Comparison Shopping Service Center में मौजूद चार्ट पढ़ने का तरीका

Comparison Shopping Service (CSS) Center में आपको अलग-अलग तरह के चार्ट मिलेंगे. 

सामान्य चार्ट में ये चीज़ें शामिल हैं:

  • वॉटरफ़ॉल स्कोरकार्ड: इसमें कई कैटगरी में बांटा गया डेटा शामिल होता है. इसमें समय के साथ कैटगरी में हुए बदलाव भी शामिल हैं
  • इतिहास का चार्ट: समय के साथ डेटा में हुए बदलाव
  • टेबल: फ़िल्टर करने के विकल्पों के साथ, कॉलम में दिखाया गया ज़्यादा जानकारी वाला डेटा

एक इमेज, जिसमें Comparison Shopping Service Center में मौजूद चार्ट दिख रहे हैं. वॉटरफ़ॉल स्कोरकार्ड, इतिहास चार्ट, और जानकारी टेबल को हाइलाइट कर रहा ग्राफ़िक. इसमें पेज के लिए फ़िल्टर भी है.


वॉटरफ़ॉल स्कोरकार्ड में कैटगरी के मुताबिक बांटा गया खास तरह का कुल डेटा मौजूद होता है. उदाहरण के लिए, खाते की गड़बड़ी की जानकारी देने वाले पेज पर सबसे ऊपर मौजूद स्कोरकार्ड से, खातों की कुल संख्या की जानकारी मिलती है. इसमें वे खाते मौजूद होते हैं जिन्हें सीएसएस के ज़रिए स्थिति के मुताबिक बांटा गया है. बाईं ओर मौजूद संख्या से कुल डेटा की जानकारी मिलती है, जबकि दाईं ओर मौजूद डेटा पॉइंट से पता चलता है कि कैटगरी के मुताबिक कुल डेटा को किस तरह बांटा जा सकता है. खाते की गड़बड़ी की जानकारी देने वाले पेज के उदाहरण में, अलग-अलग खातों की स्थितियां वे कैटगरी हैं जिनमें कुल डेटा को बांटा जाता है: ऑप्ट-आउट, निलंबित, चेतावनी, और निलंबन से जुड़ी कोई समस्या नहीं. 

हर डेटा पॉइंट के नीचे मौजूद छोटी संख्या से यह जानकारी मिलती है कि समय के साथ कुल डेटा और कैटगरी में कितना बदलाव हुआ है. (आप स्कोरकार्ड के ऊपर मौजूद फ़िल्टर बार या स्कोरकार्ड के नीचे मौजूद इतिहास के चार्ट में समयसीमा देख सकते हैं.)

इतिहास के चार्ट में दी गई टाइमलाइन से यह जानकारी मिलती है कि स्कोरकार्ड में मौजूद डेटा (कुल डेटा और कैटगरी दोनों) में, समय के साथ कैसा बदलाव हुआ है. इतिहास के चार्ट में मौजूद रंग, अलग-अलग कैटगरी के रंगों से जुड़े होते हैं. जैसे, खाते की गड़बड़ी की जानकारी देने वाले पेज पर मौजूद अलग-अलग खातों की स्थितियां. स्कोरकार्ड में दिखाए गए डेटा से, इतिहास के चार्ट में सबसे हाल के डेटा पॉइंट की जानकारी मिलती है.

टेबल से, स्कोरकार्ड में दिखाए गए डेटा की ज़्यादा जानकारी मिलती है. स्कोरकार्ड से, इतिहास के चार्ट में मौजूद सबसे हाल के डेटा पॉइंट की जानकारी मिलती है. अलग-अलग तरह के व्यू के लिए, इस डेटा को फ़िल्टर किया जा सकता है.

ध्यान दें कि पेज पर सबसे ऊपर मौजूद फ़िल्टर, पूरे पेज पर लागू होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11678854330937573807
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false