सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Search Console से कनेक्ट करना

Looker Studio रिपोर्ट में Google Search Console की मेट्रिक और डाइमेंशन जोड़ें.

Google Search Console एक मुफ़्त सेवा है, जो Google Search के नतीजों में आपकी साइट की मौजूदगी को बनाए रखने और उसे मॉनिटर करने में आपकी मदद करती है. Looker Studio Search Console कनेक्टर, Google Search में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने और उसका विश्लेषण करने में आपकी मदद करता है. Google Analytics और Google Ads जैसे दूसरे सोर्स से मिले डेटा को आसानी से रिपोर्ट में शामिल किया जा सकता है. इससे आपको अपनी साइट की ऑनलाइन मौजूदगी के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.

इस लेख में इन विषयों की जानकारी दी गई है:

Search Console से कनेक्ट करने का तरीका

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. Search Console कनेक्टर चुनें.
  4. अगर आपसे अनुमति मांगी जाती है, तो Looker Studio को अपने डेटा का ऐक्सेस देने के लिए अनुमति दें पर क्लिक करें.
    किसी भी समय ऐक्सेस को वापस लिया जा सकता है.
  5. साइट पैनल में, वह साइट चुनें जिससे आपको कनेक्ट करना है.
    अगर आपको अपनी Search Console प्रॉपर्टी नहीं दिख रही है, तो पक्का करें कि आपने एक ही Google खाते से Looker Studio और Search Console में साइन इन किया हो. साथ ही, आपके पास उस प्रॉपर्टी को देखने की अनुमति हो.
  6. टेबल पैनल में, साइट इंप्रेशन या यूआरएल इंप्रेशन चुनें.
  7. सर्च टाइप पैनल में, डिफ़ॉल्ट सर्च टाइप चुनें. ज़्यादा जानने के लिए, ज़रूरी जानकारी देखें.
  8. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    1. डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स के हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाए जा सकते हैं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. इसके अलावा, रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी

टेबल

Google Search Console, खोज नतीजों में साइट की परफ़ॉर्मेंस का पता लगाने के लिए एग्रीगेशन के दो अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करता है: साइट इंप्रेशन और यूआरएल इंप्रेशन. Search Console कनेक्टर, आपको इन दोनों तरीकों का ऐक्सेस देता है. हालांकि, कोई एक डेटा सोर्स इनमें से किसी एक तरीके का ही इस्तेमाल कर सकता है. (अपनी साइट के इंप्रेशन और यूआरएल इंप्रेशन साथ-साथ देखने के लिए, दो डेटा सोर्स बनाएं और दोनों को एक ही रिपोर्ट में जोड़ें.)

साइट के हिसाब से बनाम पेज के हिसाब से डेटा इकट्ठा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सर्च टाइप

Search Console कनेक्टर की सुविधा, इन सर्च टाइप के साथ काम करती है:

टेबल सर्च टाइप
साइट इंप्रेशन
  • वेब
  • इमेज
  • वीडियो
  • खबरें
यूआरएल इंप्रेशन
  • वेब
  • इमेज
  • वीडियो
  • खबरें
  • डिस्कवर
  • googleNews

सर्च टाइप पैरामीटर

Search Console कनेक्टर की मदद से बनाए गए डेटा सोर्स से, आपको सर्च टाइप पैरामीटर मिलता है. इस पैरामीटर का इस्तेमाल करके, रिपोर्ट व्यूअर को सर्च टाइप में बदलाव करने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसा करने के लिए:

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. टूलबार में, कंट्रोल जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन सूची में से कंट्रोल चुनें.
  3. दाईं ओर मौजूद, प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप करें टैब चुनें.
  4. कंट्रोल फ़ील्ड पर क्लिक करें और सर्च टाइप पैरामीटर चुनें.

Looker Studio रिपोर्ट एडिटर, जिसके लिए ड्रॉप-डाउन कंट्रोल चुना गया है. प्रॉपर्टी पैनल, दाईं ओर मौजूद है. इसमें, सर्च टाइप पैरामीटर का इस्तेमाल करके, कंट्रोल फ़ील्ड को दिखाया गया है.

क्वेरी फ़ील्ड

क्वेरी फ़ील्ड, उन शब्दों की सूची बनाता है जिनका इस्तेमाल आपकी प्रॉपर्टी (वेबसाइट) पर आने वाले लोग कुछ खोजने के लिए करते हैं. उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में हर डेटा नहीं दिखाया जाता. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि Google ऐसी क्वेरी न दिखाए जिन्हें कम खोजा जाता है या जिनमें निजी या संवेदनशील जानकारी शामिल होती है. ऐसी स्थिति में, Looker Studio इस तरह की सभी क्वेरी को बिना किसी वैल्यू के एक लाइन में इकट्ठा कर सकता है. फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट से खाली लाइनों को हटाया जा सकता है, ताकि क्वेरी डाइमेंशन में शून्य वैल्यू वाली क्वेरी शामिल न हो सकेंः


उदाहरण फ़िल्टर: निकाली गई क्वेरी शून्य है

दर्शकों को खाता चुनने की सुविधा देना

क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.

डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.

रिपोर्ट टेंप्लेट की मदद से जल्दी शुरुआत करना

पहले से तैयार किसी रिपोर्ट में टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है. ये रिपोर्ट, "जैसी हैं वैसी ही" इस्तेमाल करें या इन्हें अपनी खास ज़रूरतों के मुताबिक बनाएं. Search Console के लिए नया टेंप्लेट ढूंढने के लिए, टेंप्लेट गैलरी पर जाएं और Search Console की कैटगरी चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3210480166669955951
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false