सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी

आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज का डेटा, Google को सबमिट किए गए प्रॉडक्ट डेटा से मेल खाना चाहिए. खरीदारों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए, आपको अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट और कीमत की तुलना करने की सुविधाएं देनी चाहिए.

इस लेख में, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों की परिभाषा, ज़रूरी शर्तों, और इस्तेमाल के सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

ध्यान रखें

खरीदारों को अच्छी क्वालिटी का अनुभव मिलना चाहिए, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रॉडक्ट खोजें. ऐसा इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों और हमारे सीएसएस पार्टनर की सफलता इसी पर निर्भर करती है.

खरीदारों को यह भरोसा होता है कि किसी सीएसएस के दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, उन्हें प्रॉडक्ट का वह पेज दिखेगा जहां कई अलग-अलग कारोबारियों या कंपनियों के ऑफ़र मौजूद हैं. Google पर दिखने वाली कीमत वही होनी चाहिए जो किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबारी ने तय की हो.


सीएसएस का प्रॉडक्ट पेज कैसे सबमिट करें

आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों के यूआरएल, इन एट्रिब्यूट के ज़रिए सबमिट किए जा सकते हैं:

  • सीपीपी लिंक [cpp_link] एट्रिब्यूट, खरीदारों को सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर भेजता है.
  • सीपीपी मोबाइल लिंक [cpp_mobile_link] एट्रिब्यूट, खरीदारों को सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज के ऐसे वर्शन पर भेजता है जो मोबाइल के लिए सही है. यह वर्शन, खरीदारों को फ़ोन या टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइसों पर दिखेगा.

ज़रूरी शर्तें

Google पर सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज दिखाने के लिए, पक्का करें कि आपने इन ज़रूरी शर्तों को पूरा किया हो.

अपने प्रॉडक्ट और ऑफ़र साफ़ तौर पर दिखाना

  • ऐसा प्रॉडक्ट पेज सबमिट करें जो:
    • आपके CSS Center से जुड़े डोमेन पर मौजूद हो. आपके खरीदार दूसरे डोमेन पर शायद अपने-आप (ऑटोमैटिक तरीके से) रीडायरेक्ट न हों.
    • एक प्रॉडक्ट को हाइलाइट करे और उसकी जानकारी को भी हाइलाइट करे.
    • ऐसे प्रॉडक्ट की कीमत और उसकी बिक्री की शर्तों की जानकारी दे जिसे कम से कम दो अलग-अलग व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों ने बिक्री के लिए उपलब्ध कराया हो. यह ऐसा प्रॉडक्ट होना चाहिए जो इन व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के पास तुरंत ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध हो.
  • पक्का करें कि:
    • आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज और व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के प्रॉडक्ट पेजों पर वही प्रॉडक्ट मौजूद हो जो आपने प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट किया था. किसी प्रॉडक्ट की इमेज, टाइटल, और ब्यौरे को प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद कॉन्टेंट से थोड़ा अलग रखा जा सकता है.
    • आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर दी गई कीमत और बिक्री की शर्तें, व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के प्रॉडक्ट पेज पर दी गई कीमत और बिक्री की शर्तों से मेल खाती हों.
      • ध्यान दें: अगर किसी देश के लिए, प्रॉडक्ट की कीमत में टैक्स को शामिल करना ज़रूरी है, तो सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर दिखाई जाने वाली सभी कीमतों में टैक्स को शामिल करें. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा में भी वही कीमत सबमिट करें.
    • किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबारी से, सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर दिखाई गई कीमत में खरीदार उस प्रॉडक्ट को खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि खरीदार, प्रॉडक्ट को कार्ट में जोड़ सकते हैं और उसे डिलीवर करवा सकते हैं.
  • सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर दिए गए लिंक से, खरीदार सीधे तौर पर व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों के उन पेजों पर रीडायरेक्ट होने चाहिए जहां से वे प्रॉडक्ट खरीद सकें.
    इस इमेज में दिखाया गया है कि कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस के प्रॉडक्ट पेज की ज़रूरी शर्तों में, खोज वाले पेजों की अनुमति नहीं है.
  • पक्का करें कि जिन प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है उनके पेज पर, ऊर्जा दक्षता श्रेणी की जानकारी दिखाई गई हो.
  • ऐसे लेआउट इस्तेमाल न करें जिनसे पेज के मुख्य एलिमेंट छिप जाएं. उदाहरण के लिए, अगर खरीदारों के लिए कोई जानकारी अहम है, तो वह किसी पॉप-अप या बैनर से छिपी हुई नहीं होनी चाहिए.
    • ध्यान दें: स्थानीय कानूनों में, कुछ प्रॉडक्ट के लिए यह ज़रूरी हो सकता है कि खरीदार, आपके प्रॉडक्ट पेज पर जाने से पहले किसी अलग पेज पर जाएं. उदाहरण के लिए, कोई खरीदार आपकी साइट तक पहुंच सके, उससे पहले आपको उसकी उम्र की पुष्टि करने की ज़रूरत पड़ सकती है. जब खरीदार इस पेज पर आ जाएं, तो पक्का करें कि आपका प्रॉडक्ट पेज यहां बताए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करता हो.

