सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

ट्रीमैप का रेफ़रंस

ट्रीमैप चार्ट को इस्तेमाल करने और उन्हें कॉन्फ़िगर करने का तरीका.

ट्रीमैप आपके डेटा को डाइमेंशन के क्रम में व्यवस्थित करके दिखाता है. उदाहरण के लिए, किसी प्रॉडक्ट कैटगरी > सब-कैटगरी > प्रॉडक्ट के क्रम में, हर आइटम की औसत सालाना बिक्री दिखाने के लिए ट्रीमैप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपनी रिपोर्ट में चार्ट जोड़ने का तरीका जानें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

अलग-अलग आकार और रंग वाले ब्लॉक को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि Looker Studio के ट्रीमैप का एब्सट्रैक्ट विज़ुअल दिखाया जा सके.

Looker Studio में ट्रीमैप

ट्रीमैप में डेटा को "ब्रांच" (इन्हें "नोड" भी कहते हैं) में दिखाया जाता है. हर ब्रांच में सब-ब्रांच होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, किसी भी ब्रांच में कितनी भी सब-ब्रांच शामिल की जा सकती हैं. साथ ही, रूट को छोड़कर, हर ब्रांच में एक पैरंट ब्रांच हो सकती है. रूट ब्रांच की कोई पैरंट ब्रांच नहीं होती. हर ब्रांच, रेक्टैंगल की तरह दिखाई जाती है. इसका साइज़ और कलर, आपके डेटा की वैल्यू के हिसाब से होता है. साइज़ और कलर की वैल्यू, ग्राफ़ की दूसरी सभी ब्रांच के मुताबिक तय की जाती है.

ट्रीमैप, हाइपोथीसिस जनरेट करने वाले अच्छे टूल हैं, क्योंकि इनसे अलग-अलग इकाइयों की एक-दूसरे के लिए अहमियत और उनके आपसी जुड़ाव को समझा जा सकता है.

ट्रीमैप के उदाहरण

नीचे ट्रीमैप में पालतू जानवरों के ऑनलाइन स्टोर में बिकने वाले आइटम की संख्या दिखाई गई है. ब्रांच के लेबल, डिपार्टमेंट ("डिपार्टमेंट") और आइटम ("आइटम") डाइमेंशन से मिलते हैं.

ट्रीमैप में पक्षियों, कुत्तों, और बिल्ली वाले डिपार्टमेंट की डाइमेंशन कैटगरी और उनसे जुड़े आइटम की डाइमेंशन वैल्यू दिखाई गई है.

यहां बताया गया है कि इस चार्ट में मौजूद डेटा को कैसे व्यवस्थित किया जाता है:

Google शीट में तारीख, डिपार्टमेंट, आइटम, बेची गई मात्रा, और कीमत नाम वाले कॉलम में डेटा व्यवस्थित किया गया है.

चार्ट कॉन्फ़िगर करना

नया चार्ट जोड़ें या कोई मौजूदा चार्ट चुनें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद प्रॉपर्टी पैनल का इस्तेमाल करके, चार्ट की सेटअप और स्टाइल टैब प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करें.

सेटअप टैब में मौजूद विकल्पों से यह तय होता है कि चार्ट का डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाएगा और वह कैसे दिखेगा.

डेटा सोर्स

डेटा सोर्स, कॉम्पोनेंट और पहले से मौजूद डेटा सेट को कनेक्ट करता है. 

  • चार्ट का डेटा सोर्स बदलने के लिए, मौजूदा डेटा सोर्स के नाम पर क्लिक करें.
  • डेटा सोर्स देखने या उसमें बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. (यह आइकॉन देखने के लिए आपके पास देखने की अनुमति होनी चाहिए.)
  • एक ही चार्ट में कई डेटा सोर्स का डेटा देखने के लिए, डेटा ब्लेंड करें पर क्लिक करें. डेटा ब्लेंड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

दिखाए जाने वाले लेवल

दिखाए जाने वाले लेवल विकल्प से चार्ट की जानकारी का स्तर तय होता है. उदाहरण के लिए, ऊपर दिए गए सैंपल चार्ट में 'दिखाए जाने वाले लेवल' विकल्प दो पर सेट है. इस वजह से, जानकारी के दो लेवल (डिपार्टमेंट और आइटम) दिखते हैं.

दिखाए जाने वाले लेवल को 1 पर सेट करने से, चार्ट में जानकारी का सिर्फ़ एक लेवल (डिपार्टमेंट) दिखता है:

ट्रीमैप में, 'दिखाए जाने वाले लेवल' विकल्प एक पर सेट है, जो सिर्फ़ डिपार्टमेंट लेवल की जानकारी दिखाता है.

ड्रिल-डाउन करना

यह विकल्प उन चार्ट पर दिखता है जिन पर यह सुविधा काम करती है.

ड्रिल-डाउन की सुविधा से, व्यूअर किसी चार्ट की ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रिल-डाउन विकल्प चालू करने पर, आपका जोड़ा गया हर डाइमेंशन, जानकारी के एक और लेवल के तौर पर जुड़ जाता है और इसे ड्रिल-डाउन किया जा सकता है. चार्ट में ड्रिल-डाउन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ड्रिल-डाउन और दिखाए जाने वाले लेवल में क्या अंतर है?

ड्रिल-डाउन से जानकारी के किसी खास लेवल पर फ़ोकस किया जा सकता है. वहीं, दिखाए जाने वाले लेवल से यह तय होता है कि ट्रीमैप में जानकारी के कितने लेवल दिखाने हैं. उदाहरण के लिए, ऊपर दिए गए चार्ट में ड्रिल-डाउन करने से मिला नतीजा दिया गया है. ध्यान दें कि अब यह सिर्फ़ एक लेवल की जानकारी दिखाता है, लेकिन वह अब आइटम लेवल है.

