Comparison Shopping Service Center में उपयोगकर्ताओं को मैनेज करना

CSS Center | Manage users in Comparison Shopping Service Center [Hero Image]

उपयोगकर्ताओं और संपर्कों को मैनेज करना

सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) ग्रुप का एडमिन या डोमेन का एडमिन ही CSS Center से खातों को ऐक्सेस कर सकता है. अगर किसी सीएसएस ग्रुप के एडमिन या डोमेन के एडमिन ने किसी व्यक्ति को उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ा है, तो वह भी CSS Center से खातों को ऐक्सेस कर सकता है. एक सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डोमेन को कई उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता अपने-अपने Google खातों को एक ही सीएसएस ग्रुप से जुड़े कई सीएसएस डोमेन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. किसी भी सीएसएस ग्रुप के उपयोगकर्ता, अपने ग्रुप के सभी सीएसएस डाेमेन को ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अलग-अलग डोमेन के साथ जोड़े जाने की ज़रूरत नहीं है.

खाते के एडमिन हर उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग भूमिकाएं या ऐक्सेस के लेवल तय कर सकते हैं. सीएसएस ग्रुप के एडमिन, अपने सीएसएस ग्रुप के सभी सीएसएस डाेमेन खातों के ऐक्सेस को मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, वे सीएसएस ग्रुप के खाते के ऐक्सेस को भी मैनेज कर सकते हैं. सीएसएस डाेमेन के एडमिन, किसी खास सीएसएस डाेमेन के ऐक्सेस के अधिकार को मैनेज कर सकते हैं.

खाते के एडमिन, यह तय कर सकते हैं कि किस उपयोगकर्ता को किस तरह की ईमेल सूचनाएं भेजी जाएं. किसी व्यक्ति को खाते के उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़े बिना भी एडमिन अपने खाते में, उस व्यक्ति को सिर्फ़ ईमेल संपर्क के तौर पर जोड़ सकते हैं.

CSS Center में उपयोगकर्ता की भूमिकाएं और ऐक्सेस का लेवल

CSS Center के उपयोगकर्ताओं के पास “स्टैंडर्ड ऐक्सेस” या “एडमिन ऐक्सेस” में से कोई एक होना ज़रूरी है. CSS Center में उपयोगकर्ताओं की खास भूमिकाओं और ऐक्सेस के लेवल में, ये चीज़ें शामिल होती हैं:

  • ईमेल संपर्क: ईमेल संपर्क के तौर पर जोड़े गए उपयोगकर्ता को सिर्फ़ ईमेल सूचनाएं मिलती हैं. ऐसे उपयोगकर्ताओं को खाते का ऐक्सेस नहीं दिया जाता.
  • सीएसएस डाेमेन (स्टैंडर्ड): उपयोगकर्ता किसी सीएसएस ग्रुप से जुड़े सभी सीएसएस डाेमेन की सूची देख सकता है और सीएसएस डोमेन व्यू को भी ऐक्सेस कर सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता इस डोमेन से जुड़े सभी व्यापारी खातों की सूची देख सकता है. उपयोगकर्ता इन खातों की पूरी जानकारी भी देख सकता है. इसमें, इस डोमेन से जुड़े सभी व्यापारी खातों की मेट्रिक भी शामिल हैं.
  • सीएसएस डाेमेन (एडमिन): सीएसएस डोमेन के एडमिन के तौर पर जोड़ा गया उपयोगकर्ता, उन सभी चीज़ों को ऐक्सेस कर सकता है जिन्हें सीएसएस डोमेन का स्टैंडर्ड यूज़र ऐक्सेस कर सकता है. साथ ही, वह सीएसएस डोमेन की सेटिंग को भी मैनेज कर सकता है. इसमें यूज़र मैनेजमेंट की सेटिंग भी शामिल है.
  • सीएसएस ग्रुप (स्टैंडर्ड): सीएसएस ग्रुप के स्टैंडर्ड यूज़र के तौर पर जोड़ा गया उपयोगकर्ता, उन सभी चीज़ों को ऐक्सेस कर सकता है जिन्हें सीएसएस डोमेन का स्टैंडर्ड यूज़र ऐक्सेस कर सकता है. साथ ही, वह सीएसएस ग्रुप के सभी सीएसएस डोमेन व्यू को ऐक्सेस कर सकता है और सीएसएस ग्रुप के सभी सीएसएस डोमेन से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकता है. इसमें मेट्रिक भी शामिल हैं.
  • सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) ग्रुप (एडमिन): सीएसएस ग्रुप के एडमिन यूज़र के तौर पर जोड़ा गया उपयोगकर्ता, उन सभी चीज़ों को ऐक्सेस कर सकता है जिन्हें सीएसएस डोमेन का एडमिन यूज़र और सीएसएस ग्रुप का स्टैंडर्ड यूज़र ऐक्सेस कर सकता है. साथ ही, वह सीएसएस ग्रुप की सेटिंग मैनेज कर सकता है. इसमें यूज़र मैनेजमेंट की सेटिंग भी शामिल है.