सलाह

अगर लैंडिंग पेजों पर, न्यूज़लेटर के लिए साइनअप करने या अपनी पसंद की भाषा चुनने जैसी कार्रवाइयों वाला पॉप-अप दिखाया जाता है, तो पक्का करें कि पॉप-अप के बॉक्स को बंद करने का विकल्प मौजूद हो. यह भी ध्यान रखें कि प्रॉडक्ट की जानकारी, इन बॉक्स की वजह से छिप न रही हो.

इस इमेज में यह दिखाया गया है कि कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस के लैंडिंग पेज पर, पॉप-अप कैसा दिखना चाहिए.

अपने हेडलाइन ऑफ़र को हाइलाइट करना

हेडलाइन ऑफ़र वह होता है जिसे प्रॉडक्ट पेज पर दिखाए जाने वाले तीन मुख्य ऑफ़र में हाइलाइट किया जाता है या दिखाया जाता है. इसमें अलग-अलग कारोबारियों या कंपनियों की तय की हुई कीमतें और बिक्री की शर्तें दिखाई जाती हैं.

  • ऐसा प्रॉडक्ट पेज सबमिट करें जो हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत को हाइलाइट करता हो. आपको अपने प्रॉडक्ट पेज पर, उस व्यापारी/कंपनी/कारोबारी को हाइलाइट करना चाहिए या सबसे पहले दिखाना चाहिए जिसके प्रॉडक्ट की कीमत, हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत से मेल खाती हो. हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत [headline_offer_price] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें
  • पक्का करें कि खरीदार, हाइलाइट किए गए व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकें. इसका मतलब है कि खरीदार, प्रॉडक्ट को कार्ट में जोड़ पाएं और प्रॉडक्ट को डिलीवर करवा पाएं. अगर हेडलाइन ऑफ़र में दिया गया कोई प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है, तो हेडलाइन ऑफ़र बदलें.
  • पक्का करें कि आपके हेडलाइन ऑफ़र और प्रॉडक्ट डेटा में, प्रॉडक्ट की स्थिति की जानकारी एक जैसी हो. हेडलाइन ऑफ़र पेज पर प्रॉडक्ट की स्थिति [headline_offer_condition] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें

सभी जगहों पर एक जैसा कॉन्टेंट दिखाना

उदाहरण

मान लें कि आपकी सीएसएस, जर्मनी में है. आपने अपने प्रॉडक्ट डेटा में बताया है कि आपके प्रॉडक्ट जर्मनी में दिखाए जाते हैं. साथ ही, आपने यूरो में कीमतें सबमिट की हैं और जर्मन भाषा का इस्तेमाल किया है.

आपको किसी सोफ़े के लिए, सीएसएस का प्रॉडक्ट पेज सबमिट करना है. अगर आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर पोलैंड का कोई व्यक्ति आता है, तो उस पेज पर वही सोफ़ा दिखना चाहिए जिसके बारे में प्रॉडक्ट डेटा में बताया गया है. प्रॉडक्ट और व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के ऑफ़र के सभी मुख्य एलिमेंट की जानकारी भी एक समान होनी चाहिए.

यह ज़रूरी है कि सीएसएस के इस प्रॉडक्ट पेज पर:

  • सोफ़े की तस्वीर दिखे
  • जर्मनी में बिक्री करने वाले व्यापारियों/कंपनियों/कारोबारियों की सूची शामिल हो
  • प्रॉडक्ट की एक जैसी कीमतें दिखाई गई हों
  • जर्मन भाषा का इस्तेमाल किया गया हो
  • मुद्रा के तौर पर यूरो का इस्तेमाल किया गया हो
  • अपनी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर मौजूद कॉन्टेंट को सभी जगहों के लिए एक जैसा रखें. कॉन्टेंट में अपनी पसंद के मुताबिक थोड़े-बहुत बदलाव किए जा सकते हैं. जैसे, ऑफ़र का क्रम बदलना. ऐसा तब करें, जब खरीदार के आईपी पते या दूसरी वजहों से, आपकी वेबसाइट का कॉन्टेंट अक्सर बदलता रहता हो. 
  • प्रॉडक्ट को उसी भाषा में दिखाएं जो आपके प्रॉडक्ट डेटा में इस्तेमाल हुई है. जिन देशों में कई आधिकारिक भाषाएं इस्तेमाल होती हैं उनके लिए भी, अपनी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट को उसी भाषा में दिखाएं जिसमें आपने प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने पोलैंड में प्रॉडक्ट दिखाए हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता कि आप प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी भाषा में सबमिट करें और सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज को पोलिश भाषा में दिखाएं.
  • सभी कीमतों को उसी मुद्रा में दिखाएं जो प्रॉडक्ट डेटा में इस्तेमाल हुई है.
  • एक देश के सभी इलाकों में एक जैसी कीमतें दिखाएं.
  • सभी कीमतों और अन्य जानकारी को सबमिट करने और दिखाने के लिए, स्थानीय नियमों का पालन करें.

