सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड के बारे में जानकारी

अपने डेटा में बदलाव करें, उसे अलग-अलग कैटगरी में बांटे, और उसका इस्तेमाल करके आकलन करें.

कैलकुलेटेड फ़ील्ड (आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड) की मदद से, डेटा से नई मेट्रिक और डाइमेंशन बनाए जा सकते हैं. इन फ़ील्ड से, डेटा सोर्स से मिलने वाली जानकारी को बढ़ाया जा सकता है और उसे बदला जा सकता है. साथ ही, रिपोर्ट में नतीजे देखे जा सकते हैं.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

वीडियो देखें

कैलकुलेटेड फ़ील्ड के काम करने का तरीका

कैलकुलेटेड फ़ील्ड में फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके डेटा सोर्स में एक या उससे ज़्यादा फ़ील्ड पर कैलकुलेशन करता है. कैलकुलेटेड फ़ील्ड, अंकगणित और गणित की कैलकुलेशन कर सकते हैं, साथ ही, टेक्स्ट, तारीख, और भौगोलिक जानकारी में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा, ये फ़ील्ड आपके डेटा का मूल्यांकन करने और अलग-अलग नतीजे दिखाने के लिए ब्रांचिंग लॉजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैलकुलेटेड फ़ील्ड के कस्टम ग्रुप टाइप की मदद से कस्टम ग्रुप या कस्टम बिन टाइप की मदद से कस्टम बिन भी बनाए जा सकते हैं. कैलकुलेटेड फ़ील्ड के आउटपुट को चार्ट में, डेटा की हर उस लाइन के लिए दिखाया जा सकता है जिसमें वह फ़ील्ड शामिल है. यह नया डेटा कैसे दिखाया जाता है, यह इस बात से तय होता है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने कुल नाम का एक कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाया है. यह एक आइटम की कीमत वाले फ़ील्ड (Price) को, बेची गई मात्रा वाले फ़ील्ड (Qty Sold) से गुणा करता है:

'फ़ील्ड जोड़ें' पैनल में, 'कुल' नाम के कैलकुलेटेड फ़ील्ड के लिए, sum(कीमत) * sum(बेचे गए आइटम की संख्या) फ़ॉर्मूला दिखाया गया है.

टेबल में इस्तेमाल किए जाने पर, कुल फ़ील्ड, हर पंक्ति के लिए उस गुणा का नतीजा दिखाता है.

टेबल चार्ट में SKU, 'आइटम', 'कीमत', और 'बेचे गए आइटम की संख्या' कॉलम दिखाए गए हैं. साथ ही, 'कुल' कैलकुलेटेड फ़ील्ड दिखाया गया है, जिसमें 'कीमत' कॉलम की वैल्यू को 'बेचे गए आइटम की संख्या' कॉलम की वैल्यू से गुणा किया गया है.

स्कोरकार्ड में इस्तेमाल किए जाने पर, कुल फ़ील्ड उन सभी पंक्तियों के लिए प्रॉडक्ट का योग दिखाता है जिनमें प्रॉडक्ट की संख्या को उसकी कीमत से गुणा किया जाता है.

स्कोरकार्ड चार्ट में, कैलकुलेटेड फ़ील्ड (आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किया गया फ़ील्ड) वाली 'कुल' मेट्रिक में 15,488.22 वैल्यू दिखाई गई है. साथ ही, ऊपर सुपरस्क्रिप्ट में फ़ील्ड का नाम 'कुल' दिखाया गया है.

डेटा सोर्स में बनाए गए बनाम चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड

कैलकुलेटेड फ़ील्ड दो तरह के होते हैं: रिपोर्ट के डेटा सोर्स में बनाए गए फ़ील्ड और किसी चार्ट में बनाए गए फ़ील्ड. दोनों फ़ील्ड के अलग-अलग फ़ायदे हैं.

डेटा सोर्स में बनाए जाने वाले कैलकुलेटेड फ़ील्ड

जब किसी डेटा सोर्स में कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाया जाता है, तो ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • उस डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाली सभी रिपोर्ट में कैलकुलेटेड फ़ील्ड मौजूद होता है.
  • डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड को चार्ट, कंट्रोल, और अन्य कैलकुलेटेड फ़ील्ड में किसी सामान्य फ़ील्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • किसी सामान्य फ़ील्ड की तरह ही, डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड पर फ़िल्टर इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, कुल वैल्यू 500 डॉलर या उससे ज़्यादा वाले आइटम शामिल करने के लिए, फ़िल्टर प्रॉपर्टी को सेट किया जा सकता है:

फ़िल्टर कंट्रोल वाले फ़िल्टर के तौर पर, 'आइटम फ़िल्टर' नाम के कैलकुलेटेड फ़ील्ड को 500 या इससे ज़्यादा वाले लॉजिक के साथ चुना गया है.

डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड की सीमाएं

डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड की सीमाएं यहां दी गई हैं:

  • डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड में, ब्लेंड किए गए डेटा को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाने या उनमें बदलाव करने के लिए, आपके पास डेटा सोर्स में बदलाव करने का अधिकार होना चाहिए.
  • किसी डेटा सोर्स में कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाते समय या उसमें बदलाव करते समय, कस्टम वैल्यू फ़ॉर्मैटिंग लागू नहीं की जा सकती. डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड में कस्टम वैल्यू फ़ॉर्मैटिंग लागू करने के लिए, चार्ट के प्रॉपर्टी पैनल में मौजूद सेटअप टैब में जाएं.

चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड

आपके पास अपनी रिपोर्ट के चार्ट में कैलकुलेटेड फ़ील्ड को सीधे तौर पर जोड़ने का विकल्प होता है. चार्ट में (इन्हें "चार्ट लेवल" भी कहा जाता है) बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड, कैलकुलेशन कर सकते हैं और फ़ंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड की तरह, CASE स्टेटमेंट के आधार पर नतीजे दे सकते हैं.

चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड, डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड से ज़्यादा फ़ायदेमंद होते हैं:

  • डेटा सोर्स को ऐक्सेस किए बिना, तुरंत और आसानी से फ़ील्ड जोड़े जा सकते हैं.
  • चार्ट में ऐसे कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाए जा सकते हैं जो ब्लेंड किए गए डेटा पर आधारित होते हैं.
  • डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड को चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड में शामिल किया जा सकता है.
  • चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाते समय, कस्टम वैल्यू फ़ॉर्मैटिंग लागू की जा सकती है.

चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड की सीमाएं

  • चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड, सिर्फ़ उस चार्ट में मौजूद होते हैं जिसमें आपने उन्हें बनाया है. चार्ट में बनाया गया कोई फ़ील्ड, उस चार्ट के डेटा सोर्स में नहीं बनता.
  • फ़ॉर्मूले में, चार्ट में बनाए गए अन्य कैलकुलेटेड फ़ील्ड का रेफ़रंस नहीं दिया जा सकता, भले ही वे फ़ील्ड उसी चार्ट में बनाए गए हों. अगर आपको किसी दूसरे चार्ट के लिए कैलकुलेटेड फ़ील्ड का रेफ़रंस देना है, तो डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड का इस्तेमाल करें.
  • चार्ट में कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास रिपोर्ट में बदलाव करने की अनुमति हो.
  • डेटा सोर्स में, रिपोर्ट के फ़ील्ड में बदलाव करने की सुविधा चालू होनी चाहिए.

यहां दी गई टेबल में, इन दो तरह के कैलकुलेटेड फ़ील्ड के बीच अंतर बताए गए हैं.

सुविधा डेटा सोर्स में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड चार्ट में बनाए गए कैलकुलेटेड फ़ील्ड
कौन बना सकता है? डेटा सोर्स एडिटर रिपोर्ट एडिटर
क्या यह ब्लेंड किए गए डेटा के साथ काम करता है? नहीं हां
क्या दूसरे कैलकुलेटेड फ़ील्ड शामिल किए जा सकते हैं? हां नहीं
फ़ील्ड का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है? डेटा सोर्स के आधार पर बनी किसी भी रिपोर्ट में सिर्फ़ उस चार्ट में जिसमें फ़ील्ड बनाया गया था

डेटा टाइप

कैलकुलेटेड फ़ील्ड का डेटा टाइप, फ़ॉर्मूला में इस्तेमाल किए गए फ़ंक्शन पर निर्भर करता है:

  • SUM, COUNT या MAX जैसे अंकगणित या एग्रीगेशन फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्मूले, ऐसे फ़ील्ड बनाते हैं जिनमें नंबर डेटा टाइप इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • CONCAT, SUBSTR या LOWER जैसे टेक्स्ट फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्मूले, ऐसे फ़ील्ड बनाते हैं जिनमें टेक्स्ट डेटा टाइप इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • तारीख और समय वाले फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्मूले, ऐसे फ़ील्ड बनाते हैं जिनमें नंबर या तारीख और समय डेटा टाइप इस्तेमाल किया जा सकता है. यह इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ंक्शन के टाइप पर निर्भर होता है.

