सूचना

कृपया ध्यान दें: Datally अब 'Google Play स्टोर' पर उपलब्ध नहीं है.

फ़ोन का रजिस्ट्रेशन रद्द करना और जानकारी हटाना

अपनी जानकारी हटाने के लिए आप अपने फ़ोन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन रद्द करने और अपनी जानकारी हटाने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Android फ़ोन पर Datally Datally खोलें.
  2. मेन्यू और फिर सेटिंग  पर टैप करें.
  3. अपने मोबाइल नंबर पर टैप करें.
  4. टैप करने पर खुलने वाली स्क्रीन पर, नंबर का रजिस्ट्रेशन रद्द करें पर टैप करें.
  5. रजिस्ट्रेशन रद्द करें पर टैप करें.

Datally ऐप्लिकेशन में शुरू करें पर टैप करके आप जब चाहें फिर से अपना फ़ोन रजिस्टर कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15573908801244225697
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1027146
false
false