों के कितना करीब है.

ट्रेंड लाइनों से पता चलता है कि चार्ट में डेटा किस ओर जा रहा है. इन लाइनों की मदद से, बिना किसी क्रम के (रैंडम तरीके से) दिखने वाले डेटा का पैटर्न देखा जा सकता है और अनुमान लगाया जा सकता है कि यह आपके हिसाब से सही है या नहीं. Looker Studio में, टाइम सीरीज़ और स्कैटर चार्ट में ट्रेंड लाइनें जोड़ी जा सकती हैं.

रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड जोड़ना

टाइम सीरीज़, लाइन और कॉम्बो चार्ट, बार और कॉलम चार्ट, एरिया चार्ट, और स्कैटर चार्ट में रेफ़रंस लाइनें जोड़ी जा सकती हैं.

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. कोई चार्ट चुनें.
  3. दाईं ओर दिए गए प्रॉपर्टी पैनल में, स्टाइल टैब चुनें.
  4. रेफ़रंस लाइन जोड़ें या रेफ़रंस बैंड जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड को कॉन्फ़िगर करने के लिए, इस पेज पर दिए गए रेफ़रंस लाइन की स्टाइल के विकल्प और रेफ़रंस बैंड की स्टाइल के विकल्प सेक्शन में दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करें.

हर चार्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 10 रेफ़रंस लाइनें जोड़ी जा सकती हैं.

रेफ़रंस लाइनों और रेफ़रंस बैंड के साथ डिफ़ॉल्ट लेबल या आपके दिए कस्टम लेबल दिखते हैं.

किसी रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड पर कर्सर घुमाकर, उससे जुड़ी टूलटिप देखी जा सकती है. इसमें, रेफ़रंस वैल्यू के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है.

रेफ़रंस लाइन की स्टाइल के विकल्प

रेफ़रंस लाइन को कॉन्फ़िगर करने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब में दिए इन विकल्पों का इस्तेमाल करें. 

टाइप

वह वैल्यू तय करता है जिस पर रेफ़रंस लाइन आधारित होती है.

कॉन्स्टेंट वैल्यू

अपनी टाइप की हुई वैल्यू के आधार पर, रेफ़रंस लाइन बनाएं. उदाहरण के लिए, अगर बिक्री के लिए आपका रोज़ का टारगेट 10,000 डॉलर है, तो 10,000 डालें. प्रतिशत वैल्यू के लिए, संख्या को दशमलव के तौर पर डालें (.5 का मतलब है 50%).

मेट्रिक

चार्ट में दिखने वाली किसी मेट्रिक के आधार पर रेफ़रंस लाइन बनाएं.

पैरामीटर

अपने चुने हुए पैरामीटर के आधार पर रेफ़रंस लाइन बनाएं. ऐसे पैरामीटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं जिनकी सिर्फ़ एक वैल्यू होती है. यह वैल्यू, न्यूमेरिक यानी कोई संख्या होनी चाहिए.

हिसाब लगाने का तरीका

मेट्रिक आधारित रेफ़रंस लाइन बनाने के लिए, कोई मेट्रिक चुनें. साथ ही, मेट्रिक पर लागू करने लिए कोई एग्रीगेशन भी चुनें. उदाहरण के लिए, अगर चार्ट में हर हफ़्ते के हिसाब से उपयोगकर्ता दिखते हैं, तो हर हफ़्ते उपयोगकर्ताओं की औसत संख्या दिखाने वाली रेफ़रंस लाइन बनाई जा सकती है. इसके लिए, मेट्रिक के तौर पर उपयोगकर्ता और हिसाब लगाने के तरीके के तौर पर औसत चुनें.

हिसाब लगाने के उपलब्ध तरीके:

  • औसत
  • मीडियन
  • पर्सेंटाइल - पर्सेंटाइल में 0 और 100 के बीच की पूरी संख्या डालें.
  • सबसे कम
  • सबसे ज़्यादा
  • कुल

ऐक्सिस

चार्ट के X, Y, बाएं-Y या दाएं-Y ऐक्सिस पर रेफ़रंस लाइन दिखाएं. यह विकल्प, कॉन्सटैंट वैल्यू और पैरामीटर पर आधारित रेफ़रंस लाइनों पर लागू होता है. इस्तेमाल किए जाने वाले चार्ट के आधार पर तय होगा कि आपके लिए कौनसे ऐक्सिस उपलब्ध होंगे.