आपके पास कैलकुलेटेड फ़ील्ड का डेटा टाइप बदलने का विकल्प होता है. ऐसा करने के लिए, डेटा सोर्स एडिटर में मौजूद टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

डेटा टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

एग्रीगेशन और कैलकुलेटेड फ़ील्ड

एग्रीगेशन वह तरीका है जिससे फ़ील्ड के डेटा की खास जानकारी मिलती है. आपके पास ऐसे कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाने का विकल्प होता है जो बिना एग्रीगेट किए गए वैल्यू, पंक्ति दर पंक्ति वैल्यू या एग्रीगेट किए गए वैल्यू पर काम करते हैं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके पास एग्रीगेट नहीं किए गए नंबर वाले दो डाइमेंशन, कीमत और बेची गई मात्रा हैं, जिनमें यह डेटा शामिल है:

ऑर्डर की तारीख आइटम बेची गई मात्रा कीमत
2/10/2019 प्रिटी बर्ड बर्ड सीड

7

7.99

3/10/2019 प्रिटी बर्ड बर्ड सीड

5

7.99

8/10/2019 प्रिटी बर्ड बर्ड सीड

3

7.99

13/10/2019 प्रिटी बर्ड बर्ड सीड

5

7.99

इन ऑर्डर की कुल वैल्यू की गिनती करने के लिए, कीमत और बेची गई मात्रा को गुणा करना होगा:

कीमत * बेची गई मात्रा

 

अगर डेटा सोर्स में यह फ़ील्ड बनाया जाता है, तो नतीजे के तौर पर एग्रीगेट नहीं किया गया नंबर वाला डाइमेंशन होता है. चार्ट में इसका इस्तेमाल करने से योग के डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन का इस्तेमाल होता है. साथ ही, आपके डेटा की हर लाइन की कुल वैल्यू की गणना की जाती है.

अगर आपको एग्रीगेट की गई कैलकुलेटेड मेट्रिक बनानी है, तो फ़ॉर्मूला बनाने वाले सभी 'संख्या वाले फ़ील्ड' के लिए ज़रूरत के हिसाब से एग्रीगेशन फ़ंक्शन शामिल करें. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको स्कोरकार्ड में कुल मुनाफ़े का मार्जिन दिखाना है. इस तरह के फ़ॉर्मूले से ऐसा किया जा सकता है:

SUM(Profit) / SUM(Revenue)

 

जब एग्रीगेशन का तरीका खास तौर पर बताया जाता है, तो फ़ील्ड का डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन ऑटो पर सेट हो जाता है. इससे यह पक्का होता है कि Looker Studio, फ़ॉर्मूले को सही तरीके से एग्रीगेट करे. साथ ही, अगर कोई व्यक्ति डिफ़ॉल्ट एग्रीगेशन को बदलता है, तो यह कैलकुलेटेड फ़ील्ड में गड़बड़ी होने से रोकता है.

कैलकुलेटेड फ़ील्ड से क्या किया जा सकता है

कैलकुलेटेड फ़ील्ड की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

संख्या वाले फ़ील्ड की मदद से बेसिक कैलकुलेशन करना

सामान्य ऑपरेटर का इस्तेमाल करके, अंकगणित की आसान कैलकुलेशन की जा सकती हैं:

  • जोड़ना: +
  • घटाना: -
  • भाग देना: /
  • गुणा करना: *

ऊपर दिए गए किसी भी ऑपरेटर को डेटा सोर्स के एग्रीगेट नहीं किए गए नंबर वाले फ़ील्ड और स्टैटिक नंबर के साथ इस्तेमाल करके, कैलकुलेटेड फ़ील्ड बनाया जा सकता है. कैलकुलेशन का क्रम लागू करने के लिए ब्रैकेट का इस्तेमाल करें.

उदाहरण

उपयोगकर्ता / नए उपयोगकर्ता

(SUM(Price) * SUM(Quantity)) * .085

ऑपरेटर के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके अपने डेटा में बदलाव करना

फ़ंक्शन आपको अलग-अलग तरीकों से अपना डेटा इकट्ठा करने, गणित वाले और स्टैटिस्टिकल ऑपरेशन (आंकड़ों से जुड़ी कैलकुलेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले ऑपरेशन) लागू करने, टेक्स्ट बदलने, और तारीख और भौगोलिक जानकारी के साथ काम करने की सुविधा देते हैं.

उदाहरण

SUM(Quantity) - मात्रा फ़ील्ड में वैल्यू जोड़ता है.

