बेईमानी को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट के ख़िलाफ़ बनी सीएसएस प्रॉडक्ट पेजों की नीतियां

यह नीति, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों की लिस्टिंग पर लागू होती है. शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारी नीति

Google, ईमानदारी और निष्पक्षता को अहमियत देता है. इसलिए, हम बेईमानी को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट की लिस्टिंग दिखाने की अनुमति नहीं देते.

ऐसी चीज़ों के उदाहरण जिनकी अनुमति नहीं है

बेईमानी को बढ़ावा देने वाले प्रॉडक्ट

ऐसे प्रॉडक्ट जिनसे दूसरे लोगों को गुमराह करने में खरीदारों को मदद मिलती है.

  • उदाहरण: जाली या फ़र्ज़ी दस्तावेज़. जैसे, पासपोर्ट या डिप्लोमा, ड्रग टेस्ट को पास करने में मदद करने वाली चीज़ें, पसंद के मुताबिक या पहले से लिखे हुए निबंध, अमान्य क्लिक या "स्पैम वाले विज्ञापन" के प्रॉडक्ट

ऐसे प्रॉडक्ट जो लोगों को बिना अनुमति के किसी के सिस्टम, डिवाइसों या प्रॉपर्टी को ऐक्सेस करने या उनमें बदलाव करने की सुविधा देते हैं.

  • उदाहरण: हैकिंग डिवाइस, रडार जैमर, ट्रैफ़िक सिग्नल में बदलाव करने वाले डिवाइस, फ़ोन या वायरटैपिंग प्रॉडक्ट

ऐसे प्रॉडक्ट जो बिना अनुमति के किसी दूसरे व्यक्ति की निगरानी करने या उसकी गतिविधियों को ट्रैक करने की सुविधा देते हैं.

  • उदाहरण: अपने किसी करीबी की निगरानी करने के लिए, इस्तेमाल किया जाने वाला स्पायवेयर और टेक्नोलॉजी. इनमें स्पायवेयर/मैलवेयर के अलावा, और भी चीज़ें भी शामिल हो सकती हैं. इनकी मदद से, कोई व्यक्ति किसी और के मैसेज, फ़ोन कॉल या ब्राउज़िंग इतिहास पर नज़र रख सकता है. इनमें ऐसे जीपीएस ट्रैकर भी शामिल हैं जिन्हें खास तौर पर, बिना अनुमति लिए किसी व्यक्ति की जासूसी या निगरानी करने के लिए बेचा जाता है. इनमें, निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइसों को साफ़ तौर पर जासूसी के टूल के तौर पर बेचना और उनका प्रमोशन करना भी शामिल है. उदाहरण के लिए: कैमरे, ऑडियो रिकॉर्डर, डैश कैम, और नैनी कैम.
ध्यान दें: इसमें वे प्रॉडक्ट शामिल नहीं हैं जिन्हें माता-पिता के लिए, अपने नाबालिग बच्चों को ट्रैक करने या उनकी निगरानी करने के लिए बनाया गया है.

ध्यान दें: अगर आपका प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिया गया है या आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों या Merchant Center खाते पर असर पड़ा है, तो कृपया अपने तकनीकी खाता मैनेजर से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1638724247148523444
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false