सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio की रिपोर्ट और डेटा सोर्स मिटाना

Looker Studio ऐसेट को हमेशा के लिए हटाएं.

Looker Studio का इस्तेमाल बंद करने के लिए, अपनी सभी रिपोर्ट और डेटा सोर्स को हमेशा के लिए मिटाएं या उन्हें दूसरे मालिक को ट्रांसफ़र करें.

किसी रिपोर्ट या डेटा सोर्स को हमेशा के लिए मिटाने का तरीका

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio की विंडो में सबसे ऊपर मौजूद रिपोर्ट, डेटा सोर्स या एक्सप्लोरर चुनें.
  3. हर ऐसेट के लिए, यह तरीका अपनाएं:

    1. ऐसेट पर कर्सर घुमाएं.

    2. ऐसेट के तीन बिंदु वाले मेन्यू ज़्यादा पर क्लिक करें.

    3. हटाएं हटाएं पर क्लिक करें.

  4. सभी ऐसेट हटाने के बाद, बाईं ओर ट्रैश पर क्लिक करें.
  5. ट्रैश में मौजूद हर ऐसेट के लिए, यह तरीका अपनाएं:

    1. ऐसेट पर कर्सर घुमाएं.

    2. ऐसेट के तीन बिंदु वाले मेन्यू ज़्यादा पर क्लिक करें.

    3. हटाएं हमेशा के लिए मिटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16455975346804861734
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false