PERCENTILE(Users per day, 50) -- नतीजे के तौर पर हर दिन के उपयोगकर्ता फ़ील्ड के सभी वैल्यू का 50वां पर्सेंटाइल दिखाता है.

ROUND(Revenue Per User, 0) -- हर उपयोगकर्ता की आय वाले फ़ील्ड के वैल्यू को 0 वाली संख्याओं में पूरा कर देता है.

SUBSTR(Campaign, 1, 5) -- कैंपेन फ़ील्ड के पहले पांच वर्ण नतीजे के तौर पर दिखाता है.

REGEXP_EXTRACT(Pipe delimited values, R'^([a-zA-Z_]*)(\|)') -- पाइप सीमित स्ट्रिंग में पहली वैल्यू छांटकर निकालता है.

DATETIME_DIFF(Start Date, End Date) -- शुरू और खत्म होने की तारीख के बीच के दिनों की गिनती करता है.

PARSE_DATETIME("%d/%m/%Y %H:%M:%S", DateTimeText)- टेक्स्ट फ़ील्ड से तारीख बनाता है.

TOCITY(Criteria ID, "CRITERIA_ID") -- Google Ads में इलाके के हिसाब से टारगेट किए गए, मान्य मानदंड के आईडी वाले शहर का नाम दिखाता है.

फ़ंक्शन इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्रांचिंग लॉजिक का इस्तेमाल करना

CASE स्टेटमेंट की मदद से "if/then/else" स्टाइल वाले लॉजिक का इस्तेमाल करके, आपके कैलकुलेटेड फ़ील्ड में ब्रांचिंग की जा सकती है. उदाहरण के लिए, नीचे दिया गया CASE फ़ॉर्मूला, बताए गए देशों को इलाकों में बांटता है और नहीं बताए गए देशों को "अन्य" कैटगरी में रखता है:

CASE 
    WHEN Country IN ("USA","Canada","Mexico") THEN "North America" 
    WHEN Country IN ("England","France") THEN "Europe" 
    ELSE "Other" 
END

CASE के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम ग्रुप बनाना

कस्टम ग्रुप बनाने की सुविधा से, ज़रूरत पड़ने पर डाइमेंशन के लिए कस्टम ग्रुप बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, कैलकुलेटेड फ़ील्ड या एसक्यूएल में CASE लॉजिक को डेवलप या कोड करने की ज़रूरत नहीं होती. यह सुविधा तब काम आती है, जब तय की गई शर्तों को पूरा करने वाली वैल्यू के लिए आपको कोई लेबल या कैटगरी का नाम असाइन करना हो.

उदाहरण के लिए, डेस्टिनेशन के हिसाब से एफ़एए फ़्लाइट की संख्या नाम के टेबल चार्ट में, रिकॉर्ड की संख्या मेट्रिक दिखाती है. इसे फ़्लाइट की डेस्टिनेशन दिखाने वाले DestState डाइमेंशन के हिसाब से ग्रुप किया जाता है.

रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, अलग-अलग राज्यों के बजाय क्षेत्र के हिसाब से डेटा देखना और उसकी तुलना करना चाहता है. हालांकि, डेटा सोर्स में कोई क्षेत्र डाइमेंशन उपलब्ध नहीं है. वह व्यक्ति, कस्टम ग्रुप बनाकर कुछ राज्यों या देशों को क्षेत्र के हिसाब से ग्रुप कर सकता है.

रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, यहां दी गई जानकारी डालकर चार्ट में कस्टम ग्रुप वाला कैलकुलेटेड फ़ील्ड जोड़ता है:

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, चुने गए फ़ील्ड को इसके हिसाब से ग्रुप करें फ़ील्ड से DestState फ़ील्ड चुनता है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, फ़ील्ड का नया नाम फ़ील्ड में नए ग्रुप फ़ील्ड का नाम डालता है. इसका नाम फ़्लाइट के डेस्टिनेशन वाला क्षेत्र है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, ग्रुप का नाम फ़ील्ड में पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट डालता है, ताकि इस क्षेत्र में ग्रुप किए गए राज्यों को दिखाया जा सके.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, शामिल करें या बाहर रखें ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शामिल करें चुनता है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, शर्त ड्रॉप-डाउन मेन्यू से In फ़ंक्शन चुनता है, ताकि वह पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट ग्रुप के लिए कुछ वैल्यू तय कर सके.

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, ग्रुप वैल्यू फ़ील्ड में राज्यों के ये कोड डालता है: OR, WY, ID, MT, और WA.

