सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों की क्वालिटी से जुड़ी सबसे आम समस्याओं के बारे में जानकारी

इस लेख में उन समस्याओं के बारे में बताया गया है जो Google को आम तौर पर सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) के प्रॉडक्ट पेजों पर मिलती हैं. ये ऐसे पेज होते हैं जिन्हें Google पर प्रॉडक्ट पेजों के तौर पर दिखाने की ऑपर्च्यूनिटी के लिए चुना जाता है.

इस लेख में बताई गई बातें, सीएसएस के लिए ऑपर्च्यूनिटी के बारे में बनी नीतियों की जगह लागू नहीं होती हैं. उन सभी शर्तों को पढ़ने के लिए यहां जाएं जो सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को पूरी करनी होती हैं:


सबसे सही तरीके

  1. Google को सबमिट किए गए, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों के लिए यह ज़रूरी है कि:
    • उन पर किसी एक प्रॉडक्ट को हाइलाइट किया गया हो और उसके बारे में जानकारी दी गई हो
    • उन पर कारोबारियों या कंपनियों के कम से कम दो अलग-अलग डोमेन से उपलब्ध कराए गए प्रॉडक्ट की कीमत और बिक्री की शर्तों की जानकारी हो. ये डोमेन, ऐसे होने चाहिए जिन पर वह प्रॉडक्ट तुरंत खरीदारी के लिए उपलब्ध हो
    • उन पर टाइटल और इमेज शामिल होने के साथ-साथ, कारोबारियों या कंपनियों की उन वेबसाइटों पर जाने का तरीका शामिल हो जहां से लोग प्रॉडक्ट खरीद सकें
    • उन पर उसी भाषा में जानकारी (कम से कम मुख्य जानकारी) दी गई हो जो टारगेट किए गए देश में बोली जाती है
  2. Google को सबमिट किए गए किसी हेडलाइन ऑफ़र के लिए यह ज़रूरी है:
    • वह Google को सबमिट किए गए, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर हाइलाइट किया गया हो या कम से कम तीन मुख्य ऑफ़र में दिखाया गया हो
    • उसमें टाइटल, इमेज, कीमत, और खरीदारी करने के लिए बटन या ऐसा कोई अन्य फ़ंक्शन शामिल हो
    • उसमें लेन-देन का विकल्प मौजूद हो और खरीदारों को प्रॉडक्ट ऑनलाइन खरीदने की सुविधा मिलती हो
    • उसमें प्रॉडक्ट तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध हो
    • उसमें उसी भाषा में जानकारी दी गई हो जो सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर टारगेट किए गए देश में बोली जाती है. कम से कम लैंडिंग पेज और चेकआउट की प्रोसेस के दौरान, दी जाने वाली मुख्य जानकारी उसी भाषा में हो
ध्यान दें: अगर उपभोक्ता, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर कोई प्रॉडक्ट खरीद सकता है, तो उस पेज को हेडलाइन ऑफ़र माना जाता है.
  1. Google को सबमिट किए गए हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत के लिए यह ज़रूरी है कि:
    • वह सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर मौजूद हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत से मेल खाती हो
    • वह हेडलाइन ऑफ़र वाले प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखने वाली कीमत से मेल खाती हो
    • वह हेडलाइन ऑफ़र वाले प्रॉडक्ट के चेकआउट की प्रोसेस के दौरान दिखने वाली कीमत से मेल खाती हो
ध्यान दें: अगर कोई कारोबारी या कंपनी प्रमोशन कैंपेन चलाती है, तो प्रॉडक्ट की कीमत प्रमोशन लागू होने के बाद भी दी जा सकती है. छूट वाली यह कीमत, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज, कारोबारियों या कंपनियों की वेबसाइट, और चेकआउट की प्रोसेस के दौरान दिखने वाली कीमत से मेल खानी चाहिए.
  1. Google को सबमिट किए गए ऑफ़र की संख्या के लिए यह ज़रूरी है कि:
    • वह सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर उपलब्ध ऑफ़र की संख्या से मेल खाती हो या उससे कम हो. यह संख्या, प्रॉडक्ट के उस वैरिएंट के लिए है जिसका प्रमोशन किया जा रहा है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12683869921998457145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false