पक्का करना कि आपके पेज ठीक तरह से काम कर रहे हैं

  • पक्का करें कि आपकी सीएसएस का प्रॉडक्ट पेज लाइव हो. यह भी देख लें कि उस पर किसी तरह का काम न चल रहा हो या कोई गड़बड़ी न दिख रही हो. उदाहरण के लिए, 404 वाली गड़बड़ी.
  • फ़ाइल या ईमेल के बजाय, लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करें. किसी भी तरह की इमेज, ऑडियो फ़ाइल, वीडियो, दस्तावेज़ या PDF लिंक न करें.
  • मोबाइल डिवाइसों और टैबलेट के लिए, मोबाइल लैंडिंग पेज का इस्तेमाल करें. ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट शामिल न करें जो सभी मोबाइल डिवाइसों पर ठीक तरह से काम न करते हों. जैसे, Flash, Silverlight या ActiveX.
  • खरीदारों को 'वापस जाएं' बटन की सुविधा दें. पक्का करें कि खरीदार आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर आने के बाद, पिछले पेज पर वापस जाने के लिए, ब्राउज़र पर 'वापस जाएं' बटन क्लिक कर सकें.
  • सिर्फ़ अपने CSS Center के डोमेन से लिंक करें. अपने CSS Center में दिए गए डोमेन के अलावा, खरीदारों को किसी दूसरी वेबसाइट पर अपने-आप (ऑटोमैटिक तरीके से) रीडायरेक्ट न होने दें.

सबसे सही तरीके

  • अपनी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज के यूआरएल में, प्रॉडक्ट का सही वैरिएंट पहले से ही चुन लें. अगर किसी प्रॉडक्ट के रंग, साइज़, पैटर्न, सामग्री या किसी दूसरी चीज़ के मुताबिक वैरिएंट मौजूद हैं, तो पक्का करें कि वे वैरिएंट, आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर दिए गए प्रॉडक्ट डेटा से मेल खाते हों.
    इस इमेज में यह दिखाया गया है कि व्यापारियों या कंपनियों को कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस में, अपने लैंडिंग पेज के यूआरएल में प्रॉडक्ट का सही वैरिएंट पहले से चुनना होगा.
  • अगर आपको मोबाइल डिवाइसों के लिए अलग लैंडिंग पेज इस्तेमाल करना है, तो सीपीपी लिंक [cpp_link] एट्रिब्यूट के साथ, सीपीपी मोबाइल लिंक [cpp_mobile_link] एट्रिब्यूट सबमिट करें.
  • रीडायरेक्ट का कम से कम इस्तेमाल करें. रीडायरेक्ट, किसी व्यक्ति के आपकी लिस्टिंग पर क्लिक करने और आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज लोड होने के बीच के समय को बढ़ा देते हैं. रीडायरेक्ट करने के लिए HTTP 302 के अलावा, JavaScript और मेटा टैग जैसे दूसरे तरीके इस्तेमाल करने की सलाह बिलकुल नहीं दी जाती.

अन्य दिशा-निर्देश

यहां दिए गए प्रॉडक्ट टाइप के लिए, हर सेक्शन की समीक्षा करें. साथ ही, दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम करें. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि आपके प्रॉडक्ट पेज, खरीदारों को बेहतरीन अनुभव दे पाएं. किसी भी समस्या के लिए या प्रॉडक्ट अस्वीकार होने पर, आपको CSS Center में इसकी चेतावनियां दिखेंगी.

थोक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट दिखाने पर

अपने प्रॉडक्ट पेज पर, बेचे गए सामान की कम से कम संख्या की कुल कीमत या हर इकाई की कीमत और कम से कम संख्या की लिस्ट दिखाएं. कम से कम संख्या को इकाई की कीमत से गुणा करने पर जो नतीजा मिलेगा वह आपके प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट की गई कीमत से मेल खाना चाहिए.

मोबाइल फ़ोन या टैबलेट दिखाने पर

यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करके, फ़ोन के वैरिएंट पहले से चुनें. जब एक ही प्रॉडक्ट पेज पर फ़ोन के एक से ज़्यादा वैरिएंट चुने जा सकते हैं, तो खरीदारों को सही वैरिएंट दिखाने के लिए, आपको यूआरएल सेट अप करने का विकल्प मिलता है. उदाहरण के लिए, वैरिएंट में रंग के विकल्प, डिवाइस का स्टोरेज, और अलग-अलग कीमत के मॉडल शामिल हो सकते हैं. ध्यान दें कि यूआरएल पैरामीटर ज़रूरी नहीं होते, लेकिन वे खरीदारों को सही पेज पर ले जाने में काफ़ी मदद करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9276168305338963191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false