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति यह जानना चाहता है कि पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट क्षेत्र की तुलना, देश के बाकी हिस्सों से कैसे की जाती है. रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बची हुई वैल्यू को नए ग्रुप के तौर पर ग्रुप करें चेकबॉक्स को चुनता है.

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बची हुई वैल्यू के लिए ग्रुप का नाम फ़ील्ड में अमेरिका के अन्य क्षेत्र वाला लेबल डालता है. इससे, बचे हुए वे सभी राज्य जो पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट ग्रुप में शामिल नहीं हैं, एक लेबल के तहत ग्रुप किए जाते हैं.

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, सेव करें पर क्लिक करता है.

ये कार्रवाइयां करने के बाद बनने वाली टेबल में, रिकॉर्ड की संख्या मेट्रिक दिखती है. यह फ़्लाइट के डेस्टिनेशन वाला क्षेत्र वाले नए डाइमेंशन ग्रुप के हिसाब से ग्रुप की जाती है: पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट और अमेरिका के अन्य क्षेत्र.

इस टेबल की मद से, उपयोगकर्ता जल्दी से यह समझ पाते हैं कि अमेरिका के अन्य क्षेत्रों (11,23,34,509 फ़्लाइट) की तुलना में, पैसिफ़िक नॉर्थवेस्ट क्षेत्र (44,30,314 फ़्लाइट) में कितनी फ़्लाइट हैं.

कस्टम ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम बिन बनाना

कस्टम बिन बनाने की सुविधा से, न्यूमेरिक टाइप डाइमेंशन के लिए ऐड हॉक बिन या न्यूमेरिक टीयर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, कैलकुलेटेड फ़ील्ड या एसक्यूएल में लॉजिक को डेवलप या कोड CASE करने की ज़रूरत नहीं होती. कैलकुलेटेड फ़ील्ड के बिन टाइप वाली सुविधा तब काम आती है, जब आपको अपने डेटा की जानकारी के स्तर में बदलाव करने के लिए, वैल्यू को किसी पूर्णांक में तेज़ी से ग्रुप करना हो.

उदाहरण के लिए, साल के हिसाब से रिलीज़ हुई फ़िल्म नाम के टेबल चार्ट में रिकॉर्ड की गिनती मेट्रिक दिखती है. इस चार्ट को year_film डाइमेंशन के हिसाब से ऐसे ग्रुप में बांटा जाता है जो फ़िल्म की रिलीज़ के साल को दिखाता है.

रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, अलग-अलग सालों के बजाय दशक के हिसाब से डेटा देखना और उसकी तुलना करना चाहता है. हालांकि, डेटा सोर्स में कोई दशक डाइमेंशन उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, कस्टम बिन बनाकर सालों को दशकों के हिसाब से ग्रुप कर सकता है.

रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, यहां दी गई जानकारी डालकर चार्ट में कस्टम बिन वाला कैलकुलेटेड फ़ील्ड जोड़ता है:

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, नए फ़ील्ड का नाम फ़ील्ड में नए ग्रुप फ़ील्ड का नाम डालता है: इसे दशक कहते हैं.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, चुने गए फ़ील्ड को इसके हिसाब से बिन करें फ़ील्ड से year_film फ़ील्ड चुनता है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बिन फ़ील्ड फ़ॉर्मैट फ़ील्ड से इंटरवल "[x,y)" फ़ॉर्मैट चुनता है. 
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बिन का टाइप फ़ील्ड से बराबर साइज़ चुनता है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बिन का साइज़ फ़ील्ड से एक दशक में सालों की संख्या के लिए 10 डालता है.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बिन की कम से कम वैल्यू फ़ील्ड में 1920 डालता है, ताकि बिन की शुरुआत में, शुरुआती दशक में रिलीज़ हुई कोई फ़िल्म हो.
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, बिन की ज़्यादा से ज़्यादा वैल्यू फ़ील्ड में 2020 डालता है, ताकि बिन के आखिर में, सबसे हाल के दशक में रिलीज़ हुई कोई फ़िल्म हो. 
  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, अतिरिक्त डेटा पॉइंट को शामिल करने के लिए बिन के लिए तय की गई ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम वैल्यू से बाहर की वैल्यू के लिए अलग से बिन बनाएं चेकबॉक्स को चुनता है. 

  • रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति, सेव करें पर क्लिक करता है.

नतीजे वाली टेबल में, अब रिकॉर्ड की गिनती मेट्रिक दिखाई गई है. इसे नए दशक बिन फ़ील्ड के हिसाब से ग्रुप किया गया है. इसमें हर दशक में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों की संख्या दिखाई गई है.

कस्टम बिन के बारे में ज़्यादा जानें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15443855124839854311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false