ध्यान दें: उपयोगकर्ता सूची में, उपयोगकर्ता अपने ऐक्सेस लेवल में बदलाव कर सकते हैं. वे खुद को हटा भी सकते हैं.

CSS Center के उपयोगकर्ताओं के लिए, Merchant Center खातों का ऐक्सेस

सीएसएस उपयोगकर्ता, सीएसएस से जुड़े हुए Merchant Center (एमसी) खातों को ऐक्सेस कर सकते हैं, भले ही उन्हें इन खातों के उपयोगकर्ता के तौर पर न जोड़ा गया हो. सीएसएस का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति किसी Merchant Center खाते को ऐक्सेस कर सके, इसके लिए दो चीज़ों का सही होना ज़रूरी है:

Step 1 CSS Center का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के लिए: CSS Center में, खाते की ऐक्सेस सेटिंग को “Merchant Center के लिए एडमिन ऐक्सेस” या “Merchant Center के लिए स्टैंडर्ड ऐक्सेस” में से किसी एक पर सेट किया जाना चाहिए. अगर ऐक्सेस की सेटिंग को "Merchant Center के लिए ऐक्सेस नहीं” पर सेट किया गया है, तो सीएसएस का इस्तेमाल करने वाले Merchant Center खातों को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

Step 2 हर Merchant Center खाते के लिए: Merchant Center में, सीएसएस का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के लिए, “सीएसएस उपयोगकर्ता” कार्ड में जाकर, “स्टैंडर्ड” या “एडमिन” ऐक्सेस में से किसी एक को चालू किया जाना चाहिए. ये शर्तें सभी एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते) पर भी लागू होती हैं. किसी सीएसएस से जुड़े Merchant Center खातों को ऐक्सेस करने के लिए, उस सीएसएस के एडमिन को खास अधिकारों की ज़रूरत पड़ सकती है. सीएसएस के एडमिन (सिर्फ़ सीएसएस के एडमिन), सीएसएस की सहायता सेवाओं के ज़रिए, उपयोगकर्ता के ऐक्सेस के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

किसी खास Merchant Center खाते के लिए, सीएसएस के किसी खास उपयोगकर्ता के ऐक्सेस के अधिकार, कम से कम इन दो सेटिंग के आधार पर तय किए जाते हैं. ध्यान दें कि हर Merchant Center खाते की सेटिंग से यह भी तय होगा कि Merchant Center खाते का डेटा, CSS Center में दिखाया जा सकता है या नहीं.

ध्यान दें कि Merchant Center खाते का एडमिन ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति, उस खाते में बदलाव कर सकता है जिसका एडमिन ऐक्सेस उसके पास है.

नया उपयोगकर्ता जोड़ना

Add a new user in the CSS Center

खाते के ऐक्सेस से जुड़े पेज पर मौजूद "उपयोगकर्ता" सेक्शन से, एडमिन ऐसे लोगों को न्योता भेज सकते हैं जिन्हें वे आपके CSS Center खाते का ऐक्सेस देना चाहते हैं. इस सेक्शन को टूल टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] मेन्यू से ऐक्सेस किया जा सकता है. न्योता देकर बुलाए गए ये उपयोगकर्ता, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से आपके खाते में साइन इन करते हैं. इससे उपयोगकर्ता के लॉगिन की जानकारी सुरक्षित रहती है.

आपको जिस उपयोगकर्ता को जोड़ना है उसके पास, न्योता पाने के लिए एक Google खाता होना ज़रूरी है. अगर उसके पास Google खाता नहीं है, तो वह नया Google खाता बना सकता है.

दूसरे लोगों को ऐक्सेस देने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

Step 1 टूल आइकॉन पर क्लिक करें टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear].

Step 2 “सेटिंग” में जाकर, खाते का ऐक्सेस चुनें.

Step 3 प्लस बटन पर क्लिक करें.

Step 4 उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे न्योता भेजना है.

Step 5 उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 5 चुनें कि उस व्यक्ति को ऐक्सेस के कौनसे अधिकार देने हैं और उसे किस तरह की ईमेल सूचनाएं भेजनी हैं. CSS Center के लिए, एडमिन या स्टैंडर्ड ऐक्सेस में से किसी एक को चुना जा सकता है. साथ ही, Merchant Center के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या कोई ऐक्सेस नहीं में से किसी एक विकल्प को चुना जा सकता है.