अगर x-ऐक्सिस चुना जाता है और x-ऐक्सिस, तारीख वाला डाइमेंशन है, तो आपको तारीख चुनने वाला टूल दिखेगा. इस टूल की मदद से, चार्ट पर रेफ़रंस के तौर पर हाइलाइट की जाने वाली तारीख सेट करें.

लेबल

रेफ़रंस लाइन के लिए कस्टम लेबल दिखाएं.

लेबल फ़ील्ड को खाली छोड़ने पर, Looker Studio एक डिफ़ॉल्ट लेबल दिखाता है. कॉन्स्टेंट वैल्यू वाली रेफ़रंस लाइनों का लेबल, रेफ़रंस लाइन #n होता है. मेट्रिक रेफ़रंस लाइनों के लिए डिफ़ॉल्ट लेबल, लागू किए गए कैलकुलेशन का टाइप होता है. पैरामीटर रेफ़रंस लाइनों के लिए, पैरामीटर का नाम ही डिफ़ॉल्ट लेबल होता है.

डिफ़ॉल्ट रूप से, चार्ट में लेबल दिखाने के लिए, लेबल दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करें. चार्ट से लेबल छिपाने के लिए, लेबल दिखाएं चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.

लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं

लेबल दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करने पर, लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं विकल्प भी उपलब्ध हो जाता है. 

रेफ़रंस लाइन की वैल्यू देखने के लिए, लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करें. वैल्यू को लेबल में जोड़ दिया जाएगा. 

लाइन की मोटाई

रेफ़रंस लाइन की मोटाई बदलने के लिए, लाइन की मोटाई ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई संख्या चुनें. जितनी बड़ी संख्या चुनी जाएगी, लाइन की मोटाई उतनी ही ज़्यादा होगी. 

लाइन की स्टाइल

रेफ़रंस लाइन की स्टाइल बदलने के लिए, लाइन की स्टाइल  ड्रॉप-डाउन से कोई विकल्प चुनें. लाइनों के लिए अलग-अलग लाइन स्टाइल का इस्तेमाल करने से, चार्ट में दिखने वाली कई लाइनों को पहचानने में मदद मिल सकती है. 

लाइन की स्टाइल में ये विकल्प शामिल हैं:

  • डैश वाली
  • बिंदुओं वाली
  • सॉलिड
  • डैश-डॉट
  • लंबा डैश
  • लंबा डैश-डॉट

लाइन का रंग

रेफ़रंस लाइन का रंग बदलने के लिए, लाइन का रंग चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें. 

रेफ़रंस बैंड की स्टाइल के विकल्प

रेफ़रंस बैंड को कॉन्फ़िगर करने के लिए, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल के स्टाइल टैब पर दिए गए इन विकल्पों का इस्तेमाल करें. 

शुरुआत की वैल्यू

इन सेटिंग से रेफ़रंस बैंड की रेंज की शुरुआती वैल्यू तय होती है.

टाइप

उस वैल्यू का टाइप चुनें जिससे रेफ़रंस बैंड की रेंज शुरू होगी.

शुरुआत की वैल्यू और आखिरी वैल्यू के लिए, टाइप के अलग-अलग विकल्प चुने जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, शुरुआती वैल्यू के लिए किसी औसत और आखिरी वैल्यू के लिए किसी मेट्रिक की वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन विकल्पों से बनने वाली रेंज इस बात पर निर्भर करती है कि कौनसी वैल्यू ज़्यादा है.

कॉन्स्टेंट वैल्यू

टाइप की गई किसी संख्या को रेफ़रंस बैंड की शुरुआती वैल्यू के तौर पर सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर बिक्री के लिए आपका रोज़ का टारगेट 10,000 डॉलर है, तो 10,000 डालें. प्रतिशत वैल्यू के लिए, संख्या को दशमलव के तौर पर डालें (.5 का मतलब है 50%).

मेट्रिक

रेफ़रंस बैंड की शुरुआती वैल्यू, चार्ट में दिखने वाली किसी मेट्रिक के आधार पर तय करें.

पैरामीटर

रेफ़रंस बैंड की शुरुआती वैल्यू, अपने चुने हुए पैरामीटर के आधार पर तय करें. ऐसे पैरामीटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं जिनकी सिर्फ़ एक वैल्यू होती है. यह वैल्यू, न्यूमेरिक यानी कोई संख्या होनी चाहिए.