जब कोई उपयोगकर्ता किसी आइटम के डाइमेंशन में ड्रिल करता है, तब ट्रीमैप उस आइटम की जानकारी दिखाता है.

ऐसे ट्रीमैप का उदाहरण देखें जिसमें ड्रिल-डाउन की सुविधा चालू है (ध्यान दें: यह रिपोर्ट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है).

कुल लाइन

ट्रीमैप, डेटा की 5 से लेकर 5,000 लाइन तक दिखा सकता है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा प्रॉपर्टी की मदद से, किसी चार्ट के लिए समयसीमा सेट की जा सकती है.

तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा के विकल्प

अपने-आप इससे चार्ट के डेटा सोर्स में दी गई तारीख की डिफ़ॉल्ट सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पसंद के मुताबिक इससे कैलेंडर विजेट का इस्तेमाल करके, चार्ट के लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से तारीख की सीमा चुनी जा सकती है.
तारीख के हिसाब से डेटा की तुलना करना इससे डेटा की तुलना करने के लिए चुनी गई समयावधि के बीच का डेटा देखा जा सकता है.

तारीख और समय के फ़िल्टर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

फ़िल्टर

फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, कॉम्पोनेंट में दिखाए जा रहे डेटा को बदला जा सकता है. इसके लिए, आपकी बताई वैल्यू के हिसाब से यह तय होता है कि डेटा को कॉम्पोनेंट में शामिल करना है या नहीं. फ़िल्टर प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िल्टर के विकल्प

फ़िल्टर का नाम किसी मौजूदा फ़िल्टर में बदलाव करने के लिए उस पर क्लिक करें. फ़िल्टर को मिटाने के लिए, माउस को उस पर ले जाएं और X पर क्लिक करें.
फ़िल्टर जोड़ना इस विकल्प पर क्लिक करके, चार्ट के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

चार्ट के इंटरैक्शन

जब किसी चार्ट पर क्रॉस-फ़िल्टरिंग की सुविधा चालू की जाती है, तो वह एक फ़िल्टर कंट्रोल की तरह काम करता है. चार्ट पर क्लिक करके या कर्सर को चार्ट पर घुमाकर, रिपोर्ट को फ़िल्टर किया जा सकता है. क्रॉस-फ़िल्टरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

स्टाइल टैब में मौजूद विकल्पों से, चार्ट का पूरा प्रज़ेंटेशन और चार्ट के दिखने का तरीका मैनेज किया जा सकता है.

ट्रीमैप

कलर की ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू मेट्रिक की सबसे ज़्यादा वैल्यू पर कलर सेट करें.
कलर की मीडियन वैल्यू मेट्रिक की मीडियन वैल्यू पर कलर सेट करें.
कलर की कम से कम वैल्यू मेट्रिक के कम से कम वैल्यू पर कलर सेट करें.
ब्रांच का हेडर दिखाएं पैरंट ब्रांच दिखाएं या छिपाएं.
स्केल दिखाएं चार्ट स्केल दिखाएं या छिपाएं. यह ट्रीमैप के ऊपर दिखता है. चार्ट में इस्तेमाल किया गया स्केल देखने के लिए, अलग-अलग ब्रांच पर कर्सर घुमाएं.

Text

Set the font color, font size, and font family for text in the chart.

बैकग्राउंड और बॉर्डर

ये विकल्प, चार्ट के बैकग्राउंड कंटेनर के लुक को मैनेज करते हैं.

बैकग्राउंड चार्ट के बैकग्राउंड का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की रेडियस चार्ट के बैकग्राउंड के चारों कोनों में गोल बॉर्डर लगाता है. रेडियस 0 होने पर, बैकग्राउंड के आकार में 90° वाले कोने होते हैं. बॉर्डर की रेडियस 100° होने पर गोला बनता है.
अपारदर्शिता (ओपैसिटी) चार्ट की ओपैसिटी (अपारदर्शिता) सेट करता है. ओपैसिटी को 100% पर सेट करने से, चार्ट के पीछे के ऑब्जेक्ट पूरी तरह छिप जाते हैं. ओपैसिटी को 0% करने पर, चार्ट दिखना बंद हो जाता है.
बॉर्डर का रंग चार्ट के बॉर्डर का रंग सेट करता है.
बॉर्डर की मोटाई चार्ट की बॉर्डर लाइन की मोटाई सेट करता है.
बॉर्डर की स्टाइल चार्ट की बॉर्डर लाइन की स्टाइल सेट करता है.
बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करना चार्ट के निचले और दाएं बॉर्डर के गहरे हिस्सों को हल्का करता है.

चार्ट हेडर

चार्ट हेडर की मदद से व्यूअर, चार्ट पर कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. जैसे, डेटा एक्सपोर्ट करना, ड्रिल-अप या ड्रिल-डाउन करना या चार्ट को क्रम से लगाना. चार्ट हेडर के विकल्प ये हैं:

हेडर पर कर्सर घुमाने पर दिखाएं (डिफ़ॉल्ट) चार्ट हेडर पर माउस ले जाने से तीन वर्टिकल बिंदु दिखते हैं. हेडर के विकल्पों को ऐक्सेस करने के लिए इन पर क्लिक करें.
हमेशा दिखाएं हेडर के विकल्प हमेशा दिखते हैं.
न दिखाएं हेडर के विकल्प नहीं दिखते. ध्यान दें कि रिपोर्ट व्यूअर, चार्ट पर राइट क्लिक करके विकल्पों को कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
रंग चार्ट हेडर के विकल्पों का रंग सेट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15927168004782640125
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false