सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

YouTube Analytics से कनेक्ट करना

YouTube Analytics के डेटा को Looker Studio से कनेक्ट करें.

YouTube पर करोड़ों लोग ओरिजनल वीडियो कॉन्टेंट को खोज सकते हैं, देख सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं.

जिन लोगों के पास Google खाता है वे YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. Looker Studio का इस्तेमाल करके, YouTube Analytics कनेक्टर की मदद से, अपने मालिकाना हक वाले YouTube चैनलों के आंकड़ों से रिपोर्ट बनाई जा सकती है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

YouTube Analytics से कनेक्ट करने का तरीका

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. YouTube Analytics कनेक्टर चुनें.
  4. अगर आपसे अपने खाते का ऐक्सेस, Looker Studio को देने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
    किसी भी समय इस ऐक्सेस को वापस लिया जा सकता है.
  5. कनेक्शन के विकल्पों के बारे में नीचे बताया गया है. इसमें से कोई एक चुनें और अपने कनेक्शन की जानकारी दें.
  6. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    1. डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

कनेक्शन के विकल्प

YouTube Analytics डेटा सोर्स बनाने के दौरान, अपने YouTube channel के डेटा से जुड़ने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:

सभी

सभी विकल्प उन सभी खातों और चैनलों की एक सूची देता है जिन पर आपका ऐक्सेस होता है.

मेरा चैनल

मेरा चैनल विकल्प आपके मौजूदा Google खाते से जुड़े चैनलों की एक सूची देता है.

कॉन्टेंट के मालिक

अगर YouTube के Content ID मैचिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको YouTube कॉन्टेंट का मालिक माना जाता है. कई चैनलों को मैनेज किया जा सकता है और इस चैनल के डेटा को अपनी ओर से ऐक्सेस करने के लिए अन्य उपयोगकर्ताओं को अनुमति दी जा सकती है. 'कॉन्टेंट का मालिक' विकल्प उन सभी 'कॉन्टेंट का मालिक' खातों की एक सूची देता है जिन पर आपका ऐक्सेस है. किसी खाते को चुनने पर आपके चैनलों की एक सूची दिखेगी.

Google+ पेज

इस विकल्प का इस्तेमाल करके, किसी संबंधित Google+ पेज के ज़रिए, चैनल का डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है. (Google+ पेज से कनेक्ट किए गए YouTube चैनल को कई खातों के साथ शेयर किया जा सकता है, जिससे टीम-आधारित वीडियो मैनेजमेंट के लिए Google+ एक उपयोगी टूल बन जाता है.)

ऐडवांस

इस विकल्प का इस्तेमाल करके, किसी चैनल या कॉन्टेंट के मालिक का आईडी बताएं.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

मालिक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, व्यूअर के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करने पर, डेटा सोर्स के हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाए जा सकते हैं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. इसके अलावा, रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

ज़रूरी जानकारी

'कॉन्टेंट का मालिक' और Google+ पेज विकल्पों में सिर्फ़ 50 चैनल दिखाए जाते हैं. दूसरे चैनल ऐक्सेस करने के लिए, बेहतर विकल्प का इस्तेमाल करें.

क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.

डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14363204883209337572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false