कैलकुलेशन

मेट्रिक के आधार पर शुरुआती वैल्यू के लिए, चुनी गई मेट्रिक पर लागू करने के लिए कोई एग्रीगेशन चुनें. 

ये कैलकुलेशन उपलब्ध हैं:

  • औसत
  • मीडियन
  • पर्सेंटाइल - पर्सेंटाइल में 0 और 100 के बीच की पूरी संख्या डालें.
  • सबसे कम
  • सबसे ज़्यादा
  • कुल

लेबल

रेफ़रंस बैंड के लिए कस्टम लेबल दिखाएं.

लेबल फ़ील्ड को खाली छोड़ने पर, Looker Studio एक डिफ़ॉल्ट लेबल दिखाता है. कॉन्सटेंट वैल्यू वाले रेफ़रंस बैंड के लिए लेबल, बैंड की रेंज दिखाता है. मेट्रिक रेफ़रंस बैंड के लिए डिफ़ॉल्ट लेबल, लागू किए गए कैलकुलेशन का टाइप होता है. पैरामीटर रेफ़रंस बैंड के लिए डिफ़ॉल्ट लेबल, पैरामीटर का नाम होता है.

डिफ़ॉल्ट रूप से, चार्ट में लेबल दिखाने के लिए, लेबल दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करें. चार्ट से लेबल छिपाने के लिए, लेबल दिखाएं चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.

लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं

लेबल दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करने पर, लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं विकल्प भी उपलब्ध हो जाता है. 

रेफ़रंस बैंड की वैल्यू देखने के लिए, लेबल में रेफ़रंस वैल्यू दिखाएं चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

इस वैल्यू को लेबल में जोड़ दिया जाएगा और बैंड की रेंज को सबसे कम वैल्यू से सबसे ज़्यादा वैल्यू के हिसाब से दिखाया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी रेफ़रंस बैंड की सबसे कम वैल्यू 3,000 और सबसे ज़्यादा वैल्यू 5000 है, तो इसकी वैल्यू 3,000 से 5,000 के तौर पर दिखेगी.

लाइन की मोटाई

रेफ़रंस बैंड की लाइनों की मोटाई बदलने के लिए, लाइन की मोटाई ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई संख्या चुनें. जितनी बड़ी संख्या चुनी जाएगी, लाइन की मोटाई उतनी ही ज़्यादा होगी. 

लाइन की स्टाइल

रेफ़रंस बैंड लाइन की स्टाइल बदलने के लिए, लाइन स्टाइल ड्रॉप-डाउन से कोई विकल्प चुनें. किसी लाइन को चार्ट में दिखने वाली अन्य लाइनों से अलग करने के लिए, अलग-अलग लाइन स्टाइल का इस्तेमाल करें. 

लाइन की स्टाइल में ये विकल्प शामिल हैं:

  • डैश वाली
  • बिंदुओं वाली
  • सॉलिड
  • डैश-डॉट
  • लंबा डैश
  • लंबा डैश-डॉट

लाइन में भरने का रंग

शुरुआत की वैल्यू और आखिरी वैल्यू की रेंज के बीच के एरिया के लिए, लाइन का रंग चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें.

लाइन का रंग

रेफ़रंस बैंड की लाइनों का रंग बदलने के लिए, लाइन का रंग चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें. 

अपारदर्शिता (ओपैसिटी)

भरने वाले रंग की ओपैसिटी बदलने के लिए, ओपैसिटी ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कोई वैल्यू चुनें. चुना हुआ प्रतिशत जितना ज़्यादा होगा, भरा हुआ रंग उतना ही हल्का दिखेगा. 

आखिरी वैल्यू

इन सेटिंग से रेफ़रंस बैंड की रेंज की शुरुआती वैल्यू तय होती है.

टाइप

रेफ़रंस बैंड की रेंज की आखिरी वैल्यू का टाइप चुनें.

शुरुआत की वैल्यू और आखिरी वैल्यू के लिए, टाइप के अलग-अलग विकल्प चुने जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, शुरुआती वैल्यू के लिए किसी औसत और आखिरी वैल्यू के लिए किसी मेट्रिक की वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन विकल्पों से बनने वाली रेंज इस बात पर निर्भर करती है कि कौनसी वैल्यू ज़्यादा है.

