सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

हाइपरलिंक

अपने डेटा से टेक्स्ट या इमेज के लिंक बनाएं.

HYPERLINK फ़ंक्शन, आपके डेटा सोर्स में हाइपरलिंक और इमेज के लिंक वाले फ़ील्ड बनाता है. हाइपरलिंक फ़ील्ड, टेबल में टेक्स्ट के लिंक दिखाते हैं. इमेज के लिंक वाले फ़ील्ड, टेबल में ऐसी इमेज दिखाते हैं जिन्हें क्लिक किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

सिंटैक्स

HYPERLINK(यूआरएल, लिंक लेबल)

 

पैरामीटर

  • यूआरएल - यूआरएल दिखाने वाला फ़ील्ड या एक्सप्रेशन.
  • लिंक लेबल - टेक्स्ट या इमेज फ़ील्ड टाइप दिखाने वाला फ़ील्ड या एक्सप्रेशन.

HYPERLINK फ़ंक्शन कैसे काम करता है

हाइपरलिंक फ़ंक्शन दो पैरामीटर लेता है: यूआरएल और लिंक लेबल. दोनों पैरामीटर ज़रूरी हैं.

यूआरएल पैरामीटर, डेटा सोर्स में मौजूद यूआरएल फ़ील्ड से लिया जा सकता है. इसके अलावा, पैरामीटर एक ऐसा एक्सप्रेशन भी हो सकता है जो अन्य फ़ील्ड और फ़ंक्शन से यूआरएल बनाता है.

लिंक लेबल पैरामीटर से तय होता है कि टेबल में कौनसी इमेज या टेक्स्ट दिखे. हाइपरलिंक फ़ील्ड बनाने के लिए, लिंक लेबल पैरामीटर को आपके डेटा सोर्स के टेक्स्ट डाइमेंशन या टेक्स्ट की वैल्यू देने वाले किसी भी एक्सप्रेशन से लिया जा सकता है. इमेज के लिंक वाला फ़ील्ड बनाने के लिए, लिंक लेबल पैरामीटर को आपके डेटा सोर्स के इमेज डाइमेंशन या इमेज की वैल्यू देने वाले किसी भी एक्सप्रेशन से लिया जा सकता है. इमेज के फ़ील्ड, IMAGE फ़ंक्शन से बनाए जाते हैं.

हाइपरलिंक फ़ंक्शन नीचे दिए गए प्रोटोकॉल के साथ काम करता है:

  • http:
  • https:
  • mailto:
  • ftp:

इनके बजाय किसी और प्रोटोकॉल को चुनने पर, लिंक एक खाली पेज पर लेकर जाएगा. अगर किसी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो http: को प्रोटोकॉल मानकर यूआरएल से पहले जोड़ दिया जाता है.

टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू, हाइपरलिंक और इमेज के लिंक वाले फ़ील्ड के लिए बंद रहता है.

पूरे यूआरएल को लिंक के तौर पर दिखाने के लिए, यूआरएल फ़ील्ड टाइप का इस्तेमाल करें.

HYPERLINK उदाहरण

बेचे गए आइटम की तस्वीरों और अलग-अलग प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों के लिंक वाला प्रॉडक्ट कैटलॉग बनाने के लिए, HYPERLINK का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मान लें कि आपके पास एक डेटा सेट है, जिसमें यहां दिए गए फ़ील्ड हैं:

  • आइटम - प्रॉडक्ट का नाम
  • SKU - प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर
  • प्रॉडक्ट का पेज - प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज का यूआरएल
  • प्रॉडक्ट की इमेज - उस प्रॉडक्ट की इमेज का यूआरएल जिसे आपको दिखाना है

उदाहरण के लिए:

आइटम SKU प्रॉडक्ट का पेज प्रॉडक्ट की इमेज
पेन 123 https://xyz.com/products/product123.html https://xyz.com/images/product123.jpg
नोटबुक 456 https://xyz.com/products/product456.html https://xyz.com/images/product456.jpg
कॉफ़ी कप 789 https://xyz.com/products/product789.html https://xyz.com/images/product789.jpg

