सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें

हम लागू होने वाले डेटा सुरक्षा कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हम हमेशा सुरक्षा कानून का पालन करने की कोशिश करते हैं. इसकी वजह से आपके कारोबार के लिए भी सुरक्षा कानून का पालन करना ज़्यादा आसान हो जाता है. हमारी इस नीति के तहत ही, समय-समय पर तीसरे पक्ष हमारा ऑडिट करते हैं, हम सर्टिफ़िकेशन बरकरार रखते हैं. साथ ही, अनुबंध के मामलों में भी हम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक सुरक्षा मुहैया कराते हैं. इसके अलावा, आपके साथ ऐसे टूल और जानकारी शेयर करते हैं जिनकी मदद से आपका कारोबार बेहतर तरीके से नियमों का पालन कर सके.
 
अगर Looker Studio के उपयोगकर्ताओं का कारोबार, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया के सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) (जीडीपीआर), कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए) या इससे मिलते-जुलते दूसरे कानूनों के तहत आता है, तो उनके लिए यह लेख काम का साबित हो सकता है.
 

सामान्य डेटा से जुड़े सुरक्षा कानून (जीडीपीआर)

Google, Looker Studio के लिए डेटा प्रोसेसर के तौर पर काम करता है. इसकी जानकारी, विज्ञापन डेटा प्रोसेसिंग की हमारी शर्तों में दी गई है. इन्हें Looker Studio की सेवा की शर्तों में शामिल किया गया है. Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें पढ़ने के लिए, https://privacy.google.com/businesses/processorterms पर जाएं.

कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए)

कैलिफ़ोर्निया कंज़्यूमर प्राइवसी ऐक्ट (सीसीपीए), डेटा की निजता से जुड़ा नया कानून है. यह उन कारोबारों पर लागू होता है जो कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं.

सीसीपीए के बारे में ज़्यादा जानने के लिए https://privacy.google.com/businesses/rdp पर क्लिक करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15089818336861522993
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false