कॉन्स्टेंट वैल्यू

रेफ़रंस बैंड की आखिरी वैल्यू को टाइप किए गए नंबर के आधार पर तय करें. उदाहरण के लिए, अगर बिक्री के लिए आपका रोज़ का टारगेट 10,000 डॉलर है, तो 10,000 डालें. प्रतिशत वैल्यू के लिए, संख्या को दशमलव के तौर पर डालें (.5 का मतलब 50% होगा). 

मेट्रिक

रेफ़रंस बैंड की आखिरी वैल्यू, चार्ट में दिखने वाली मेट्रिक के आधार पर तय करें.

पैरामीटर

अपने चुने हुए पैरामीटर के आधार पर, रेफ़रंस बैंड की आखिरी वैल्यू तय करें. ऐसे पैरामीटर इस्तेमाल किए जा सकते हैं जिनकी सिर्फ़ एक वैल्यू होती है. यह वैल्यू, न्यूमेरिक यानी कोई संख्या होनी चाहिए.

कैलकुलेशन

मेट्रिक के आधार पर आखिरी वैल्यू के लिए, चुनी हुई मेट्रिक पर लागू करने के लिए कोई एग्रीगेशन चुनें. 

ये कैलकुलेशन उपलब्ध हैं:

  • औसत
  • मीडियन
  • पर्सेंटाइल - पर्सेंटाइल में 0 और 100 के बीच की पूरी संख्या डालें.
  • सबसे कम
  • सबसे ज़्यादा
  • कुल

ऐक्सिस

रेफ़रंस बैंड को चार्ट के X, Y, बाएं-Y या दाएं-Y ऐक्सिस पर दिखाएं. यह विकल्प, कॉन्सटैंट वैल्यू और पैरामीटर पर आधारित रेफ़रंस बैंड पर लागू होता है. इस्तेमाल किए जाने वाले चार्ट टाइप के आधार पर तय होगा कि आपको कौनसे ऐक्सिस मिलेंगे.

अगर x-ऐक्सिस चुना जाता है और आपका x-ऐक्सिस, तारीख का डाइमेंशन है, तो शुरुआत की वैल्यू और खत्म होने की वैल्यू सेक्शन में तारीख चुनने वाला टूल दिखेगा. इस टूल की मदद से, तारीख की वह सीमा तय की जा सकती है जिसे चार्ट में हाइलाइट करना है.

रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड को हटाना

चार्ट से रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड हटाने के लिए:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. चार्ट चुनें.
  3. दाईं ओर दिए गए प्रॉपर्टी पैनल में, स्टाइल टैब चुनें.
  4. उस रेफ़रंस लाइन या रेफ़रंस बैंड को ढूंढें जिसे हटाना है. इसके बाद, रेफ़रंस लाइन मिटाएं या रेफ़रंस बैंड को मिटाएं आइकॉन मिटाने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

रेफ़रंस लाइनों या रेफ़रंस बैंड वाले चार्ट में बदलाव करना

चार्ट का टाइप बदलने पर, Looker Studio उन सभी रेफ़रंस लाइनों या रेफ़रंस बैंड को मिटा देता है जो चार्ट के नए टाइप के साथ इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.

चार्ट से किसी मेट्रिक को हटाने पर, Looker Studio उस मेट्रिक से जुड़ी सभी रेफ़रंस लाइनों या रेफ़रंस बैंड को मिटा देता है.

रेफ़रंस लाइनों की सीमाएं

  • रेफ़रंस लाइनें सिर्फ़ नंबर वाले ऐक्सिस के लिए उपलब्ध हैं. तारीख वाले ऐक्सिस पर रेफ़रंस लाइनें काम नहीं करती हैं.
  • मेट्रिक-आधारित रेफ़रंस लाइनों में, चार्ट में दिख रहीं वैल्यू ही शामिल की जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, 10 बार वाले किसी बार चार्ट में रेफ़रंस लाइन जोड़ने पर, कैलकुलेशन में पहले 10 बार का डेटा ही शामिल किया जाएगा.
  • 100% स्टैक किए गए चार्ट में रेफ़रंस लाइन नहीं जोड़ी जा सकती.
  • स्टैक किए गए कॉलम, बार, और एरिया चार्ट में सिर्फ़ कॉन्सटैंट वैल्यू और पैरामीटर वाली रेफ़रंस लाइनें ही इस्तेमाल की जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10177231791089048372
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false