CSS Center में लोगो अपलोड करना

कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस) सेंटर की मदद से, सीएसएस के डोमेन का लोगो अपलोड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, Google पर अपने प्रॉडक्ट दिखाते समय किया जा सकता है. लोगो अपलोड करने का विकल्प चुनने पर, यह लोगो आपकी सीएसएस के नाम के आगे शॉपिंग विज्ञापनों के कुछ फ़ॉर्मैट में दिखेगा.

इस लेख में, CSS Center में लोगो अपलोड करने के तरीके और उससे जुड़ी शर्तों के बारे में बताया गया है.

यह कैसे काम करता है

अपलोड किए गए लोगो का इस्तेमाल, Google पर आपके प्रॉडक्ट दिखाने के लिए किया जाएगा. लोग उसे अलग-अलग साइज़ और रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन पर देख सकेंगे.

सिर्फ़ स्क्वेयर लोगो अपलोड किया जा सकता है. स्क्वेयर लोगो के लिए, हम ऐसी ब्रैंडिंग इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं जिसे छोटे आकार में देखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैसे, फ़ेविकॉन लोगो या आपके सोशल मीडिया खातों में इस्तेमाल होने वाले लोगो. स्क्वेयर इमेज में ब्रैंड का नाम शामिल करने की ज़रूरत नहीं है.

लोगो को CSS Center पर अपलोड करें, ताकि उसे आपके डिसप्ले विज्ञापन में दिखाया जा सके.

नया लोगो अपलोड करना या मौजूदा लोगो में बदलाव करना

  1. अपने CSS Center खाते में साइन इन करें. साथ ही, उस सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन पर जाएं जिसके लिए आपको लोगो अपलोड करना है.
  2. टूल और सेटिंग मेन्यू टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” सेक्शन में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पेज की दाईं ओर, लोगो के डाइमेंशन और फ़ाइल के ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ के लिए ज़रूरी शर्तें देखें. अगर आपकी इमेज इन ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं है, तो वह अपलोड नहीं होगी और आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.
  4. अपनी इमेज फ़ाइल को किसी दूसरी विंडो से खींचकर लाएं और लोगो के आकार पर छोड़ें. इसके अलावा, कंप्यूटर से फ़ाइल ब्राउज़ करने के लिए, बॉक्स पर कर्सर घुमाकर अपलोड करें पर क्लिक करें.

लोगो की समीक्षा करना या हटाना

  1. अपने CSS Center खाते में साइन इन करें. साथ ही, उस सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) डाेमेन पर जाएं जिसके लिए आपको लोगो की समीक्षा करनी है या जिसे हटाना है.
  2. टूल और सेटिंग मेन्यू टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” सेक्शन में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. लोगो पर कर्सर घुमाएं.
    • लोगो की समीक्षा करने के लिए, समीक्षा करें पर क्लिक करें.
    • लोगो हटाने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.

जब कोई नया लोगो अपलोड होता है या बदला जाता है, तो CSS Center में लोगो की क्वालिटी की मैन्युअल समीक्षा की जाती है. इसमें यह भी देखा जाता है कि किसी नीति का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. लोगो को मंज़ूरी मिलने के बाद, आपकी ब्रैंडिंग के मौजूदा लोगो की जगह नई इमेज लगा दी जाएगी.

तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

लोगो की शर्तें

आपके डिसप्ले में दिखने वाले लोगो को यहां दी गई शर्तों को पूरा करना होगा. अपलोड की गई हर इमेज की समीक्षा की जाती है. CSS Center की टीम की मंज़ूरी लिए बिना, किसी भी इमेज को दूसरे प्लैटफ़ॉर्म में नहीं दिखाया जा सकता.