 

इस उदाहरण से डेटा सोर्स बनाने पर, आपको नीचे दिए गए फ़ील्ड मिलते हैं:

फ़ील्ड टाइप
आइटम टेक्स्ट
SKU टेक्स्ट
प्रॉडक्ट का पेज यूआरएल
प्रॉडक्ट की इमेज यूआरएल

 

उदाहरण 1) प्रॉडक्ट के पेजों के लिए टेक्स्ट लिंक बनाएं

प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों के लिंक दिखाने के लिए, इस फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया प्रॉडक्ट लिंक बनाएं:

HYPERLINK(प्रॉडक्ट का पेज, SKU)

डेटा सोर्स अब कुछ ऐसा दिखेगा:

फ़ील्ड टाइप
आइटम टेक्स्ट
SKU टेक्स्ट
प्रॉडक्ट का पेज यूआरएल
प्रॉडक्ट की इमेज यूआरएल
प्रॉडक्ट का लिंक हाइपरलिंक

 

इसके बाद, अपनी रिपोर्ट में प्रॉडक्ट लिंक फ़ील्ड को टेबल में जोड़ा जा सकता है. यह डेटा को, क्लिक किए जा सकने वाले लिंक के तौर पर दिखाता है.

उदाहरण 2) CONCAT का इस्तेमाल करके यूआरएल बनाएं

CONCAT फ़ंक्शन के साथ यूआरएल बनाना तब ठीक होता है, जब लिंक पाथ का सिर्फ़ एक हिस्सा किसी फ़ील्ड में मौजूद होता है या जब आपको लिंक बदलना या उसमें ज़्यादा जानकारी को जोड़ना हो.

उदाहरण के लिए, अपने प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर एक पूरा यूआरएल बनाने के लिए, एक प्रॉडक्ट SKU के साथ एक हार्डकोड पेज पाथ को एक साथ रखकर, CONCAT का इस्तेमाल किया जा सकता है:

HYPERLINK(CONCAT('http://xyz.com/productpages/product', SKU, '.html'), आइटम)

उदाहरण 3) ऐसी इमेज बनाएं जिन पर क्लिक किया जा सके

टेबल में ऐसी इमेज जोड़ने के लिए जिन पर क्लिक किया जा सके, हाइपरलिंक फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें. हालांकि, पहले पैरामीटर के तौर पर यूआरएल का इस्तेमाल करें. इसके बाद, इमेज फ़ील्ड या इमेज के लिए सही लिंक के साथ दूसरे पैरामीटर के तौर पर IMAGE फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें. इससे इमेज के लिंक वाला फ़ील्ड बनता है.

उदाहरण के लिए:

HYPERLINK(प्रॉडक्ट पेज, प्रॉडक्ट इमेज)

पेज पर, अपने प्रॉडक्ट की क्लिक की जा सकने वाली इमेज जोड़ने के लिए, इस फ़ील्ड को टेबल में जोड़ें. ऐसा करने का तरीका यहां दिए गए उदाहरण में बताया गया है.

YouTube से लिए गए लिंक और थंबनेल इमेज

YouTube कनेक्टर अपने-आप लिंक और थंबनेल इमेज फ़ील्ड दिखाता है, जिन्हें अपनी रिपोर्ट की टेबल में सीधे जोड़ा जा सकता है:

फ़ील्ड टाइप जानकारी
वीडियो लिंक यूआरएल YouTube पर वीडियो का लिंक
थंबनेल लिंक यूआरएल वीडियो की थंबनेल इमेज का लिंक
थंबनेल इमेज थंबनेल इमेज
लिंक किया गया थंबनेल इमेज का लिंक YouTube पर वीडियो के लिंक के तौर पर फ़ॉर्मैट की गई थंबनेल इमेज

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8692141847439164903
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false