Step 5 उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें. उपयोगकर्ता अब भी उपयोगकर्ता सूची में, अपने ऐक्सेस लेवल में बदलाव कर सकते हैं. वे खुद को हटा भी सकते हैं.

किसी दूसरे व्यक्ति को ऐक्सेस देने के लिए, उसका ईमेल पता डालें. ऐसा करने पर, हो सकता है कि आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिखे: “हम इस ईमेल पते को जोड़ नहीं पाए, क्योंकि यह किसी Google खाते से नहीं जुड़ा है. कोई दूसरा ईमेल पता चुनें या नया Google खाता बनाएं".

अगर आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि जिस ईमेल पते को CSS Center का ऐक्सेस देने की कोशिश की जा रही है उसे किसी Google खाते से लिंक नहीं किया गया है. अगर किसी ईमेल पते को Google खाते से लिंक नहीं किया गया है, तो उसे CSS Center में नहीं जोड़ा जा सकता.

अपने ईमेल को किसी Google खाते से लिंक करने के लिए:

  1. Google खाते पर जाएं.
  2. इसके बजाय, मेरे मौजूदा ईमेल पते का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ताओं को हटाना

Remove users in the CSS Center

अगर आपको किसी खास उपयोगकर्ता या उपयोगकर्ताओं के लिए CSS Center खाते का ऐक्सेस रोकना हो, तो उन्हें अपने खाते से हटाया जा सकता है. खाते से हटाए जाने के बाद, उपयोगकर्ता आपके CSS Center खाते में साइन इन नहीं कर पाएंगे.

उपयोगकर्ता को हटाने का तरीका:

Step 1 टूल आइकॉन पर क्लिक करें टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear].

Step 2 “सेटिंग” में जाकर, खाते का ऐक्सेस चुनें.

Step 3 “उपयोगकर्ता” में जाकर, उस उपयोगकर्ता के ईमेल पर क्लिक करें जिसे हटाना है.

Step 4 “उपयोगकर्ता की स्थिति” में जाकर, उपयोगकर्ता हटाएं पर क्लिक करें.

Step 5 उपयोगकर्ता को हटाने की पुष्टि करने के लिए, हां पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता की भूमिकाओं में बदलाव करना

Edit user roles in the CSS Center

उपयोगकर्ता की भूमिका बदलने के लिए:

Step 1 टूल आइकॉन पर क्लिक करें टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear].

Step 2 “सेटिंग” में जाकर, खाते का ऐक्सेस चुनें.

Step 3 “उपयोगकर्ता” में जाकर, उस उपयोगकर्ता का ईमेल पता ढूंढें जिसकी भूमिका में बदलाव करना है.

Step 4 उस उपयोगकर्ता के लिए ऐक्सेस के अधिकार चुनें और ईमेल सूचनाएं सेट करें. हालांकि, उपयोगकर्ता की जानकारी में बदलाव करते समय, ईमेल सूचना की सेटिंग वाला सेक्शन छिपा होता है.

Step 5 सेव करें पर क्लिक करें.

अपने CSS Center खाते का ऐक्सेस हटाना

Remove your CSS Center account access in the CSS Center

अगर आपको अपने Google खाते से जुड़े CSS Center खाते को अलग करना है, तो 'प्राथमिकताएं' सेक्शन में जाकर, अपना ऐक्सेस हटाएं.

किसी CSS Center खाते से खुद को हटा दिए जाने पर, आपका ऐक्सेस वापस ले लिया जाता है. इसके बाद, खाते को न तो देखा जा सकेगा और न ही उसमें किसी तरह का बदलाव किया जा सकेगा. फिर से ऐक्सेस पाने के लिए, आपको CSS Center खाते के एडमिन से संपर्क करना होगा.

ध्यान दें: अगर आप CSS Center खाते के एडमिन हैं, तो आपके पास अपना Google खाता हटाने का विकल्प तब तक नहीं होगा, जब तक उस खाते से दूसरा एडमिन नहीं जुड़ जाता.

अपना खाता हटाने का तरीका:

Step 1 टूल आइकॉन पर क्लिक करें टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear]. इसके बाद, सेटिंग आइकॉन में लोग और ऐक्सेस को चुनें.

Step 2 ईमेल सूची में अपना नाम चुनें.

Step 3 ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

Step 4 खाता हटाने की पुष्टि करने के लिए, ऐक्सेस हटाएं पर फिर से क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11115849243086860643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false