सूचना

कृपया ध्यान दें: Datally अब 'Google Play स्टोर' पर उपलब्ध नहीं है.

'मेहमान माेड' के लिए माेबाइल डेटा के इस्तेमाल करने की सीमा तय करना

जब अाप अपना डिवाइस दूसराें काे इस्तेमाल करने के लिए देते हैं ताे, डेटा के खर्च काे प्रबंधित करना मुश्किल हाे सकता है. अपना डिवाइस किसी अाैर काे इस्तेमाल के लिए देते समय, अाप Datally में 'मेहमान माेड' चालू कर सकते हैं. इससे अाप यह तय कर पाएंगे कि वह व्यक्ति कितना माेबाइल डेटा इस्तेमाल कर सकता है. जब मेहमान तय सीमा तक डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं, तब Datally माेबाइल डेटा के इस्तेमाल पर पूरी तरह राेक लगा देता है. यह राेक तब तक लगी रहती है जब तक 'मेहमान माेड' बंद नहीं किया जाता.

'मेहमान माेड' इस्तेमाल करने का तरीका

  1. अपने Android फ़ोन पर Datally खोलें.
  2. मेन्यू में जाएं और मेहमान मोड पर टैप करें.
    ध्यान दें: Datally के 1.7 या उससे पहले के वर्शन में होम स्क्रीन पर 'मेहमान मोड' मिलेगा.
  3. वैकल्पिक: "पासवर्ड बनाएं" पर टैप करके पासवर्ड सुरक्षा जोड़ें.
  4. मेहमान के लिए डेटा इस्तेमाल करने की सीमा तय करें.
  5. मेहमान माेड चालू करें पर टैप करें.
  6. अगर डेटा इस्तेमाल करने की सीमा को पासवर्ड से सुरक्षित करने की सुविधा चालू है ताे पासवर्ड सेट करें.

ध्यान दें: डिवाइस को पासवर्ड से सुरक्षित करने की सुविधा कुछ समय के लिए है. अगर अाप गलत पासवर्ड डालते हैं ताे, 'मेहमान माेड' एक तय समय के बाद अपने अाप बंद हाे जाता है.

'मेहमान माेड' बंद करने का तरीका

  1. अपने Android फ़ोन पर Datally खोलें.
  2. मेहमान माेड बंद करें पर टैप करें.
  3. अगर डेटा इस्तेमाल करने की सीमा को पासवर्ड से सुरक्षित करने की सुविधा चालू है ताे पासवर्ड डालें.

'मेहमान माेड' इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी

'मेहमान माेड' का इस्तेमाल करते समय नीचे दी गई कुछ बाताें का ध्यान रखना चाहिए:

  • 'मेहमान माेड' चालू हाेने के दाैरान 'डेटा बचाने की सेटिंग' चालू हाेनी चाहिए.
  • 'मेहमान माेड' चालू हाेने पर आप Datally की दूसरी सुविधाअाें काे नियंत्रित नहीं कर सकते.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12473564314857339224
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1027146
false
false