  • इमेज टाइप: स्क्वेयर लोगो ऐसे होने चाहिए जिन्हें मोबाइल जैसे छोटे साइज़ के डिवाइसों पर भी देखा जा सके. हम सोशल मीडिया के लिए डिज़ाइन की गई इमेज या फ़ेविकोन लोगो का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
    • ध्यान दें: स्क्वेयर लोगो में स्टोर का नाम डालने की ज़रूरत नहीं है.
  • आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात): स्क्वेयर लोगो का आसपेक्ट रेशियो 1:1 होना चाहिए.
  • SVG (हमारा सुझाव), PNG या WebP फ़ाइल टाइप: इमेज SVG, PNG या WebP फ़ाइल फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप SVG फ़ाइल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसे कई तरह के साइज़ में सेट किया जा सकता है और ऐसा करने में इसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होती. अगर इमेज PNG या WebP फ़ॉर्मैट में सबमिट की जा रही है, तो इसका साइज़ 24x24 पिक्सल और 84x84 पिक्सल के बीच होना चाहिए.
  • फ़ाइल साइज़: इमेज फ़ाइलें 5 एमबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए.

स्क्वेयर लोगो के उदाहरण

क्वालिटी उदाहरण संदर्भ

X का लाल निशान

खराब

CSS Logo इमेज में ग्राफ़िक के मुख्य हिस्से के आस-पास बहुत खाली जगह है. इसे बहुत ज़्यादा "पैडिंग (जगह)" भी कहा जाता है.

सुझावों की सुविधा | हरे सर्कल में, सही का निशान

अच्छी

CSS Center Logo

यह इमेज अच्छी है, क्योंकि इसमें आइकॉन का इस्तेमाल, इमेज में मौजूद ज़्यादातर जगह के लिए हो रहा है.

X का लाल निशान

खराब

CSS Logo

इमेज धुंधली है और अलग-अलग स्क्रीन में देखने पर इसे पढ़ा नहीं जा सकता.

X का लाल निशान

खराब

CSS Logo

इमेज में ऐसी जानकारी है जो ब्रैंडिंग (वेबसाइट और कंपनी का नाम) से जुड़ी नहीं है. छोटी स्क्रीन में फ़िट करने के लिए लोगो का साइज़ बदलने पर, आइकॉन के ऊपर और नीचे छोटे अक्षरों में लिखे गए टेक्स्ट को नहीं पढ़ा जा सकेगा.

लोगो की क्वालिटी की समस्याएं

CSS Center में अपलोड किए लोगो की क्वालिटी जांची जाती है और यह देखा जाता है कि उसमें किसी नीति का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. अगर आपका लोगो अस्वीकार कर दिया गया है या ठीक से प्रोसेस नहीं हुआ है, तो आपको हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए इमेज में कुछ बदलाव करने होंगे. क्वालिटी में आने वाली इन आम समस्याओं की वजह से, लोगो अस्वीकार किए जाते हैं:

  • लोगो में वॉटरमार्क वाली इमेज शामिल हो.
  • लोगो किसी दूसरे खुदरा दुकानदार का हो या आपकी मौजूदा ब्रैंडिंग से मेल न खाता हो.
  • लोगो में ऐसा टेक्स्ट होना चाहिए जिसे छोटी स्क्रीन के लिए इमेज का साइज़ बदलने पर न पढ़ा जा सके.
  • लोगो में बहुत ज़्यादा खाली जगह होनी चाहिए, जिसे नेगेटिव स्पेस भी कहा जाता है. डाइमेंशन में फ़िट करने के लिए किसी इमेज में खाली जगह नहीं जोड़नी चाहिए.
  • लोगो में खाली जगह या बैकग्राउंड को पारदर्शी रखना चाहिए. इसमें ऐसी इमेज शामिल नहीं हैं जिनमें रंगीन बैकग्राउंड लोगो का हिस्सा है.
    • ध्यान दें: आपके लोगो की वैरिएबल ट्रांसपेरेंसी के बारे में कोई भी जानकारी (“ऐल्फ़ा चैनल”) Google पर नहीं दिखाई जाएगी.
  • अपलोड किए गए सभी लोगो, शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. नीतियों का उल्लंघन करने वाले किसी भी लोगो को हटा दिया जाएगा.

अगर आपका लोगो अस्वीकार कर दिया गया है, तो गड़बड़ी का मैसेज देखने के लिए, “अस्वीकार किया गया” बैज पर कर्सर घुमाएं. इसमें बताई गई समस्याओं को ठीक करें और फिर से कोशिश करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12074997158301881570
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false